Friday, February 28, 2020

जुमे की नमाज व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निकाला गया फ्लेग मार्च* *आईजी रेलवे विजय प्रकाश, डीएम चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी सचिन्द्र पटेल, नगर आयुक्त विजय कुमार संग भारी संख्या में पुलिस फोर्स रहा साथ* *कहा-सभी जगह शांति पुलिस की सारी व्यवस्थायें चुस्त दुरूस्त* बोले-सोशल मीडिया पर अफवाहों को लेकर की जा रही माॅनीटरिंग-अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्यवाही


फिरोजाबाद-जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिले में एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में थाना रसूलपुर से नालबंद चौकी तक भारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें मुख्य रूप से आईजी रेलवे विजय प्रकाश, डीएम चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी सचिन्द्र पटेल, नगर आयुक्त विजय कुमार, एसपी सिटी प्रबल प्रताप संग पुलिस प्रशासनिक सभी अधिकारी, थानों के थाना प्रभारी शामिल रहे
आईजी विजय प्रकाश ने बताया कि सभी जगह शांति है पुलिस की सारी व्यवस्थायें चुस्त दुरूस्त हैं। एसएसपी साहब ने सोशल मीडिया व अफवाहों को लेकर पूरी व्यवस्थायें की हैं माॅनीटरिंग की जा रही है, सभी से अपील भी की गयी है कि अफवाहों पर न ध्यान दें और न ही अफवाहें फैलायें
वहीं इधर उधर के मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया आदि पर डालने को भी सख्ती से लिया जा रहा है कोई अफवाह फैलायेगा तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। वहीं भाईचारे को लेकर शहर की जनता को संदेश दिया कि शहर आपका है शांति बनाये रखना आपकी जिम्मेदारी है अमन चैन और भाईचारे के साथ रहें। बाकी कोई शिकायत होने पर पुलिस को अवगत करायें

जय विज्ञान समारोह में बच्चों ने दिखाई वैज्ञानिक प्रतिभा:


 चंद्रप्रकाश राठौर
फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जय विज्ञान समारोह का भव्य आयोजन आईवी इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद में किया गया।जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मुमताज बेगम,जिला विकास अधिकारी अरविन्द चन्द्र जैन,प्रमुख समाजसेवी अब्दुल वाहिद, क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी डॉ देवेन्द्र शाह एवं प्रमुख व्यवसायी आशीष बंसल ने फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया।सरस्वती वन्दना स्कूल की छात्रा कु जिया गुप्ता ने की।
सभी अतिथियों के साथ श्रीमती रीतू गोयल जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद,अश्वनी कुमार जैन ,श्रीमती नन्दिनी यादव ने मॉडल,पोस्टर,कतरन,औषधीय पौधों का अवलोकन किया।

अरविन्द चन्द्र जैन ने सभी बाल वैज्ञानिकों के मॉडल, पोस्टरों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अब्दुल वाहिद ने जिला विज्ञान क्लब के कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य के वैज्ञानिकों को सराहा।
मुमताज बेगम ने जनपद के सभी प्रतिभागियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने के लिए कहा ।उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में बहुत संभावना को बताते हुए प्रयोगात्मक को अधिक महत्वपूर्ण बताया।
जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि जय विज्ञान समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 390 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कतरन प्रतियोगिता में पीयूष ने प्रथम, दीपिका ने दितीय,रिद्धिमा ने तृतीय स्थान पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी सिंह ने प्रथम,रुद्राक्ष ने दुतीय एवं मीनाक्षी, अर्चित ने तृतीय स्थान पौधों की प्रदर्शनी में कु सोनिका ने प्रथम,अंकुर उपाध्याय एवं अर्चित ने द्वितीय एवं सचिन राठौर ने तृतीय स्थान व्याख्यान प्रतियोगिता में तनुज बघेल ने प्रथम ,अर्चित जैन ने दितीय एवं कु कीर्ति ने तृतीय स्थान विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में रोहित कुमार ने प्रथम, साँझी गर्ग ने दितीय एवं खुशन्त सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मोहम्मद अमान, नेहा कुन्थल, रीता शाक्य एवं सुमित प्रताप विजयी रहे।
निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन रत्नेश कुलश्रेष्ठ, राजकुमार सिंह,शरद पोरवाल, राजीव कुमार जैन,प्रशान्त जैन,श्रीमती भारती शर्मा ने किया।
सभी प्रतिभागियों को राहुल सिंघई, अश्वनी जैन,नन्दिनी यादव,अखिलेश शर्मा,प्रशान्त जैन,पावन शर्मा ने सम्मानित किया।

