Sunday, May 31, 2020

मेजर रामवीर सिंह सेवा समिति ने सहयोगियों को किया सम्मानित



शिकोहाबाद : सूबेदार मेजर रामवीर सिंह सेवा समिति की एक मीटिंग बलरई गांव में संपन्न हुई। जिसमें इटावा के जिलाध्यक्ष सूवेदार मेजर रघुराज सिंह ने अपनी टीम के साथ भाग लिया। समारोह में समिति द्वारा वितरण करने वाले मालपुआ बनाने में सहयोगी 12 कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबेदार मेजर रामवीर सिंह और मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर रघुराज सिंह रहे। मंचासीन अतिथियों में कृपाल सिंह, सुभाष गुप्ता, पंडित सीताराम शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति अध्यक्ष इं. रामब्रेश ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। इस दौरान समिति द्वारा चलाये जा रहे मालपुआ सब्जी वितरण पर विराम लगाने का निर्णय लिया। इसके साथ ही विगत 55 दिनों से निस्वार्थ भाव से समिति की सेवा कर रहे 12 ग्रामीणों का प्रसिस्त पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही इटावा से पधारे जिलाध्यक्ष ने पूर्व सैनिकों को एकत्रित करने तथा आगामी ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा अगर हमारे पूर्व फौजी ग्राम प्रधान बन जाएंगे तो गांव का विकास होगा। आम जनता भी हम पूर्व सैनिकों को सम्मान की दृष्टि से देखती है। इस लिए ग्राम पंचायत में चुनाव लड़ कर गांव के विकास का संकल्प लेकर आगे बढ़ें। इस अवसर पर कृष्णपाल सिंह, सुभाष सिंह, ब्रजेश कुमार, पूर्व सैनिक संगठन फिरोजाबाद से सूबेदार मेजर मेजर रामवीर सिंह यादव, आरपी यादव, ग्रीश चंद्र, रामौतार यादव, दाताराम, नायब सूवेदार अनवर सिंह, , ग्यानीराम और हवलदार ध्रुवजीत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Saturday, May 30, 2020

कुमार डेरी एक लीटर घी खरीदने पर 500 ml फ्री हिंदी पत्रकारिता दिवस पर रॉयल कृष्णा ग्रुप ने किया पत्रकारों का स्वागत सम्मान


 चंद्र प्रकाश राठौड़

 शिकोहाबाद :  नगर स्थित रॉयल कितना ग्रुप के कार्यालय पर हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर रॉयल कृष्णा के अध्यक्ष एवं उनके सदस्यों के द्वारा नगर के पत्रकार बंधुओं का माला व शाल  उड़ा कर स्वागत सम्मान किया गया ! बताते चलें आपदा की इस घड़ी में लोग घरों में हैं वही रोयल कृष्णा ग्रुप के सदस्य अपनी जान जोखिम में डालकर तन मन धन से गरीब असहाय परिवारों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री वितरण का कार्य कर रहे हैं यह संस्था निशुल्क झोपड़पट्टी रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने में विशेष योगदान दे रही है ! रोयल  कृष्णा ग्रुप के अध्यक्ष आकाश यादव का कहना है जीवन के कठिन संघर्षों में भी उसका मन कर्तव्य-पथ से विचलित नहीं होता। जीवन में तमाम दुश्वारियों के होते लोगों को दूसरे की मदद करते हैं। ऐसे लोगों को समाज में एक अलग ही नजरिए से देखा जाता है।  रोटी बैंक  ने एक मिसाल कायम की है।  संस्था के सदस्यों का कहना है जब ईश्वर हमें मनुष्य का जन्म दिया तब ही उसने हमें इस लायक बना दिया और इस जीवन को लोगों की मदद में लगाना चाहिए। मदद न करने के लिए बहाने तो लाखों मिल जाते हैं पर एक बार किसी की मदद कर जो सुकून मिलता है। वह तमाम ऐशोआराम आपको नहीं दे सकते।  रॉयल कृष्णा ग्रुप के इस विचार का समर्थन  जनपद ही नहीं  बल्कि पूरा प्रदेश करता है और  लाक डाउन के समय से हर रोज गरीबों व असहाय  परिवारों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री पूरी सब्जी के पैकेट  दूध मट्ठा बिस्किट पहुंचाने का कार्य संस्था कर रही है ! इस अवसर पर  स्वदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र से चंद्रप्रकाश राठौर, हिंदुस्तान एक्सप्रेस के गगन तोमर ,दैनिक जागरण के मोहम्मद आरिफ,  न्यूज़ इन इंडिया गगन बिहारी , सच कहूं से विकास पालीवाल ,स्वराज टाइम से बनवारीलाल कुशवाह, दैनिक भास्कर से बिलाल अहमद ,बबलू  उर्फ़  शेरे  नबी,   सुराग ब्यूरो हिंदी मासिक पत्रिका ब्यूरो चीफ  शैलेंद्र कुमार, पवन यादव  सहित आदि पत्रकार मौजूद रहे!

