Monday, June 8, 2020

सभासद पति आसिफ मोहम्मद की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंस के साथ जागरूकता बैठक का आयोजन


शिकोहाबाद: नगर के मोहल्ला गढैया स्थित सरकारी स्कूल में कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को जागरूक किया और कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताये।मीटिंग में सभासद पति मोहम्मद आसिफ, सभासद सलीम मास्टर के अलावा नोडल अधिकारी मुकीम उद्दीन, एएनएम पूजा, आशा परवीन बेगम, अंकित, सभासद रफीक अहमद के साथ सफाई नायक परवेज आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोरोना महामारी से बचाव के तरीके बताये। लोगों को बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगायें हो सके तो ज्यादा से ज्यादा बार साबुन से हाथ धोयें। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने जयपुर से आए एक परिवार के चार सदस्यों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी। टीम ने उनके घर पहुंच कर थर्मल स्केनिंग की और सभी को होम क्वारंटीन कराया। उन्होंने लोगों से कहा कि महामारी से बचना है तो घर पर ही रहें। दस साल से छोटे बच्चे और 65 साल से ऊपर के वृद्ध घर से बाहर न निकलें। टीम ने क्षेत्र के अन्य लोगों की भी जांच की।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...