राहुल सिंघई ने सभी बच्चों के मध्य जाकर संवाद करते हुए उन्हें विज्ञान की छोटी छोटी बारीकियाँ बताई।उन्होंने दिन के प्रारंभ से लेकर रात्रि विश्राम तक विज्ञान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
विद्यालय की निदेशक श्रीमती नन्दिनी यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए जय विज्ञान समारोह के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।उन्होंने अतिथियों के साथ समस्त अभिभावकों को मॉडल के अवलोकन करने के लिए कहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया।

सामूहिक विवाह में 10 जोड़ों ने थामा एक दूजे का दामन।


शिकोहाबाद:  नगर में सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह माता सावित्री बाई फूले सेवा समिति द्वारा हाइवे रोड स्थित नोशहरा के प्रधान विक्रम सिंह कुशवाह के नेतृत्व में कुशवाहा मार्केट पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिरसागंज विधायक हरिओम यादव के पुत्र विजयप्रताप सिंह यादव उर्फ छोटू यादव थे। वहीं विशिष्ट अतिथि विकास यादव थे। सामूहिक विवाह समारोह में मंगलवार को दस जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध गए। आयोजित समारोह के दौरान सर्व समाज के लोगों ने जोड़ों को उपहार देकर नए जीवन की शुरूआत का आशीर्वाद दिया। दसों दूल्हे बारातियों के साथ कुशवाहा मार्केट पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी अतिथियों ने बारात का स्वागत किया गया। इसके बाद विवाह की रस्में निभाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथियों द्वारा नव दंपतियों को विवाह का प्रमाण पत्र दिया गया। अंत में भोज और फिर उपहार देकर बारात की विदाई की गई।
समारोह में महेन्द्रपाल सिंह, मेगेन्द्र, पंकज, रामसेवक, प्रमौद, दर्पण, देवेन्द्र सिंह, अखिलेश, धीरज, किशन अमित, प्रेमसिंह, विनीत, प्रमौद, पवन , सरमन सिंह बघेल, मानिक चन्द्र, तिलक सिंह, महेश चन्द्र, रंजीत, अवनीश, धमेन्द्र ,नमन के अलावा सैकडों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

अधिकारियों ने की बाइन शाॅप की दुकान की चैंकिग


शिकोहाबाद। नगर में अधिकारियों ने मंगलवार को पक्का तालाव पर स्थित बाइन शाॅप की दुकान पर जाकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने देसी विदेशी मदिरा की दुकानों के अलावा बीयर की दुकान में भी जाकर स्टॉक,एक्सपायर डेट आदि चेक किए जिसमें सब कुछ ठीक ठाक मिला।
होली पर्व को आते ही अधिकारी अक्सर शराब की दुकानें व कच्ची शराब बनाने वालों को पकडने का अभियान चलाती है। हालांकि शासन के निर्देश पर प्रशासन ने युद्व स्तर पर अबैध शराब के खिलाफ सामुहिक अभियान चलाए हैं और अबैध शराब के बड़े बड़े जखीरे भी पकड़े हैं लेकिन अब अधिकारियों ने शराब की दुकानों की चेकिंग का रुटीन ही बना दिया है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी एकता सिंह, आवकारी इंस्पैक्टर कौशल किशोर, सीओ इंदुप्रभा सिंह ने अचानक पक्का तालाव पहुंच कर वहां स्थित बाइन शॉप का औचक निरीक्षण किया। लेकिन फिलहाल उन्हें उन दुकानों में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। इस दौरान उन्होने स्टाॅक, एक्सपायर डेट आदि का मिलान किया। सीओ ने मीडिया को बताया कि उन्होंने दुकान में स्टॉक रजिस्टर से दुकान में मौजूद माल का मिलान तथा एक्सपायर डेट का निरीक्षण किया जो सही पाया गया तथा ब्रांड और रेट भी देखे, रेट की तस्दीक ग्राहकों से भी की गई। उन्होंने यह भी देखा कि कहीं एमपी की शराब तो इन दुकानों में नहीं बेची जा रही है। फिलहाल दुकान पर सही पाया गया। जिससे आस-पास के दुकानदारों में भी हडकम्प मच गया।

