चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद : नगर स्थित रॉयल कितना ग्रुप के कार्यालय पर हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर रॉयल कृष्णा के अध्यक्ष एवं उनके सदस्यों के द्वारा नगर के पत्रकार बंधुओं का माला व शाल उड़ा कर स्वागत सम्मान किया गया ! बताते चलें आपदा की इस घड़ी में लोग घरों में हैं वही रोयल कृष्णा ग्रुप के सदस्य अपनी जान जोखिम में डालकर तन मन धन से गरीब असहाय परिवारों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री वितरण का कार्य कर रहे हैं यह संस्था निशुल्क झोपड़पट्टी रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने में विशेष योगदान दे रही है ! रोयल कृष्णा ग्रुप के अध्यक्ष आकाश यादव का कहना है जीवन के कठिन संघर्षों में भी उसका मन कर्तव्य-पथ से विचलित नहीं होता। जीवन में तमाम दुश्वारियों के होते लोगों को दूसरे की मदद करते हैं। ऐसे लोगों को समाज में एक अलग ही नजरिए से देखा जाता है। रोटी बैंक ने एक मिसाल कायम की है। संस्था के सदस्यों का कहना है जब ईश्वर हमें मनुष्य का जन्म दिया तब ही उसने हमें इस लायक बना दिया और इस जीवन को लोगों की मदद में लगाना चाहिए। मदद न करने के लिए बहाने तो लाखों मिल जाते हैं पर एक बार किसी की मदद कर जो सुकून मिलता है। वह तमाम ऐशोआराम आपको नहीं दे सकते। रॉयल कृष्णा ग्रुप के इस विचार का समर्थन जनपद ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश करता है और लाक डाउन के समय से हर रोज गरीबों व असहाय परिवारों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री पूरी सब्जी के पैकेट दूध मट्ठा बिस्किट पहुंचाने का कार्य संस्था कर रही है ! इस अवसर पर स्वदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र से चंद्रप्रकाश राठौर, हिंदुस्तान एक्सप्रेस के गगन तोमर ,दैनिक जागरण के मोहम्मद आरिफ, न्यूज़ इन इंडिया गगन बिहारी , सच कहूं से विकास पालीवाल ,स्वराज टाइम से बनवारीलाल कुशवाह, दैनिक भास्कर से बिलाल अहमद ,बबलू उर्फ़ शेरे नबी, सुराग ब्यूरो हिंदी मासिक पत्रिका ब्यूरो चीफ शैलेंद्र कुमार, पवन यादव सहित आदि पत्रकार मौजूद रहे!
No comments:
Post a Comment