Thursday, April 2, 2020

रोटी बैंक संस्था खाद्य सामग्री देकर बांट रही गरीबों का दर्द, गली- चौराहा साहित गौशाला मे खिला रहे पशुओं को चारा


 सभी दानदाताओं का हृदय से आभार - राजीव गुप्ता
 चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद : लॉकडाउन से बने विकट हालातों में रोज कमाकर खाने वाले गरीब और जरूरतमंद सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। उनका दर्द बांटने के लिए मोर्चा संभाला है रोटी बैंक संस्था ने जो गरीबों के  घर-घर जाकर खाद्य सामग्री, व  पूड़ी सब्जी के पैकेट दूध नमकीन बिस्किट पहुंचा रहे हैं। वहीं गलियों में घूमने वाले मवेशियों तथा गौशाला में गायों को  हरे चारे के रूप में पालक धनिया सहित अन्य सब्जियां डालकर उनकी भूख मिटा रही हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शुरू किए गए लॉकडाउन का अभी एक हफ्ता ही बीता है। इस दौरान रोज कमाकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले जरूरतमंदों के सामने भरण-पोषण करने की समस्या विकराल हो गई है। इस संकट की घड़ी में सेवा करने की सोच लेकर  रोटी बैंक   संस्था  के अध्यक्ष अजय आहूजा संयोजक राजीव गुप्ता  प्रभारी हरचरन सिंह चन्नी मोहनलाल अग्रवाल  वरिष्ठ समाजसेवी संजीव आहूजा अश्वनी कुमार  सहित अन्य सदस्य अपने घरों से निकलकर गरीबों की मदद करने में जुट गए हैं।

वे गरीबों के घर जाकर उन्हें राशन, रोटी सहित अन्य सामग्री का वितरण करके गरीबों की आंखों में आए पीड़ा के आंसू पोंछ रहे हैं।  नगर मे घरों में रहने वाले जरूरतमंदों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के बारे में जानकारी देकर उन्हें राशन किट भेंट कर रहे है।  राशन किट पाकर परिवार के सदस्यों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए।  रोटी बैंक के मीडिया प्रभारी हरचरन सिंह चन्नी ने बताया  आज हमारी संस्था ने गरीब परिवारों में खाद्य सामग्री  के साथ-साथ पूड़ी सब्जी के पैकेट  दूध बेच के नमकीन काशीराम कॉलोनी  बोझिया रहचटी  बंसी नगर आऊंगा ओम नगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी   खाद्य सामग्री पहुंचाई तथा नगर में ड्यूटी कर रहे  पुलिस प्रशासन को भी  हमारी संस्था द्वारा  भोजन के रूप में  पूरी सब्जी के पैकेट  तथा चाय बिस्कुट की  व्यवस्था होती  है अब हमारी संस्था गली चौराहों तथा गौशालाओं में पशुओं को   हरे चारे के रूप में हरी सब्जियां खिलाई  जाती ! रोटी बैंक के संयोजक राजीव गुप्ता का कहना है   कि हमारी संस्था को नगर के दानदाता  भी खूब सहयोग कर रहे हैं! मैं संस्था की तरफ से सभी दानदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं!

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...