Friday, February 21, 2020

श्रद्धालुओं से भरी टैक्टर ट्राली अनियत्रित होकर पलटी,एक की मौत दो दर्जन घायल


 चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद : आज दुपहर मक्खनपुर क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें भोले बाबा के दर्शन करने बटेश्वर जा रहे एक मजदूर किशोर की मौत हो गई, जबकि महिला और बच्चों समेत 25 मजदूर घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद रेफर कर दिया है। हादसे की जानकारी होते ही जॉइंट कमिश्नर एकता सिंह और सीओ इन्दुप्रभा मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजा।जालौंन के गांव कुसमिलिया, एंठ और कांशीराम कॉलोनी उरई जालौंन निवासी परिवार सहित मक्खनपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित जीबी और टीएस भट्टा पर ईंट थापने का काम करते हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर दोपहर दो बजे के बाद सभी मजदूर परिवार सहित भोले बाबा के दर्शन करने के लिए बटेश्वर ट्रैक्टर ट्राली में बैठ कर जा रहे थे। ट्रैक्टर को बदनपुर कर्खा निवासी राजपाल चला रहा था। मजदूरों का कहना है कि राजपाल शराब के नशे में ट्रैक्टर चला रहा था। ट्रैक्टर भट्टा से मुश्किल दो किलो मीटर निकल पाया था, कि तभी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिससे उसमें बैठी महिला, बच्चे और पुरुषों की चीख पुकार मच गई। हादसे में एक किशोर अंशुल पुत्र सुनील निवासी कुसमिलिया की मौत हो गई, जबकि महिला और  बच्चों समेत 25 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही जोइंट कमिश्नर एकता सिंह और सीओ इन्दु प्रभा समेत कई थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। जहां से गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना पर एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल पूछा। हादसे में घायलों के नाम घायलों में रामरती (40) पत्नी गोविंद, प्रीती (16) पुत्री गोविंद निवासी कुसमिलिया जालौंन, करिश्मा (14) पुत्री विजय निवासी कांशीराम कॉलोनी उरई जालौंन, मंजू (15) पुत्री सुरेश निवासी एंठ जालौन, संतोषी (12) पुत्री हरीमोहन जैसारी कलां जालौंन, सावित्री (35) पत्नी तुलाराम, विकास (5) शिवानी (7) पुत्री विजय कुमार, बबली (24) पत्नी रामकरन, सुशांत (22) पुत्र बालादीन, मीना (40) पत्नी हीरा, विशुन (35) पत्नी स्व. सुरेश, रूबी (20) पत्नी सुशांत, अंजली (12) पुत्री गोविंदा, अंशू (2) पुत्र प्रदीप, दिशा (3) पुत्री विजय, मुकेश (14) पुत्र बाला प्रसाद, विजय कुमार (45) पुत्र स्व. घसीटेराम, सुनील (12) पुत्र बलराम, वविता (25) पत्नी रमाशंकर, सौरभ (9) पुत्र राज बहादुर, कुसुम (45) पत्नी राजबहादुर, ममता (23) पत्नी मनोज, महक (2) पुत्री मनोज, अंजली (12) पुत्री गोविंदा, रचना (18)  पुत्री कमलेश, शिववती (30) पत्नी मंगल सिंह आदि शामिल हैं।

Thursday, February 20, 2020

कांवड़ लाने वालों की सेवा की गई, नगर में जयकारों के साथ निकले कांवरियों के हुजूम, मनोनीत पदाधिकारियों का हुआ स्वागत सम्मान समारोह आयोजित


शिकोहाबाद: महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर कांवड़िए अपने कंधों पर कावड़  लेकर निकल रहे हैं । एटा रोड पर सामाजिक संस्था कल्पतरु ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा एटा की तरफ से बटेश्वर ( आगरा ) की ओर जाने वाले कांवड़ियों की सेवा के लिए दो दिवसीय  कैंप लगाया गया है । एटा रोड पर लगाए गए इस शिविर में कांवड़ियों को फल -  फ्रूट के अलावा चाय और नाश्ता की व्यवस्था की गई है ।  कल्पतरु के सदस्यों द्वारा आने वाले  कांवरियों को रोक - रोक कर उनको नाश्ता कराया जा रहा है । साथ ही उनको आराम के लिए भी व्यवस्था की गई है । इस मौके पर ट्रस्ट की महिला सदस्यों द्वारा भी पूरी सेवा की जा रही है।  ट्रस्ट के संस्थापक कृष्ण कुमार खंडेलवाल के अलावा पवन अग्रवाल, विपिन कुमार , अमित अग्रवाल, नवीन चंदेल, विकास गर्ग तथा ट्रस्ट  के सभी पदाधिकारी वहां मौजूद रहे।

