Monday, June 8, 2020

*खोले गए धार्मिक स्थल ,सोशल डिस्टेंस के साथ 75 दिन बाद भक्तों ने किए दर्शन*


शिकोहाबाद : लॉक डाउन के 75 दिन बाद सोमवार को नगर के सभी धार्मिक स्थल प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए खोले गये। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट और प्रबंध समिति ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा। बिना मास्क के लगाये किसी भक्त को मंदिर परिसर तक नहीं आने दिया। शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा ने नगर के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर पहुंच कर व्यवस्थाओं को देखा। विगत 75 दिनों से धार्मिक स्थल बंद होने के कारण लोग घरों पर ही पूजा अर्चना कर रहे थे। सोमवार से शासन और प्रशासन के निर्देश पर सभी धार्मिक स्थलों को खोला गया। सोमवार को सुबह मंदिर खुलने के बाद लोग बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए पहुंचे। यहां मंदिर ट्रस्टी और महंत ने उन्हीं लोगों को बालाजी महाराज के दर्शन करने दिये, जिन्होंने प्रसासन की गाइड लाइन का अनुसरण किया। जिसमें भक्त मास्क लगाये हुए थे। दो गज की दूरी बनाये रखी। इसके साथ ही मंदिर पर आने वाले भक्त के हाथ सैनिटाइजर से धुलवाये गये। बालाजी मंदिर पर सोमवार को ज्यादा भीड़ नहीं रही। लॉक डाउन खुलने के बाद नौ जून को पहला मंगलवार पड़ रहा है। इस दिन बालाजी मंदिर पर भीड़ के आने की संभावना है। भीड़ को ध्यान में रखते हुए सोमवार को  क्षेत्राधिकारी इन्दुप्रभा, नवागत प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तौमर ने मंदिर महंत मनीष भारद्वाज और ट्रस्टी राजेश गुप्ता के साथ व्यवस्थाओं को देखा और उचित निर्देश दिये। वहीं टुइयां वाले मंदिर पर मंदिर समिति ने साफ सफाई की और बाबा का श्रृंगार किया। मंदिर में भक्तों के खड़े होने के लिए गोले बनाए गये हैं। रमेश बंसल ने बताया कि मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराया जायेगा। इसके साथ ही नगर के काली देवी, रोडवेज बस स्टेंड स्थित मंदिर, चौमुखी मंदिर आदि अन्य मंदिरों को भी खोला गया।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...