Tuesday, May 12, 2020

पुलिस बनी मसीहा: लॉकडाउन में कर रही ऐसा काम, हर कोई कर रहा सराहना


शिकोहाबाद :  कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को किये गये लॉक डाऊन के दौरान पुलिस जहां सुरक्षा व्यवस्था में दिन रात लगी है और  आवाम से लॉक डाऊन का पालन कराने में पूरी ताकत से कार्यरत है तो वहीं जिले के  एसपी ग्रामीण राजेश  कुमार के निर्देशन में एक और अनोखी पहल  देखने को मिल रही है, जिससे कोई भी परिवार लॉकडाउन के दौरान भूखा नहीं सोयेगा।
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार  का प्रयास है-कोई परिवार भूखा न सोए
उत्तर प्रदेश के  जनपद फिरोजाबाद की तहसील शिकोहाबाद में एसपी  ग्रामीण राजेश कुमार का प्रयास से शुरू हुई अभियान के तहत नगर के लगभग सभी पुलिस   प्रशासन इस पहल को अंजाम देने का पूरा प्रयास करते हुए झुग्गी झोपड़ी में पहुंच कर गरीब परिवारों का हाल चाल लेते हुए उनके भोजन का इन्तजाम कर रहे है। पुलिस की पहल को जनपद के प्रबुद्ध जनो द्वारा सराहा जा रहा है।
 शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा के साथ थाना प्रभारी अनिल कुमार तथा एसएसआई  प्रमोद कुमार ने  कईयों  गरीब परिवारों को  खाद्य सामग्री तथा पूरी सब्जी के पैकेट दूध मट्ठा बिस्किट केले  आदि सामग्री इनके माध्यम से पहुंचाया जा रहा है
इसके अलावा  शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा  तथा थाना प्रभारी अनिल कुमार एसएसआई प्रमोद कुमार ने गरीब  मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए वाहनों को  रुक रुक कर  उनको वाहनों में बैठाने का कार्य कर रहे हैं साथ कोरोना के चलते  अपने घरों के लिए पैदल मजदूरों को भी मुफ्त भोजन कराया जा रहा है ।गरीब मजदूर  पुलिस जनो द्वारा भोजन पाकर  बेहद खुश होने के साथ ही पुलिस की इस कार्य शैली की सराहना भी किये है।
सामाजिक संस्थाएं भी गरीबों के घरों तक पहुंचा रहे भोजन
 सामाजिक संस्थाएं भी गरीब असहाय परिवारों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री वितरण कर रहे हैं यही नहीं पैदल मजदूरों  की भी भोजन की उचित व्यवस्था की हुई है सामाजिक संस्थाओं में रोटी बैंक भी अपना एक अहम रोल निभा रही है यह संस्था लोग डाउन के समय से ही गरीब असहाय परिवारों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री तथा पूरी सब्जी के पैकेट दूध मट्ठा बिस्किट नमकीन वितरण कर रही है  वही रोटी बैंक के मीडिया प्रभारी हरचरण सिंह चन्नी का कहना है कोरोना को हराने के बीच पुलिस की भूमिका मानवीय और सराहनीय होती जा रही है लॉक डाउन का पालन कराने जब भी पुलिस किसी भी इलाके में निकलती है तो उनकी  नजर जब भी गरीब असहाय परिवारों पर पड़ती है तो वह स्वयं उनकी मदद करते हैं तथा हमारे माध्यम से भी  उनको खाद्य सामग्री  वितरण की जाती है पुलिस प्रशासन के सहयोग से हमारी संस्था गरीब असहाय परिवारों के घर घर खाद्य सामग्री आसानी से पहुंचा पाते हैं  लॉक डाउन के समय से पुलिस प्रशासन  मानो गरीब  असहाय परिवारों का  मसीहा बन गया हो! हमारी संस्था की पूरी कोशिश कि कोई भूखे पेट न सोये।
 नगर में कई सामाजिक संस्थाएं ठाकुर जी की रसोई रॉयल कृष्णा ग्रुप , मेजर रामवीर सिंह आईटीआई विद्यालय , नारायण महाविद्यालय समिति, कलपतरु  ट्रस्ट, रोटरी क्लब सहित  सभी राजनीतिक दलों के  राजनेता भी गरीब असहाय परिवारों की भूख मिटाते देखे गए हैं!  कोरोना संक्रमण के इस संकट की घड़ी में इन लोगों द्वारा  ग़रीब परिवारों को भोजन दिये जाने की पहल सराहनीय है।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...