शिकोहाबाद: महाशिवरात्रि को लेकर गुरुवार को बम भोले के जयकारे लगाते हुए कांवरियों के हुजूम निकले। कांवरियों के कंधों पर आकर्षक रूप से सजी हुई कांवर थीं। पैरों में घुंघरू की आवाज के साथ गूंजते बम भोले के जयकारे और गीतों के कारण पूरा नगर माहौल शिवभक्तिमय में हो गया।
गुंरूवार को सुबह से ही कांवरियों के हुजूम शहर की सड़कों पर दिखाई दे रहे थे। कांवरिया लोग काधों पर कांवड़ रख कर ले जाते हुए देखा गया। जो बटेश्वर में जाकर भोलेनाथ पर गंगा जल चढ़ाते हैं। यह कांवरिया कासगंज जिले के सोरों से कांवड़ भरकर लाते हैं तथा करीब 100 - 125 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके आगरा जनपद के बटेश्वर में भगवान भोले शंकर के मंदिर में जाकर जल चढ़ाते हैं। वटेश्वर को भोलेनाथ की नगरी भी कहा जाता है। जिससे यहां दिन-रात मेला जैसी स्थिति बनी रहती है। सैकड़ों कावड़िया यहां पर अपने कांधों पर कांवड़ रखे देखे जा सकते हैं। कांवड़ ले जाने वालों में कुछ महिलाएं भी शामिल थी। वहीं कुछ लोग डाक कावड़ भी अपने हाथों में रख कर ले जा रहे थे। जहां आज शुक्रवार को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

मनोनीत पदाधिकारियों का हुआ स्वागत सम्मान समारोह आयोजित
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद: नगर के एटा रोड भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी शिकोहाबाद के द्वारा महानगर अध्यक्ष राकेश संखवार जी की गरिमामय उपस्थिति में नगर से जिला कार्यकारिणी में मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सतीश यादव एवं विष्णु सक्सेना जिला महामंत्री अवधेश पाठक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। नगर अध्यक्ष ने नगर से 3 निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जिला कार्यकारिणी में स्थान देने पर महानगर अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया । तीनों पदाधिकारियों ने शीर्ष नेतृत्व को आश्वस्त किया कि हम सभी पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पार्टी के विस्तार में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष मनोरमा गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, नगर महामंत्री अतुल गुप्ता एवं आनंद यादव नगर उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह राजपूत, संदीप नारायण श्रीवास्तव, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष अश्विनी माथुर, अजीत सिंह, प्रेम गुप्ता, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सुशील यादव, शिवम दीक्षित, विक्की जैन, माधुरी भारद्वाज, ज्ञानेंद्र जैन, राहुल देव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यूपी : 13 मेडिकल कालेजों में पीएमएस डॉक्टर बनेंगे प्रोफेसर


Updated: Thu, 20 Feb 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के दौरान कहा कि 13 नए बनने वाले मेडिकल कालेजों में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग (पीएमएस) डाक्टरों को ही फैकल्टी में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरार बनाया जाएगा। इसके लिए एमसीआई के साथ बातचीत हो चुकी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेडिकल कालेज विहीन 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कालेज खोलने की योजना तैयार की जा रही है। हर जिले में  एक मेडिकल की मंशा को लेकर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं।

मुख्यमंत्री यह भी बोले
मेरठ में 32 हजार करोड़ की लागत से आरआरटीएस चालू कराएंगे। इसके तहत 45 मिनट में मेरठ से दिल्ली पहुंचा जाएगा।
सभी विधायक 6 हजार ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनवाएं। सरकार उनका हर तरीके से सहयोग करेगी।
हर रविवार को पीएचसी पर लगने वाले आरोग्य मेले का जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में शुभारम्भ करेंगे और निरीक्षण करें। एक विधानसभा में लगभग 10 पीएचसी पड़ेंगी।
आरोग्य मेले में दवाई के लिए एटीएम मशीनें लगेंगी। अपनी जरूरत की दवाइयां एटीएम मशीन से ग्रामीण निकालेंगे।

