Saturday, May 9, 2020

पूर्व सैनिकों ने गरीबों को खिलाया भोजन



शिकोहाबादः नगर में गरीबों की सेवा का संकल्प लेकर पूर्व सैनिकों ने अभियान चला रखा है। पूर्व सैनिक गरीबों को भोजन कराने के साथ ही सेनेटाइजर, मॉस्क, साबुन व अन्य उपयोगी वस्तुओं को गरीबों को दान कर रहे हैं। शुक्रवार को मेजर रामसिह सेवा समिति के तत्वाधान में पूर्व सैनिकों ने बालाजी मंदिर, सुभाष तिराहा, एटा रोड, मैनपुरी चैराहा, नौशहरा, पचपेडा सहित कई स्थानों पर गरीबों को मालपुआ के पैकट प्रदान किए। पूर्व सैनिको ने बाहर से आने वाले यात्रियों को भी भरपेट भोजन कराया। समिति के सदस्य इजीनियर रामब्रेश यादव ने कहा कि महामारी के दौरान गरीबों को सबसे ज्यादा भोजन की दिक्कत हो रही है। गरीबों के सामने खाने पीने का संकट हैं ऐसे में हमारे पूर्व सैनिकों ने गरीबों का पेट भरने का बीडा उठाया है। संस्था प्रतिदिन 200 से अधिक लोगों को भोजन उपलब्घ करा रही है। इसके साथ ही रोटी बैंक के पदाधिकारी राजीव गुप्ता, डा संजीव आहूूजा, हरचरन सिह चन्नी, राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में गरीब वस्तियों में भोजन का वितरण किया। सभी को खाद्य सामग्री को उपलब्ध कराया तथा कई लोगों को बना हुआ भोजन उपलब्ध कराया। इसके साथ ही तहसील प्रशासन भी लगातार गरीबों को खाना के साथ भोजन की किट उपलब्ध करा रही हैं।  पूर्व सैनिकों का लक्ष्य कि कोई भी व्यक्ति भूखा नही  रहे । इस दौरान डा प्रताप सिह, डा डी सी, सुनीता यादव, सूबेदार रामवीर सिह, सूबेदार मेजर आर पी यादव, सूबेदार ओमकार सिह, नायब सूबेदार ज्ञानीराम, सूबेदार दाताराम, नायब सूबेदार अनवर सिह, हवलदार ध्ुा्रवजीत सिह आदि लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...