Saturday, November 28, 2020

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग


http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp

Source : "C P Singh Journalist" via Dailyhunt


डाउनलोड करें:

http://dhunt.in/DWND

*Circle*

**जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण  राजेश कुमार की तारीफ*


फिरोजाबाद। यह कोई साधारण खबर नहीं, बल्कि बदलाव की...

      पूरा पढ़ने के लिए लिंक पर जाएं*

https://circle.page/post/3943488?utm_source=an&person=134340


अपने शहर का अपना ऐप, अभी डाउनलोड करें-

https://circleapp.page.link/x4aD6

*जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण  राजेश कुमार की तारीफ*

फिरोजाबाद। यह कोई साधारण खबर नहीं, बल्कि बदलाव की राह पर अग्रसर आज की  फिरोजाबाद पुलिस की सबसे बड़ी सफलता है।  फिरोजाबाद में चल   रहे लूट हत्या  व नशे का हब बनते जा रहे   फिरोजाबाद में अपराधियों के साथ ही नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त एक्शन लेने वाले फिरोजाबाद के पुलिस कप्तान सचिंद्र पटेल व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की हनक से तमाम तस्कर इलाका छोड़ कर भागने लगे हैं। सारे अड्डो पर ताला  लग चुके हैं। पिछले कई वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।

जी हां, फिरोजाबाद के पुलिस  कप्तान सचिन्द्र पटेल व  एसपी ग्रामीण राजेश कुमार  ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। एक से बढ़कर एक बड़ी सफलता अर्जित करने वाली  फिरोजाबाद पुलिस  हर रोज  इनामी बदमाशों को  सख्त ऑपरेशन  चलाकर गिरफ्तार रही है !  हाल में ही शिकोहाबाद थाना पुलिस ने गुरुवार रात साढ़े दस बजे के करीब चेकिंग के दौरान एक एंडेवर फोर्ड कार में छिपा कर लाई गई हरियाणा की प्रतिबंधित शराब सहित दो सप्लायर दबोच लिये। पुलिस ने पकड़े गये युवकों और शिकोहाबाद के माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़े गये दोनों सप्लायरों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बरामद कार को सीज कर दिया है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एक लग्जरी कार में भरकर भारी मात्रा में हरियाणा से तस्करी कर अंग्रेजी शराब लाई जा रही थी। जब इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर को हुई तो सीओ बल्देव सिंह खनेड़ा की देखरेख में टीम ने चेकिंग के दौरान एटा रोड स्थित पवन कोल्डस्टोर से कार को बरामद कर लिया। पुलिस ने इस दौरान कार में सवार दो सप्लायरों को भी दबोच लिया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकड़े गये युवकों ने अपने नाम पंकज पुत्र दलबीर सिंह निवासी ग्राम छूचकवास थाना बेरी जिला झज्झर और सुमित पुत्र सुभाष चंद्र निवासी ग्राम खरखौदा सोनीपत हरियाणा बताया। युवकों ने बताया कि यह शराब अप्पू उर्फ शिवम यादव निवासी शिकोहाबाद ने मंगाई थी। पुलिस ने उनके कब्जे से 410 बोतल शराब ऑफीसर चोइस मार्का व एक फोर्ड एंडेवर कार व 112 क्यूआर कोड बरामद किये है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब बरामद करने वाली टीम को दस हजार रुपये का पुरुस्कार देने की घोषणा की है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि जिले में अवैध शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है। किसी भी सूरत में अवैध शराब नहीं बिकने दी जायेगी।  फिरोजाबाद पुलिस द्वारा हाल में कई बड़े मर्डर के खुलासे किए जा चुके हैं !  आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी  भेजा गया!  फिरोजाबाद पुलिस   दरियादिली भी किसी   से छुपी नहीं है लॉक डाउन पीरियड से लेकर  फिरोजाबाद पुलिस के  सराहनीय कार्यों की चर्चा आज भी हर कोई कर रहा है चाहे पुलिस कप्तान द्वारा गरीब बेसहारा दिव्यांग लोगों को खाद्य सामग्री वितरित करना हो या या फरियादियों की फरियाद गंभीरता से सुनना हो!   यातायात माह में भी  फिरोजाबाद पुलिस द्वारा  जनपद के कई क्षेत्रों में हेलमेट  निशुल्क वितरित किए गए!