झोपड़ी में रहने वालों को पक्के मकान देने की तैयारी

                              symbolic image

Updated: Thu, 20 Feb 2020 07:10 AM

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शहरी मलिन बस्तियों में झोपड़ियों में रहने वालों को उसी स्थान पर पक्के मकान बनाकर देने जा रही है। 25 जून 2015 या उससे पहले मलिन बस्तियों में रहने वाले परिवारों को पात्र माना जाएगा। इसके लिए 'स्व-स्थाने स्लम पुनर्विकास नीति' का प्रारूप तैयार हो चुका है। जल्द ही इसे कैबिनेट मंजूरी की तैयारी है।
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मलिन बस्तियों की आबादी 62.39 लाख है। राज्य सरकार चाहती है कि इन मलिन बस्तियों में कच्चे या फिर झोपड़ी में रहने वाले परिवारों को पक्के मकान बनाकर दिए जाएं। इसके लिए केंद्र एक लाख रुपये और राज्य सरकार 67000 रुपये अनुदान देगी। मकान फ्री में दिया जाएगा या फिर कुछ पैसा लिया जाएगा इसके बारे में अंतिम फैसला होना बाकी है। पात्रता की श्रेणी में लाभार्थी परिवारों में पति, पत्नी और अविवाहित बच्चे शामिल होंगे। कोई कमाने वाला वयस्क सदस्य चाहे विवाहित हो या अविवाहित को अलग परिवार समझा जाएगा। लाभार्थी परिवार या उसके अपने नाम से या उसके परिवार के नाम से देश के किसी भी भाग में पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
बहुमंजिला इमारतें बनाई जाएंगी
मलिन बस्ती की जमीनों पर झोपड़ियों के स्थान पर तीन से चार मंजिला अपार्टमेंट बनाकर उसमें मकान दिए जाएंगे। इसके लिए निजी विकासकर्ताओं का सहारा लिया जाएगा। विकासकर्ता अधिकतम अधिकतम 30 वर्ग मीटर कारपेट क्षेत्र में पक्के मकान बनाकर देगा। पेयजल, सीवरेज लाइन और बिजली कनेक्शन की सुविधा इसमें देनी होगी। लाभार्थियों को शुरू में पहले 10 वर्षों के लिए आवंटित घरों को पट्टे पर रहने का अधिकार दिया जाएगा। इसके बाद उसे स्वामित्व अधिकार दिया जाएगा। इस दौरान जमीन का स्वामित्व शहरी स्थानीय निकाय के पास रहेगा।

Friday, February 7, 2020

UPTET 2019 result Direct link

रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

उत्तर प्रदेश एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी प्रयागराज ने यूपीटीईटी 2019 के परीक्षा परिणामों की घोषणा के बाद रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है।  रिजल्ट का चेक करने के लिए updeled.gov.in पर लिंक एक्टिव हो गया है।
रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें
अब स्टूडेंट्स लॉग इन कर अपना रिजल्ट और मार्क्स चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के  लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी प्रयागराज ने कल ही परिणामों की घोषणा कर दी थी। हालांकि रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक आज एक्टिव किया गया है।


Wednesday, February 5, 2020

आज से पूरे उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू, जानें इसके फायदे


बलिया में रहने वाला रामकुमार अब हापुड़ की किसी भी राशन की दुकान से अनाज ले सकेगा। राज्य सरकार बुधवार से पूरे प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना लागू कर रही है। मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। वहीं राज्य सरकार राष्ट्रीय स्तर पर राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी की तैयारी कर रही है। 
राज्य सरकार ने बाराबंकी, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ व बाराबंकी में पायलट के तहत राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना लागू की गई थी। इसके तहत लगभग 5 लाख लोगों ने दूसरी दुकानों से राशन खरीदा था। यहां परीक्षण सफल रहने के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया गया है।
खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने जानकारी दी है कि अब राज्य सरकार अगले कदम के रूप में पूरे देश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू करेगी ताकि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति दूसरे प्रदेश जाने पर वहां की सार्वजनिक दर की दुकान से राशन ले सके। ई-पॉश मशीन के माध्यम से सत्यापित होने के बाद ही राशन दिया जा रहा है। ई-पॉश मशीन लागू होने के बाद 1552 करोड़ रुपये की खाद्यान्न सब्सिडी की बचत की गई है।
राशन पोर्टबिलिटी शुरू होने के बाद कोटेदारों का एकाधिकार खत्म हो जाएगा। इससे सीधे तौर पर गरीबों को फायदा होगा। अक्सर सामने आता है कि गांवों में प्रधान और शहरों में पार्षद, सभासद से कोटेदारों के मजबूत गठजोड़ के चलते गरीबों को अनाज मिलने में दिक्कत होती है। वहीं जब गरीब आदमी रोजगार की आस में पलायन करता है तो उसे अपने कोटे का राशन नहीं मिल पाता।

पंचायत चुनाव का बज गया बिगुल, 4 चरणों में होंगे मतदान, 1 नवंबर को मतगणना।


उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों का औपचारिक शंखनाद हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है।  कार्यक्रम के तहत चुनाव चार चरणों में संपन्न करवाये जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम की शुरुआत 9 अक्टूबर से होगी जबकि मतगणना एक नवंबर को करवाई जाएगी।

*उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों का औपचारिक शंखनाद हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है।*

कार्यक्रम के तहत चुनाव चार चरणों में संपन्न करवाये जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम की शुरुआत 9 अक्टूबर से होगी जबकि मतगणना एक नवंबर को करवाई जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश कुमार अग्रवाल ने संवाददाताओं को आज यहां यह जानकारी दी। अग्रवाल ने बताया कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिला पंचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनाव होंगे।

मतदान 9, 13, 17 और 29 अक्टूबर को होगा जबकि मतगणना एक नवम्बर को होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही सूबे में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले को छोडकर राज्य के अन्य 74 जिलों में चुनाव होंगे।

*इस तरह संपन्न करवाए जाएंगे चुनाव*

पहला चरण 9 अक्‍टूबर को होगा। चुनाव का दूसरा चरण 13 अक्‍टूबर को जबकि तीसरे और चौथा चरण क्रमश: 17 और 29 अक्‍टूबर को होगा।

इन सभी चार चरणों के मतदान वाली जगहों पर मतगणना एक साथ एक ही दिन 1 नवंबर को होगी।

पहले चरण के लिए नामांकन की तारीख 28 सितंबर से 29 सितंबर दोपहर 4 बजे तक रहेगी वहीं जांच का काम 30 सितंबर से 1 अक्‍टूबर तक किया जाएगा। उम्‍मीदवार अपने नाम 3 अक्‍टूबर को दोपहर 3 बजे तक वापस ले सकते हैं।

वहीं दूसरे चरण के लिए 1 अक्‍टूबर से 3 अक्‍टूबर तक नामांकन दाखिल करने के बाद इनकी 4-5 अक्‍टूबर तक की जाएगी। दूसरे चरण के लिए उम्‍मीदवार अपने नाम 6 अक्‍टूबर को दोपहर तक वापस ले सकते हैं।

तीसरे चरण के लिए नामांकन 6 अक्‍टूबर से शुरू होगा जो 7 अक्‍टूबर तक चलेगा। 8 अक्‍टूबर को जांच के बाद उम्‍मीदवार 10 अक्‍टूबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।

चौथे चरण के लिए 9 अक्‍टूबर से 10 अक्‍टूबर के बीच नामांकन लिए जाएंगे वहीं 14 अक्‍टूबर को जांच के बाद 16 अक्‍टूबर तक उम्‍मीदवार नाम वापस ले सकते हैं।

Monday, February 3, 2020

शशि प्रभा ने रोटी बैंक संस्था पर पिता की पुण्यतिथि पर अपने हाथों से खिलाया गरीब बेसहारा दिव्यांग लोगों को भोजन


 भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा नेक कार्य-  समाजसेवी शशि प्रभा 
 शिकोहाबाद:  पुराना  शिव मंदिर स्थित रोटी बैंक संस्था पर  समाजसेवी  शशि प्रभा यादव ने अपने खर्चे पर इस संस्था पर  अपने सर के पिताजी राजपाल सिंह यादव की पुण्यतिथि पर गरीब बेसहारा दिव्यांग महात्माओं को अपने हाथों से भोजन कराया ! भोजन करने आए गरीब  बेसहारा दिव्यांग महात्माओं का कहना है इस संस्था पर हम लोग हर रोज अपनी सुबह शाम भूख मिटाते हैं इस संस्था के द्वारा हम लोगों की कोई ना कोई सहायता करता रहता है आज हम सब लोग हृदय से प्रार्थना करते हैं इनको ईश्वर बहुत  शक्ति प्रदान करें जिससे हम  गरीब बेसहारा दिव्यांग महात्माओं कि मदद करती रहे इन सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं  जो आज हमारी जरूरतों को देखते हुए हमारी  मदद की!

