Thursday, December 19, 2019

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन एंव अभिनंदन समारोह को लेकर बैठक का आयोजन

अखिल  भारतीय वैश्य एकता परिषद  की राष्ट्रीय अधिवेशन एंव अभिनंदन समारोह को लेकर बैठक का आयोजन
 मुख्य अतिथि होंगे माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या
 5 जनवरी 2020 को होगा कानपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अभिनंदन समारोह


 चन्द्र प्रकाश  राठौड़
शिकोहाबाद : अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक   एटा रोड स्थित  ग्रीन पार्क होटल में आहूत की गई। जिसमें 5 जनवरी 2020 को  कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के बारे में विचार-विमर्श कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की कार्ययोजना तैयार की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी एवं संगठन को विस्तार देने के लिए इस  अधिवेशन को  कानपुर में करने का निर्णय लिया गया है।
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने कहा है कि केंद्र सरकार को आयकर सीमा में छूट पांच लाख एवं जीएसटी में और राहत देने सहित कई मांगों को राष्ट्रीय अधिवेशन में रखा जाएगा।
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष  राजीव गुप्ता ने प्रेस वार्ता में कहा कि अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के तत्वावधान में राष्ट्रीय अधिवेशन  5 जनवरी 2020 को  कानपुर में होगा। अधिवेशन में प्रदेश एवं केंद्र की सरकार से संबंधी कई मांगें आयकर में पांच लाख की छूट, जीएसटी में राहत संबंधी कई प्रस्तावों को पास कर सरकार को भेजे जाएंगे।
ताकि आगामी बजट में सरकार इन्हें शामिल कर प्रदेश और देश के व्यापारियों को लाल फीताशाही एवं इंस्पेक्टर राज से राहत दिला सके। अधिवेशन में प्रदेश भर में जीते मेयर, पालिका अध्यक्षों, नगर पंचायतों के अध्यक्षों का सम्मान किया जाएगा।
 इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता महामंत्री सुभाष गुप्ता सचिव रमाशंकर गुप्ता प्रदेश मंत्री कुलदीप गुप्ता आदि परिषद के गणमान्य लोग उपस्थित रहेफ़िल्म

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...