 बताते चलें एसएससी सचिंद्र पटेल तथा एसपी ग्रामीण राजेश कुमार के नेतृत्व में बनी  एसओजी टीम से कुलदीप चौहान  शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी  बलदेव सिंह खनेडा शिकोहाबाद थाना अध्यक्ष सुनील कुमार तोमर सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम  बहुत ही  सक्रिय है!  बिना जान की परवाह करते हुए बदमाशों को पकड़ने में अहम रोल निभाती है!

छापा मारकरअबैध शराब बनाने  वालों व बिकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करके कई लाखों रुपए की  अवैध शराब पकड़ी यह कार्रवाई देख कर फिरोजाबाद जनपद के मादक पदार्थों  के किंग इलाका छोड़ कर भाग  खड़े हुए हैं। यह किंग पिछले कई सालों से इलाके में तमाम अड्डों को संचालित कर  रहे थे। लोगों का कहना है जब से  पुलिस कप्तान सचिंद्र पटेल व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार जिले में आए हैं तब से लूट हत्याकांड नशे के अड्डे अधिकांश बंद ही हो गए हैं

फिरोजाबाद क्षेत्र में एक बड़े  पैमाने पर अवैध शराब का  कारोबार चल रहा था। ,इस प्रकरण में ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की थी किन्तु विभागीय मिलीभगत होने की वजह से कार्यवाही होने के बाद भी अवैध व्यवसाय कभी बन्द नही हुआ। मैं भी कई वर्षों से जनपद व प्रदेश स्तर पर शिकायती पत्र देने के साथ अखबार में कई बार खबर प्रकाशित किया था ,किन्तु कोई सफल नतीजा नही निकल पाया था। लोगो का विश्वास पुलिस विभाग से उठ गया था,मेरे साथ के शिकायत कर्ता भी कहने लगे थे कि तस्करों के हाथ लम्बे है कुछ नही होगा।

यह अवगत कराते हुए हर्ष व आप पर गर्व हो रहा है कि लगभग  कई वर्षों के इतिहास में पहली बार    लूट कांड अवैध शराब के तस्कर फरार हैं उसके साथी सहमे हुए है अवैध शराब की बिक्री बन्द हो गयी हैं 

आप की कार्यशैली को देखकर लोग प्रशंसा करते नहीं  थकते हैं आप  लोगों की प्रशंसा हो रही हैं ।  पुलिस कप्तान  सचिंद्र पटेल,  एसपी ग्रामीण राजेश कुमार आपको बहुत बहुत धन्यवाद। ईश्वर से हमारी यही प्रार्थना हैं आप हमारे जनपद में लम्बे समय तक बने रहे ।

Friday, July 24, 2020

बी डी एम इण्टर कॉलेज में वासुदेव फ़ाउन्डेशन ने किया वृक्षारोपण


उप जिलाधिकारी  देवेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में बृक्षारोपण कार्यक्रम एवं जागरूकता  का आयोजन किया गया

chandra prakash rathor
शिकोहाबाद पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं क्योंकि हमें पेड़ों के द्वारा ही शुद्ध वायु मिलती है। वर्तमान समय में अवैध कटान की वजह से पेड़ कम होते जा रहे हैं।
 नगर के बीडीएम इंटर कॉलेज मैं उप जिला अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह मुख्य  अतिथि एवं नगर के वरिष्ठ समाजसेवी  रोटी बैंक संस्था के अध्यक्ष  अजय आहूजा कॉलेज की प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में बृक्षारोपण कार्यक्रम एवं जागरूकता  का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी  देवेंद्र पाल सिंह ने  कहा कि सुखद जीवन के लिये वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है।
स्वच्छ वातावरण के लिए वृक्षारोपण का कार्य जरूरी
हमारे आसपास घटते पेड़ पौधे बेहद चिन्ता का विषय है। यदि हम शुद्ध हवा और सुखमय जीवन चाहते हैं, तो वृक्षारोपण का कार्य जरूर करें। हमें अपने आसपास हरा भरा स्वच्छ वातावरण बनाना होगा, तभी हम सुखमय जीवन जीने की राह साकार कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी धरती का श्रृंगार हमारे पेड़ पौधे हैं। पेड़ पौधों की हरियाली से जब हमारी धरती सजेगी तब प्राकृतिक सौंदर्य अपने आप संवरेगा। वृक्षारोपण कार्य को लेकर शासन-प्रशासन भी बेहद गंभीर है।
पहले जैसी बारिश अब नहीं होती
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  नगर के वरिष्ठ समाजसेवी रोटी बैंक संस्था के अध्यक्ष अजय आहूजा ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के मुख्य स्रोत हैं। इनसे हमें जीवन दायनी शुद्ध हवा मिलती है। पेड़ पौधों की कमी का ही परिणाम है कि जितनी अधिक बारिश पूर्व के समय मे होती आज नहीं हो रही है। कम बारिश होने से जलस्तर में दिनों दिन तेजी के साथ घट रहा है। इसलिये सभी का दायित्व बनता है बृक्षारोपण जरूर करें ताकि धरती खाली न् रहे और हरे भरे पेड़ पौधों से हमारे चारों ओर धरती हरियाली श्रृंगारमय हो जाये।
इस दौरान उपजिलाधिकारी देवेंद्र पाल सिंह रोटी बैंक के मीडिया प्रभारी हरचरन सिंह  चन्नी  उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सोनी गंभीर बी डी एम इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ने भी  वृक्षारोपण किया।

Sunday, July 12, 2020

नगर शिकोहाबाद के आज की महत्वपूर्ण खबरें - चंद्रप्रकाश राठौर

खबर 01
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने संभाली 55 घंटे के लॉक डाउन की कमान
शिकोहाबाद एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने 55 घंटे के लॉकडाउन के दूसरे दिन सुबह से ही कमान संभाल ली। एसपी ग्रामीण ने मुख्यालय से निकल कर शिकोहाबाद में पुलिस फोर्स को मुस्तैद किया। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के चालान कटवाये और तीन सवारी मिलने पर वाहनों का चालान काटा। जिसकी बजह से नगर में लॉकडाउन पूरी तरह से सफल रहा। प्रशासन की सख्ती का असर दूसरे दिन रविवार को भी दिखा। नगर में दोनों बाजारों तथा गली मोहल्लों में भी कोई दुकान नहीं खुली। प्रशासन की सख्ती के डर और चालान के भय से दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को नहीं खोला। जिसकी बजह से रविवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं कुछ लोग लॉकडाउन में भी बिना मास्क के घर से तफरी लेने निकले, उन्हें चालान कटाना पड़ा। जिससे उन्हें तफरी लेना भी महंगा पड़ गया। कई लोगों का तीन सवारी मिलने पर एमवीएक्ट में चालान की कार्यवाही करनी पड़ी। सुबह से ही पुलिस फोर्स तहसील तिराहे पर मुस्तैद दिखा। हर जाने वाले व्यक्ति की चेकिंग हुई, जिससे कोई भी व्यक्ति पुलिस की नजर से बच नहीं सका। लॉकडाउन में पुलिस की सतर्कता और सफलता पर एसपी ग्रामीण ने अधीनस्थों की सराहना की।

खबर 02
नगर पालिका ने अभियान चला कर नगर में किया सैनिटाइज का छिड़काव
शिकोहाबाद प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 55 घंटे का लॉक डाउन लागू किया। इस अवधि में पालिका ने दोनों दिन अभियान चला कर नगर में सैनिटाइजर का छिड़काव, सफाई, नालों की सफाई तथा सार्वजनिक स्थानों पर सफाई के साथ सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। बढ़ते कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए अधिशाषी अधिकारी के निर्देश पर सफाई निरीक्षक दिनेश यादव के नेतृत्व में नगर में अभियान चला कर सैनिटाइजर का छिड़काव, सफाई कार्य एवं नालों की तलीझाड़ सफाई का कार्य कराया गया। रविवार को रेलवे स्टेशन स्थित डाकबंगला, थाना, तहसील परिसर, विशाल मेगा मार्ट एवं स्टेशन रोड पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया। सफाई निरीक्षक ने बताया कि नगर में लॉक डाउन के दौरान पूरी तरह से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। जिससे कोरोना वायरस के प्रभाव को कम किया जा सके। इस अभियान में पालिका की कई टीमें एक साथ काम कर रही हैं। अधिशाषी अधिकारी ने नगर में हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिये कि सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराने के साथ ही वहां पर साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाए। लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क लगाने और घरों में रहने की अपील की। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक किया।

