शिकोहाबाद कोविड-19 की रोकथाम के लिए दो दिनों के लिए हुए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शहर की सड़कों पर पुलिस मुस्तैद है। इसका असर है कि सड़कों से खासकर कामर्शियल वाहन गायब हैं व यातायात में बड़े स्तर पर कमी देखी जा रही है। वहीं, लॉकडाउन की वजह से शहर के सभी प्रतिष्ठान बंद हैं।
लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए एसएसपी सचिंद्र पटेल, एसपी ग्रामीण राजेश कुमार , शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंद्रप्रभा सिंह, थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर सहित मय पुलिस फोर्स ने व्यवस्था देखी आला अधिकारियों ने नगर के सभी चौराहों का निरीक्षण किया तथा इधर-उधर बिना मास्क अनावश्यक काम से घूमते लोगों से पूछताछ की सख्त निर्देश देते हुए कई लोगों के चालान भी काटे गये
55 घंटे के लॉकडाउन के मद्देनजर नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों को लॉकडाउन की तरह बैरिकेडिंग लगाकर जांच कर रही है। खासकर नगर में केवल उन वाहनों को ही प्रवेश मिल रहा है। जिनके पास प्रशासन की तरफ से पास जारी है या आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं। इसके लिए वहां पुलिस टीम हर वाहनों की जांच कर रही है।
वन्ही एसएसपी सचिंद्र पटेल मास्क लगाने, समय-समय पर हाथ धुलने सामाजिक दूरी तथा अनावश्यक घर से ना निकलने की अपील की
No comments:
Post a Comment