Friday, May 15, 2020

सामाजिक संस्था ने खाद्य सामग्री के साथ साथ की जूते चप्पल सहित कपड़ों की व्यवस्था


 चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद । कोरोना संकट और लॉकडाउन से उन लोगों की मुसीबत बढ़ गईए जिनकी रोजी.रोटी छीन गई है। पेट पालने के लिए पहले घर और गांव छोड़कर परदेश में मजदूरी के लिए गए थे। लेकिन अब वापस लौट रहे हैं । वाहन नहीं मिले तो पैदल ही लौट रहे हैं । कई किलोमीटर पैदल चलते.चलते इनके जूते.चप्पल टूट गए । यहां तक कि देखा जाए  तो उनकी कपड़े भी  काफी फ़टे हालत में है नंगे पैर तथा फटे पुराने वस्त्र पहने और हाथ में बच्चों की उंगली पकड़े पैदल चल रहे इन लोगों को देखकर दिल पसीज जाता है । राजमार्ग और छोटी सड़कों पर कई लोग ऐसे भी चल रहे हैं जिनकी चप्पल और जूतों में छेद हो गए  वस्त्र भी काफी फटे पुराने हैं।

 ऐसे लोगों की मदद के लिए  सामाजिक संस्था रोटी बैंक ने इनके लिए जूते चप्पल सहित कपड़ों की व्यवस्था की है । इन जूते चप्पलों के साथ साथ  फटे पुराने वस्त्रों  को पहने मजदूरों को  नए वस्त्र की व्यवस्था कर मैनपुरी चौराहा  ओवर ब्रिज के नीचे  तेज धूप में नंगे पांव  तथा फटे पुराने कपड़े पहने गुजरने वालों को चप्पल.जूते तथा कपड़े नए पहनाने के बाद  जलपान में पूरी सब्जी के पैकेट केले बिस्किट चावल की तहरी मट्ठा आदि खाद्य सामग्री  खिलाकर गंतव्य के लिए हर रवाना किया जाता है।
दिल्ली एवं अन्य जगहों लोग परिवार सहित पैदल ही लौट रहे हैं।  पैदल चलते.चलते इन लोगों के चप्पल.जूते टूट गए।

 कई लोगों के चप्पल.जूतों में छेद हो गए। खुद नंगे पांव चल रहे मजदूर छोटे बच्चों को कंधों पर बिठाकर घर जा रहे हैं तो बड़े बच्चे अपने माता.पिता की अंगुली पकड़कर पैदल चल रहे हैं। बच्चे भी नंगे पांव है। वहीं पैदल साईकिल एवं अन्य साधनों से अपने घर जा रहे हैं!   संस्था द्वारा लाक डाउन पहले दिन से ही   गरीब असहाय परिवारों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री वितरण की जा रही है खाद्य सामग्री में आटा चावल आलू 4 तरह के मसाले साबुन चाय नमक तथा पूरी सब्जी के पैकेट दूध मटका केले बिस्किट  आदि सम्मिलित है।  संस्था के सदस्य राजीव गुप्ता संजीव  संजीव आहूजा वरुण सिंघल सीए अंबुज अतुल गुप्ता मनोज गुप्ता दिनेश गुप्ता राजकुमार अग्रवाल मोहनलाल अग्रवाल हरचरण सिंह चन्नी नवीन अग्रवाल अंकुर वर्मा सहित अन्य सदस्य भी  तन मन धन से गरीब असहाय लोगों की मदद करने में लगे हैं!  वही नगर की वरिष्ठ भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष सीए अवधेश पाठक की देखरेख में गरीब असहाय परिवारों को घर घर जाकर खाद्य सामग्री आलू चावल आटा मसाले तथा पैदल चल रहे मजदूरों को एटा रोड स्थित ओवर ब्रिज के नीचे केले पूड़ी सब्जी के पैकेट  तथा चावल की तहरी वितरण की जा रही है!   कुलदीप गुप्ता अजय मित्तल रिंकू शर्मा  सहित अन्य सदस्य भी शामिल है!

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...