*कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच भूखों को खाना खिला रही शिकोहाबाद पुलिस
खाना मिलने पर गरीबों के चेहरों पर संतोष है. लॉकडाउन के और बढ़ने की चर्चा से लोग डरे हुए हैं. ऐसे में इनके लिए दो वक्त का खाना बड़ी नेमत है. जिनके डंडों से ये सारी जिंदगी डरे रहे, अब उन्हें दुआएं दे रहे हैं.
शिकोहाबाद : देश में कोरोनावायरस की वजह से लॉक डाउन मे सबकुछ बंद होने का सबसे ज्यादा असर गरीब लोगों पर पड़ा है. तमाम गरीब ऐसे हैं, जिनके पास खाने का इंतजाम भी नहीं है. शिकोहाबाद पुलिस ने ऐसे तमाम लोगों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी ली है. शायद हर भूखे को वह खाना न खिला पाएं, लेकिन फिर भी काफी का पेट भरेगा. पुलिस अब एक नए रोल में है. बहुत सारे लोग जो रोज कमाते और खाते थे, लॉकडाउन की वजह से उनका काम-धंधा बंद हो गया है. बहुत सारे लोग पुलिस के पास सिफारिशें कर रहे हैं कि उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है. नगर के फुटपाथ पर रहने वाले लोग ये वो लोग हैं जो रोजाना कमाने खाने वाले थे और जिनका रोजगार बंद हो गया है.
इनमें कोई फकीर है, जिसे अब कोई भीख देने वाला नहीं. कोई रिक्शा वाला है, जिसके रिक्शे पर बैठने को अब कोई सवारी नहीं है. कुछ मजदूर भी हैं, जिनके पास कोई मजदूरी नहीं. सामाजिक संस्थाओं के साथ पुलिस ने अब इन्हें दोनों वक्त खाना खिलाने की जिम्मेदारी ले ली है. इनकी खिदमत में पुलिस लगी हुई है. नगर में थाना शिकोहाबाद में एसएसआई की पद पर तैनात प्रमोद कुमार यादव ने एक नई मिसाल कायम की नगर की सुप्रसिद्ध समाज सेवी संस्था रोटी बैंक को 200 किलो चावल 10 किलो सरसों का तेल सहित आदि खाद्य सामग्री गरीब असहाय परिवारों के वितरण के लिए भेंट की! बताते चलें नगर की पुलिस प्रशासन लाक डाउन के समय से ही आपदा की इस घड़ी में गरीब असहाय परिवारों की मसीहा बनी हुई है!*
सैकड़ो किलोमीटर पैदल अपने घर जा रहे लोगों को रोटी बैंक ने किया भोजन वितरण
शिकोहाबाद : दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूर घर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग ट्रकों, ट्रेक्टर व अन्य वाहनों से घर जा रहे हैं तो सैकड़ों की संख्या में लोग पैदल ही चल पड़े हैं। ऐसे भूखे प्यासे लोगों की सेवा के लिए समाजसेवी व संस्थायें आगे आकर उनकी मदद कर रहे हैं। जिससे उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में ज्यादा परेशानी न हो। वहीं प्रशासन भी ऐसे लोगों की मदद कर रहा है।दूर दराज से आने वाले प्रवासी मजदूरों के खाने, पीने के लिए रोटी बैंक के सदस्य इन दिनों हाईवे से गुजर रहे लोगो को खाने के पैकेट ओर खाद्य सामग्री वितरित कर रहे है ।रोटी बैंक के सदस्यों ने आज प्रवासी मजदूरों को रोक कर भोजन के पैकिट और पानी के पाउच वितरित किये । इस अवसर पर डॉ. संजीव आहाजू, शशांक पाठक, हरजीत सिंह, नवीन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, हरचरण सिंह, अंबुज सिंघल, वरुण सिंघल, सोनी गंभीर, श्यामवीर, आकाश गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, इजहार खांन और चाहत कुरैशी आदि मौजूद रहे
पूर्व सैनिक मिटा रहे हैं हर रोज गरीब असहाय लोगों की भूख
शिकोहाबाद :देश की सेवा करने के बाद जब समय मिला तो पूर्व सैनिकों ने कोरोना महामारी में जरूरतमंदों की सेवा करने का संकल्प लिया। जरूरतमंदों को मालपुआ और सब्जी वितरित कर पूर्व सैनिकों ने अपनी अलग पहचान बना ली है। गाड़ी को आता देख लोग पूर्व सैनिकों के इस प्रोडक्ट को लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं। जो लोग इसके हकदार भी नहीं है, लेकिन जब उनके सामने मालपुआ आता है तो वह इसका स्वाद चखने से अपने आप को नहीं रोक पाते। मेजर रामवीर सिंह सेवा समिति लॉक डाउन में जरूरतमंदों की सेवा करने में लगी हुई है। क्षेत्रीय जनता की खाने में मालपुआ सबसे बड़ी पसंद है। लोगों को मालपुआ की खबर लगती है तो कोसों दूर खाने के लिए चले जाते हैं। लेकिन यहां तो संस्था खुद चल कर लोगों के पास मालपुआ खिलाने आ रही है। तो ऐसे में ऐसा कौन होगा, जो इस डिश को देख कर मुंह में पानी न भर लाए। यही बजह है कि संस्था दिन प्रतिदिन क्वांटिटी बढ़ाती जा रही है। मेजर रामवीर सिंह सेवा समिति अध्यक्ष ई.रामब्रेश यादव व सूबेदार मेजर रामवीर सिंह के मार्गदर्शन में सेवा चल रही है। बुधवार को अवधेश कुमार, पंकज, जितेद्र, अनिल, संजीव, हिमांशु जैन, राजेश यादव के द्वारा हरियाणा, दिल्ली, पंजाब सहित अन्य प्रांतों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को भगवान भोज मालपुआ वितरित किये। सेवा में पूर्व सैनिक हवलदार ध्रुवजीत सिंह, नायक सूबेदार अनवर सिंह, नायक सूबेदार ग्यानी राम, सूबेदार ग्रीश चंद्र का भी सहयोग रहा।
सभासद ने किया कौराना योद्धाओं का स्वागत सम्मान
शिकोहाबाद : नगर में कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए नगर की जनता, समाजसेवी और सभासद उन्हें सम्मानित कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को वार्ड संख्या 25 के सभासद सलीम मास्टर ने स्थानीय लोगों के साथ नगर पालिका के सफाई निरीक्षक कुलदीप सिंह, दिनेश यादव और उनकी टीम के सदस्यों राहुल, बंटी, सतेंद्र को सम्मानित किया। इसके साथ ही सभासद ने पूरे मोहल्ले में केमिकल का छिड़काव कराया। जिससे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को फैलने से रोका जा सके। सभासद ने क्षेत्रीय जनता को कोरोना महामारी से बचाव के लिए घरों में रहने, घर से वाहर निकलने पर मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। योद्धाओं को सम्मानित करने वालों में मोहम्मद फहीम, नाजिम, ल्ताफ अंसारी और मुबीन अहमद शामिल रहे।