 शशि प्रभा यादव का कहना है कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा हर किसी में होना चाहिए। जो लोग समाज सेवा करते हैं वह सदैव प्रसन्न रहते हैं। उनका नाम होता है। समाज सेवा का दूसरा बड़ा लाभ यह है कि इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। जीवन में पैसा रुपया कुछ साथ नहीं जाता बल्कि व्यक्ति द्वारा किये गये नेक कार्य ही साथ जाते हैं। दुनियां में नहीं रहने के बाद भी लोग उनको याद करते हैं। हमेशा याद रखो कि समाज में जो लोग परेशान हैं उनकी मदद करो तो आत्मिक सुख का अनुभव होगा।  रोटी बैंक के मीडिया प्रभारी हरचरन सिंह चन्नी ने बताया  हमारी संस्था हर रोज सुबह शाम गरीब बेसहारा दिव्यांग महात्माओं को ताजा भोजन कराती है  इस संस्था पर अधिकांश लोग  शादी की सालगिरह जन्मदिन उठावनी आदि अफसरों पर गरीब बेसहारा  दिव्यांग महात्माओं को  भोजन कराकर मनाते हैं  आज इन महिलाओं का कार्य  काबिले तारीफ जिन्होंने अपने हाथों से भोजन खिलाया और जरूरत बंधुओं को गर्म कपड़े वितरित किए रोटी  बैंक संस्था महिला मंडल का  आभार प्रकट करती है
इस अवसर पर रोटी बैंक के अध्यक्ष अजय आहूजा  संरक्षक राजीव गुप्ता  सानू चौधरी वेद प्रकाश गुप्ता  सोनी गंभीर  सहित महिला मंडल से दीपाली गुप्ता, रचना सिंघल, रानी गुप्ता, रीमा अग्रवाल, इन्दू अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, अन्जू अग्रवाल, पूजा गम्भीर, जूली गुप्ता, रशमी गुप्ता, अनू अग्रवाल, स्नेहलता गुप्ता आदि  मौजूद रही !

Sunday, February 2, 2020

नगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में आगामी सात फरवरी को आयोजित होगा रक्तदान शिविर



 चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद : आगामी सात फरवरी को आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान को सफल बनाने के लिए एक मीटिंग छोटे डाकखाने के पास संस्था के कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें सहयोगी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अधिक संख्या में रक्तदाताओं से संपर्क कर शिविर में रक्तदान कराने पर चर्चा की गई।वक्ताओं ने बताया कि वर्ष 2020 का पहला रक्तदान शिविर सात फरवरी को संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित किया जा रहा है। शिविर सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक लगेगा। इसमें अधिक संख्या में लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए कल्पतरू जीवन फाउंडेशन के संस्थापक व प्रबंध न्यासी राजेश गुप्ता अपने अन्य सहयोगियों के साथ लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं। उन्होंने सभी इच्छुक लोगों से सात फरवरी को संयुक्त चिकित्सालय में पहुंच कर रक्तदान की अपील की है। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में 18 से 65 साल मध्य के स्वस्थ पुरुष व महिलाएं रक्तदान कर सकते हैं।रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा। संस्था के कैंप कार्यालय छोटे डाकखाने के पास आयोजित रक्तदान शिविर की मीटिंग में आयोजन समिति के रामनारायण मित्तल,अभय दीक्षित, मुकेश गौड, अमित सेनगुप्ता, संजीव अग्रवाल, मुकेश कुलश्रेष्ठ, वरुण गौड़ आदि उपस्थित रहे। प्रबंध न्यासी राजेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Saturday, February 1, 2020

शिकोहाबाद से बजट को लेकर लोगो की राय


फिरोजाबाद/ शिकोहाबादः नगर में आज  शनिवार को आम बजट पेश होते ही लोगों की प्रतिक्रियायें आने लगी। जब हमारे संवाददाता ने लोगों से जानकारी प्राप्त की तो उन्होने बताया कि

