अनलॉक -1: पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
शिकोहबाद(चन्द्र प्रकाश राठोर )। कोविड 19 के दौरान अनलॉक -1 के नियमों को पालन कराने और व्यापारियों की सुरक्षा जागरूकता का संदेश देने के लिए शुक्रवार एसपी ग्रामीण राजेश कुमार शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा उप जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह तथा थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर सहित सभी चौकी के इंचार्ज पुलिस के जवान सड़क पर उतरे। फ्लैग मार्च किया और लोगों से घरों में रहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील किया। फ्लैग मार्च थाने से प्रारंभ होकर दोनों बाजारों पक्का तालाब, कटरा बाजार, एटा तिराहा, मैनपुरी तिरहा, रुकनपुर, गढ़िया, पडाव मोहल्ला, बड़ा बाजार, स्टेट बैंक चौराहा, नारायण तिराहा, तहसील तिराहा होते हुए थाना पर आकर समाप्त हुआ बाइकों से भी पुलिस जवानों ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमणकिया। इस दौरान पुलिस लाउड स्पीकर से मास्क का प्रयोग घरों में रहिय अनावश्यक कार्य से बाहर ना निकले आदि तरह के संदेश भी लोगों को देती रही। एस पी ग्रामीण राजेश कुमार ने लोगों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक किया गया। लोगों को भरोसा दिलाया कि आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है। सोशल डिस्टेंसिंग सहित सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करें। बताते चलें नवागत थाना प्रभारी सुनील कुमार लगातार हर रोज दोनों बाजारों में कुछ पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हैं!
No comments:
Post a Comment