Saturday, February 1, 2020

सुलेख प्रतियोगिता में छात्र-छात्रओं ने दिखाया उत्साह


 चंद्रप्रकाश राठौड
शिकोहाबाद : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा के हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं का प्रथम बैच इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होगा। इस संबंध में विद्यालय परिसर में शनिवार को हवन किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं में सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह दिखाया।बच्चों के लेख को सुधारने के लिए सुलेख प्रतियोगिता का प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चलन था, लेकिन समय के साथ इस प्रतियोगिता को विद्यालय अब करना लगभग बंद हो गए हैं। लेकिन उरमुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज भी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है। शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने अपनी कॉपी पर बेहतर तरीके से सुंदर लेख द्वारा सुलेख लिखी। जिसमें रिंकी, हरिष्का शर्मा, गौरव कुमार, मनीषा, अंजलि को प्रथम स्थान मिला। ऋषभ, काजल, महक, गुलफान को द्वितीय और हिना, पीयूष, शालिनी, रविकांत, आरजू तृतीय स्थान पर रहे। इन्हें समस्त स्टाफ ने सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. सहदेव सिंह चौहान, प्रेम सिंह, राम शंकर, अतर सिंह, श्याम बाबू, राजेश कुमार, सुनील कुमार, रावली, ऊषा, निशा, पिंकी, गुंजन आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम के बाद प्रधानाध्यापक ने सभी का आभार व्यक्त किया और हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...