खबर 03
उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की हुई बैठक,साप्ताहिक बंदी समाप्त करने की मांग
शिकोहाबाद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में एक मीटिंग नगर प्रभारी मुकेश गौड के आवास पर संपन्न हुई। जिसमें मंडल के सदस्यों ने जिलाधिकारी से लॉक डाउन में साप्ताहिक बंदी समाप्त करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में दो दिन लॉकडाउन घोषित किया है। जिसकी बजह से अब बाजार सिर्फ पांच दिन ही खुलेगा। यह बंदी शनिवार और रविवार को हुआ करेगी। इसके साथ ही शुक्रवार को नगर का साप्ताहिक बंदी है। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि ऐसी स्थित में साप्ताहिक बंदी का कोई अर्थ नहीं रहता है। व्यापारियों को मात्र पूरे सप्ताह में चार दिन ही मिलेंगे। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से जिले में साप्ताहिक बंदी को समाप्त करने की मांग की है। मांग करने वालो में प्रतिनिधि मंडल के सदस्य और व्यापारी मौजूद रहे।

Saturday, July 11, 2020

लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए एसएसपी सचेन्द्र पटेल सहित आला अधिकारियों ने संभाली कमाल


शिकोहाबाद कोविड-19 की रोकथाम के लिए दो दिनों के लिए हुए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शहर की सड़कों पर पुलिस मुस्तैद है। इसका असर है कि सड़कों से खासकर कामर्शियल वाहन गायब हैं व यातायात में बड़े स्तर पर कमी देखी जा रही है। वहीं, लॉकडाउन की वजह से शहर के सभी प्रतिष्ठान बंद हैं।
 लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए एसएसपी  सचिंद्र पटेल, एसपी ग्रामीण राजेश कुमार , शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंद्रप्रभा सिंह, थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर सहित मय पुलिस फोर्स ने  व्यवस्था देखी  आला अधिकारियों ने नगर  के सभी चौराहों का निरीक्षण किया तथा  इधर-उधर  बिना मास्क अनावश्यक काम से घूमते लोगों से पूछताछ की सख्त निर्देश देते हुए कई लोगों के चालान भी काटे गये 
55 घंटे के लॉकडाउन के मद्देनजर  नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों को लॉकडाउन की तरह बैरिकेडिंग लगाकर जांच कर रही है। खासकर नगर में  केवल उन वाहनों को ही  प्रवेश मिल रहा है। जिनके पास प्रशासन की तरफ से पास जारी है या आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं। इसके लिए वहां पुलिस टीम हर वाहनों की जांच कर रही है।
 वन्ही एसएसपी  सचिंद्र पटेल मास्क लगाने, समय-समय पर हाथ  धुलने  सामाजिक दूरी तथा अनावश्यक घर से ना निकलने की  अपील की

