Friday, July 3, 2020

अघोषित बिजली कटौती का सुधार नहीं हुआ तो देंगे धरना - राजीव गुप्ता



शिकोहाबाद । एक ओर जहां तेज धूप व गर्मी का दौर जारी है, तो वहीं दूसरी ओर शहर में अघोषित विद्युत कटौती के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है। दोपहर से ही बिजली की आंख मिचौली शुरु हो जाती है, जो दिन भर चलती रहती है। रात के समय में भी लाइट की कटौती से नागरिकों की नींद हराम हो रही है। गर्मी के इस मौसम में बिजली कटौती के चलते घरों व दुकानों में लगे विद्युत पर आधारित उपकरण शोपीस बने हुए हैं।
 बिजली के अभाव में कूलर, पंखे, फ्रिज महज शोपीस बने हुए हैं। पानी के लिए घंटों नल आने का इंतजार करना पड़ा। उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों की नींद उड़ा दी है। शहर से लेकर गांव तक के लोग गर्मी से बिलबिला रहे हैं। ऐसे में लोगों ने विभागीय अधिकारियों से मुस्तैदी के साथ काम करने का आग्रह किया है।लगातार लोगो की  समस्याओं को देखते हुए  राष्ट्रीय जन  उद्योग संगठन के महा मंत्री राजीव गुप्ता ने आज  अधिशासी अभियंता झब्बू राम  ज्ञापन सौंपा ,  साथ ही साथ महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा अघोषित बिजली कटौती में सुधार नहीं किया गया तो लॉक डाउन का पालन करते हुए शांतिपूर्वक ढंग से धरना प्रदर्शन करेंगे लोगों की समस्याओं को बिजली विभाग इस तरह दरकिनार नहीं कर सकता बिजली विभाग की इस तरह की मनमानी को नहीं चलने दिया जाएगा मौके पर संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सोनी गम्भीर, रोटी बैंक के मीडिया प्रभारी हर चरन सिंह चन्नी , शशांक पाठक, सोनू सरदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे!

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...