चंद्रप्रकाश राठौर
फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जय विज्ञान समारोह का भव्य आयोजन आईवी इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद में किया गया।जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मुमताज बेगम,जिला विकास अधिकारी अरविन्द चन्द्र जैन,प्रमुख समाजसेवी अब्दुल वाहिद, क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी डॉ देवेन्द्र शाह एवं प्रमुख व्यवसायी आशीष बंसल ने फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया।सरस्वती वन्दना स्कूल की छात्रा कु जिया गुप्ता ने की।
सभी अतिथियों के साथ श्रीमती रीतू गोयल जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद,अश्वनी कुमार जैन ,श्रीमती नन्दिनी यादव ने मॉडल,पोस्टर,कतरन,औषधीय पौधों का अवलोकन किया।
अरविन्द चन्द्र जैन ने सभी बाल वैज्ञानिकों के मॉडल, पोस्टरों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अब्दुल वाहिद ने जिला विज्ञान क्लब के कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य के वैज्ञानिकों को सराहा।
मुमताज बेगम ने जनपद के सभी प्रतिभागियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने के लिए कहा ।उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में बहुत संभावना को बताते हुए प्रयोगात्मक को अधिक महत्वपूर्ण बताया।
जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि जय विज्ञान समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 390 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कतरन प्रतियोगिता में पीयूष ने प्रथम, दीपिका ने दितीय,रिद्धिमा ने तृतीय स्थान पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी सिंह ने प्रथम,रुद्राक्ष ने दुतीय एवं मीनाक्षी, अर्चित ने तृतीय स्थान पौधों की प्रदर्शनी में कु सोनिका ने प्रथम,अंकुर उपाध्याय एवं अर्चित ने द्वितीय एवं सचिन राठौर ने तृतीय स्थान व्याख्यान प्रतियोगिता में तनुज बघेल ने प्रथम ,अर्चित जैन ने दितीय एवं कु कीर्ति ने तृतीय स्थान विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में रोहित कुमार ने प्रथम, साँझी गर्ग ने दितीय एवं खुशन्त सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मोहम्मद अमान, नेहा कुन्थल, रीता शाक्य एवं सुमित प्रताप विजयी रहे।
निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन रत्नेश कुलश्रेष्ठ, राजकुमार सिंह,शरद पोरवाल, राजीव कुमार जैन,प्रशान्त जैन,श्रीमती भारती शर्मा ने किया।
सभी प्रतिभागियों को राहुल सिंघई, अश्वनी जैन,नन्दिनी यादव,अखिलेश शर्मा,प्रशान्त जैन,पावन शर्मा ने सम्मानित किया।
राहुल सिंघई ने सभी बच्चों के मध्य जाकर संवाद करते हुए उन्हें विज्ञान की छोटी छोटी बारीकियाँ बताई।उन्होंने दिन के प्रारंभ से लेकर रात्रि विश्राम तक विज्ञान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
विद्यालय की निदेशक श्रीमती नन्दिनी यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए जय विज्ञान समारोह के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।उन्होंने अतिथियों के साथ समस्त अभिभावकों को मॉडल के अवलोकन करने के लिए कहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया।