Thursday, June 11, 2020

प्रशासन की गाइडलाइन न मानने पर पुलिस ने कसा शिकंजा


चन्द्रप्रकाश  राठौर
शिकोहाबाद! लॉकडाउन को हल्के में लेने और प्रशासन की बाजार को खोलने की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर गुरुवार को पुलिस ने कार्यवाही की। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जो लोग बंदी के बाबजूद दुकान खोले बैठे थे, उनमें खलबली मच गई। पुलिस ने एसे 20 दुकानदारों को पकड़ कर थाने बैठाया। बाद में दो घंटे बाद निजी मुचलके पर रिहा किया।नवागत प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने छटवें दिन अपनी कार्यशैली से व्यापारियों में खलबली मचा दी। इस दौरान पुलिस ने ऐसे लगभग 20 दुकानदारों को पकड़ लिया और उन्हें थाने बैठाया। बड़ी मात्रा में दुकानदारों को पुलिस द्वारा पकड़ कर थाने ले जाने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। धड़ाम-धड़ाम दुकानों के शटर गिरने लगे। देखते ही बंदी वाली साइड का पूरा बाजार बंद हो गया। जैसे ही दुकानदारों को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई, व्यापारियों की सिफारिशें आना शुरू हो गईं। लेकिन दो घंटे बैठाने के बाद पुलिस ने सभी व्यापारियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। एसएचओ ने कहा कि कोई भी दुकानदार साप्ताहिक बंदी और बाजार खुलने के नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उल्लंघन करने वाले को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...