*शिकोहाबाद युवा अधिवक्ता कपिल श्रीवास्तव ने बजट को ऐतिहासिक और अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती प्रदान करने वाला बताया । कपिल श्रीवास्तव ने कहा कि बजट में टैक्‍स सिस्‍टम को सही करने व बैंकिंग सिस्‍टम को मजबूत बनाने, निवेश को बढ़ाने व बिजनेस को आसान करने के लिए बजट में कई कदम उठाए गये*

अमन यादव (व्यापारी) : आज जो 2020-21 का जो आम बजट आया है। यह बड़े उद्योगों को बढ़ावा देने मैं एक अच्छी पहल है जो टैक्स दरें कम कर्दी है। पर जो उम्मीदें कृषि बजट के लिए थी उनमें कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। बढ़ती महंगाई से लड़ने के लिए भी कोई ठोस कदम नहीं लिये हैं। जो रोज मरा की चीजें के बारे में भी कोई बात नहीं हुई है। एक आम नागरिक के तौर पर मैं इस बजट से मैं बहुत ही असमंजस में हूँ।

अजय मित्तल व्यापारी नेता- केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट सभी वर्गों का ध्यान रखने वाला बजट है यह बजट कई मायनों में खास है इस बजट में सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है किसान गरीब व्यापारी अपनी आमदनी कैसे बढ़ाएं, गांव का विकास कैसे हो युवाओं का भविष्य बेहतर कैसे बने अभी तक की जितनी भी कमी रही है उन्हें पहचान कर उनका समाधान करने के प्रयास इस बजट में दिखाई दे रहे हैं आयकर में जो छूट दी गई है जिसका सबसे बड़ा फायदा व्यापारी समाज को मिलेगा यह इस बजट की सबसे बड़ी खासियत है।

भूरे यादव किसान -किसानों के लिए पहली बार किसी सरकार ने इतनी दरियादिली दिखाई है किसानों के लिए सरकार ने पानी की समुचित  व्यवस्था, किसानों के पंप को सोलर पंप से जोड़ना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अन्य प्रकार की तमाम सुख-सुविधाओं का इस बजट में ख्याल रखा गया है जिससे किसान भाइयों में खुशी का माहौल है।


शशी प्रभा ग्रहणी -इस समय देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है। जिसकी मार आम आदमी पर पड रही है। आम आदमी के लिए अच्छा खाना खाना मुस्किल हो गया है। क्योकि रसोई मे दाल मसाले व रसोई गैस के भाव 18ः जीएसटी के कारण आसमान छू रहे है। लोगो को इस बजट से काफी उम्मीदे थी कि सरकार रोज प्रयोग होने वाले सामन पर कुछ खास करेगी। रसोई मे प्रयोग होने वाले सामान को भी इस बजट मे नही लिया गया है मे ग्रहणी होने के नाते इस बजट से खुश नही हू।

सुलेख प्रतियोगिता में छात्र-छात्रओं ने दिखाया उत्साह


 चंद्रप्रकाश राठौड
शिकोहाबाद : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा के हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं का प्रथम बैच इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होगा। इस संबंध में विद्यालय परिसर में शनिवार को हवन किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं में सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह दिखाया।बच्चों के लेख को सुधारने के लिए सुलेख प्रतियोगिता का प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चलन था, लेकिन समय के साथ इस प्रतियोगिता को विद्यालय अब करना लगभग बंद हो गए हैं। लेकिन उरमुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज भी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है। शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने अपनी कॉपी पर बेहतर तरीके से सुंदर लेख द्वारा सुलेख लिखी। जिसमें रिंकी, हरिष्का शर्मा, गौरव कुमार, मनीषा, अंजलि को प्रथम स्थान मिला। ऋषभ, काजल, महक, गुलफान को द्वितीय और हिना, पीयूष, शालिनी, रविकांत, आरजू तृतीय स्थान पर रहे। इन्हें समस्त स्टाफ ने सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. सहदेव सिंह चौहान, प्रेम सिंह, राम शंकर, अतर सिंह, श्याम बाबू, राजेश कुमार, सुनील कुमार, रावली, ऊषा, निशा, पिंकी, गुंजन आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम के बाद प्रधानाध्यापक ने सभी का आभार व्यक्त किया और हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...