Friday, July 3, 2020

अघोषित बिजली कटौती का सुधार नहीं हुआ तो देंगे धरना - राजीव गुप्ता



शिकोहाबाद । एक ओर जहां तेज धूप व गर्मी का दौर जारी है, तो वहीं दूसरी ओर शहर में अघोषित विद्युत कटौती के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है। दोपहर से ही बिजली की आंख मिचौली शुरु हो जाती है, जो दिन भर चलती रहती है। रात के समय में भी लाइट की कटौती से नागरिकों की नींद हराम हो रही है। गर्मी के इस मौसम में बिजली कटौती के चलते घरों व दुकानों में लगे विद्युत पर आधारित उपकरण शोपीस बने हुए हैं।
 बिजली के अभाव में कूलर, पंखे, फ्रिज महज शोपीस बने हुए हैं। पानी के लिए घंटों नल आने का इंतजार करना पड़ा। उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों की नींद उड़ा दी है। शहर से लेकर गांव तक के लोग गर्मी से बिलबिला रहे हैं। ऐसे में लोगों ने विभागीय अधिकारियों से मुस्तैदी के साथ काम करने का आग्रह किया है।लगातार लोगो की  समस्याओं को देखते हुए  राष्ट्रीय जन  उद्योग संगठन के महा मंत्री राजीव गुप्ता ने आज  अधिशासी अभियंता झब्बू राम  ज्ञापन सौंपा ,  साथ ही साथ महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा अघोषित बिजली कटौती में सुधार नहीं किया गया तो लॉक डाउन का पालन करते हुए शांतिपूर्वक ढंग से धरना प्रदर्शन करेंगे लोगों की समस्याओं को बिजली विभाग इस तरह दरकिनार नहीं कर सकता बिजली विभाग की इस तरह की मनमानी को नहीं चलने दिया जाएगा मौके पर संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सोनी गम्भीर, रोटी बैंक के मीडिया प्रभारी हर चरन सिंह चन्नी , शशांक पाठक, सोनू सरदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे!

Friday, June 26, 2020

1 Kg घी खरीदने पर 500 gm मुफ्त कुमार डेरी शिकोहाबाद नगर की महत्वपूर्ण खबरें


खबर : 1

 जलभराव की समस्या को लेकर एटा रोड के लोगों में आक्रोश
शिकोहाबाद : जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से नगर के कई मोहल्ले जलभराव से परेशान हैं। हल्की बारिश में भी कई मोहल्लों की गलियों में पानी भर जाता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन के जलभराव की समस्या से त्रस्त एटा रोड और पंजाबी कॉलोनी को जाने वाले रास्ते के वाशिंदे सड़क पर आ गये। लोगों नारेबाजी करते हुए विरोध किया।नगर को जल भराव से मुक्ति दिलाने के लिए पालिका ने नालों के निर्माण में करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा दिया है। लेकिन आज तक नगर की इस भीषण समस्या का निदान नहीं हो सका है। इसका मुख्य कारण बिना किसी योजना के नालों का निर्माण है। हल्की सी बारिश होने पर नगर के ज्यादातर मोहल्ले पानी से भर जाते हैं। शुक्रवार को हुई हल्की बारिश में ही मोहल्ले में जलभराव हो गया। बारिश का पानी घरों में घुस जाता है, जिससे लोगों का हजारों रुपये का सामान खराब हो जाता है। एटा रोड और पंजाबी कॉलोनी को जाने वाले रास्ते का बुरा हाल है। यहां हल्की बारिश होते ही पूरे मोहल्ले में पानी ही पानी हो जाता है। जिससे लोग घरों में कैद हो जाते हैं। लोगों के व्यापार पर भी प्रभाव पड़ता है। समस्या से आजिज स्थानीय लोग राजीव गुप्ता के नेतृत्व में एकत्रित हुए और पालिका प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की। चेतावनी दी अगर शीघ्र ही नालों की सफाई और जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे। मांग करने वालों में वरुण सिंघल, सरदार सुरेंद्र सिंह, सोनू सरदार, मोनू यादव, सोनू गुप्ता, अरविंद गुप्ता, मोनू गुप्ता, शिवा गुप्ता, राजीव गुप्ता, नितिन गुप्ता और सत्यप्रकाश शर्मा शामिल हैं।

खबर: 2

सभासदों ने शहर में हो रहे विकास कार्यों का मांगा हिसाब
शिकोहाबाद नगर पालिका के सभासद एकत्रित होकर शुक्रवार को अधिशाषी अधिकारी से मिले। सभासदों ने ईओ को एक ज्ञापन देते हुए वर्ष 2019-20 में शासन से प्राप्त धनराशि और नगर में कराये गये विकास कार्यों की बिन्दु बार जानकारी मांगी है।लॉक डाउन के चलते विगत कुछ माह से पालिकाध्यक्षा कार्यालय में नहीं आ पा रही हैं। जिसके चलते अब सभासदों में भी अंदर खाने खलबली मची हुई है। सभासद अब पालिका को संदेह की नजरों से देख रहे हैं। यही बजह है कि शुक्रवार को सभासदों ने एकत्रित होकर अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से पालिका द्वारा नगर में कराये जा रहे विकास कार्यों के साथ शासन से मिलने वाली धनराशि के बारे में जानकारी मांगी है। कोरोना महामारी में नगर पालिका द्वारा क्या उपकरण खरीदे गये और उन पर कितना व्यय किया।वर्ष 2019-20 में शासन द्वारा 14वां वित्त एवं 12वें वित्त एवं राज्य वित्त और दो प्रतिशत स्टांप शुल्क के माध्यम से कितने रुपये नगर पालिका को प्राप्त हुए। इस धनराशि को किस मद में खर्च किया गया। वर्ष 2017-18 के बाद से कितने वाहनों की खरीद हुई। 2017 से पूर्व में ठेकेदारों का कितना रुपया नगर पालिका पर बकाया था, जो जनवरी 2018 के बाद ठेकेदारों को कितना भुगतान किया गया। ठेकेदारों के नाम व कार्य स्थान की जानकारी दी जाए। जलकल विभाग में कितने कर्मचारी किस पद पर तैनात हैं। इस संबंध में ईओ अवधेश कुमार ने बताया कि सभासदों ने पांच बिंदओं पर उनसे जवाब मांगा है। जिनमें से कुछ बिंदुओं का जवाब दे दिया है। शेष का शीघ्र दे दिया जायेगा।

खबर: 3

कोतवाली में लगी हैल्प डेस्क, प्रत्येक कर्मचारी की हुई स्क्रेनिंग
शिकोहाबाद : वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कर्मियों को इस बीमारी से बचाने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तौमर ने कोतवाली में हैल्प डेस्क बनाई है। इस पर एक महिला पुलिस कर्मी को तैनात किया है। जो प्रत्येक दिन सभी की थर्मल स्क्रेनिंग कर उन्हें फिट घोषित किया जायेगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाने पर तैनात सभी कर्मचारियों की प्रतिदिन सुबह नौ बजे से दस बजे तक थर्मल स्क्रेनिंग होगी। इसके बाद ही उन्हें ड्यूटी पर भेजा जायेगा। इसके अलावा थाने पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पहले हाथ साबुन से साफ करने होंगे, उसके बाद ही अंदर प्रवेश दिया जायेगा। शुक्रवार को थाने के प्रत्येक कर्मचारी की थर्मल स्क्रेनिंग हुई। सर्वप्रथम प्रभारी निरीक्षक ने स्क्रेनिंग कराई। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को सैनिटाइज कराया गया। जिसके बाद ही उन्हें कार्यालय में प्रवेश दिया गया। इस कार्य के लिए एक महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस कर्मियों ने अन्य लोगों को भी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया।


Saturday, June 20, 2020

एसडीएम ने मार्केट खोलने की गाइडलाइन की जारी,छोटी छोटी गलियां रहेंगी सील



20 June 2020
शिकोहाबाद नगर में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए उप - जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने आज 21 जून से खोले जाने वाले मार्केट को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है । उन्होंने बताया कि शहर में कुछ दिनों पूर्व कुछ लोग पॉजिटिव निकले थे, जिसके बाद नगर के मार्केट को 3 दिन के लिए पूरी तरह से सील किया गया था । इसके बाद आज 21 जून से मार्केट खोले जाने थे । उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित एकांतरण नियमों के तहत बाजार के किसी एक गली में एक दिन की तरफ की दुकान व दूसरे दिन दूसरे तरफ की दुकान खोली जाएगी । सर्राफा मार्केट विशेष प्रावधानों के तहत खुलेगा तथा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान ऐसे बैंक शाखाएं आदि पूर्व की खुलेगी । उन्होंने बताया कि डिफेंस रेडीमेड सेंटर के नाम से दुकान को जाने वाली कटरा बाजार से पुलिस चौकी होते हुए जज के आवास तक, कटरा बाजार से सब्जी मंडी वाली गली गुरजीवन मंदिर के पास मोड तक एवं पेट्रोल पंप के बगल वाली सब्जी मंडी तक दर्शन लाल वाली गली एवं बड़ी गलियों में छोटी-छोटी निकलने वाली गलियां सील रहेगी । एसडीएम ने लोगों से नियमों का पालन करने की बात कही है।

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...