Friday, May 15, 2020

सामाजिक संस्था ने खाद्य सामग्री के साथ साथ की जूते चप्पल सहित कपड़ों की व्यवस्था


 चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद । कोरोना संकट और लॉकडाउन से उन लोगों की मुसीबत बढ़ गईए जिनकी रोजी.रोटी छीन गई है। पेट पालने के लिए पहले घर और गांव छोड़कर परदेश में मजदूरी के लिए गए थे। लेकिन अब वापस लौट रहे हैं । वाहन नहीं मिले तो पैदल ही लौट रहे हैं । कई किलोमीटर पैदल चलते.चलते इनके जूते.चप्पल टूट गए । यहां तक कि देखा जाए  तो उनकी कपड़े भी  काफी फ़टे हालत में है नंगे पैर तथा फटे पुराने वस्त्र पहने और हाथ में बच्चों की उंगली पकड़े पैदल चल रहे इन लोगों को देखकर दिल पसीज जाता है । राजमार्ग और छोटी सड़कों पर कई लोग ऐसे भी चल रहे हैं जिनकी चप्पल और जूतों में छेद हो गए  वस्त्र भी काफी फटे पुराने हैं।

 ऐसे लोगों की मदद के लिए  सामाजिक संस्था रोटी बैंक ने इनके लिए जूते चप्पल सहित कपड़ों की व्यवस्था की है । इन जूते चप्पलों के साथ साथ  फटे पुराने वस्त्रों  को पहने मजदूरों को  नए वस्त्र की व्यवस्था कर मैनपुरी चौराहा  ओवर ब्रिज के नीचे  तेज धूप में नंगे पांव  तथा फटे पुराने कपड़े पहने गुजरने वालों को चप्पल.जूते तथा कपड़े नए पहनाने के बाद  जलपान में पूरी सब्जी के पैकेट केले बिस्किट चावल की तहरी मट्ठा आदि खाद्य सामग्री  खिलाकर गंतव्य के लिए हर रवाना किया जाता है।
दिल्ली एवं अन्य जगहों लोग परिवार सहित पैदल ही लौट रहे हैं।  पैदल चलते.चलते इन लोगों के चप्पल.जूते टूट गए।

 कई लोगों के चप्पल.जूतों में छेद हो गए। खुद नंगे पांव चल रहे मजदूर छोटे बच्चों को कंधों पर बिठाकर घर जा रहे हैं तो बड़े बच्चे अपने माता.पिता की अंगुली पकड़कर पैदल चल रहे हैं। बच्चे भी नंगे पांव है। वहीं पैदल साईकिल एवं अन्य साधनों से अपने घर जा रहे हैं!   संस्था द्वारा लाक डाउन पहले दिन से ही   गरीब असहाय परिवारों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री वितरण की जा रही है खाद्य सामग्री में आटा चावल आलू 4 तरह के मसाले साबुन चाय नमक तथा पूरी सब्जी के पैकेट दूध मटका केले बिस्किट  आदि सम्मिलित है।  संस्था के सदस्य राजीव गुप्ता संजीव  संजीव आहूजा वरुण सिंघल सीए अंबुज अतुल गुप्ता मनोज गुप्ता दिनेश गुप्ता राजकुमार अग्रवाल मोहनलाल अग्रवाल हरचरण सिंह चन्नी नवीन अग्रवाल अंकुर वर्मा सहित अन्य सदस्य भी  तन मन धन से गरीब असहाय लोगों की मदद करने में लगे हैं!  वही नगर की वरिष्ठ भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष सीए अवधेश पाठक की देखरेख में गरीब असहाय परिवारों को घर घर जाकर खाद्य सामग्री आलू चावल आटा मसाले तथा पैदल चल रहे मजदूरों को एटा रोड स्थित ओवर ब्रिज के नीचे केले पूड़ी सब्जी के पैकेट  तथा चावल की तहरी वितरण की जा रही है!   कुलदीप गुप्ता अजय मित्तल रिंकू शर्मा  सहित अन्य सदस्य भी शामिल है!

Thursday, May 14, 2020

सभासदों ने किया कौराना योद्धाओं का स्वागत सम्मान


 चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद : नगर में कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए नगर की जनता, समाजसेवी और सभासद उन्हें सम्मानित कर रहे हैं। सभासदों द्वारा  माला सोल व पुष्प वर्षा  करके  मास्क सैनिटाइजर  हाथों के दस्ताने भेंट किए!

 इसी कड़ी में  नगर के वार्ड संख्या 25 के सभासद सलीम मास्टर व वार्ड संख्या 23 के सभासद व सभासद पति आसिफ मोहम्मद ने स्थानीय लोगों के साथ नगर पालिका के सफाई निरीक्षक कुलदीप सिंह, दिनेश यादव और उनकी टीम के सदस्यों राहुल, बंटी, सतेंद्र को सम्मानित किया।


इसके साथ ही सभासद ने पूरे मोहल्ले में केमिकल का छिड़काव कराया। जिससे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को फैलने से रोका जा सके। सभासद ने क्षेत्रीय जनता को कोरोना महामारी से बचाव के लिए घरों में रहने, घर से वाहर निकलने पर मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। योद्धाओं को सम्मानित करने वालों में  संजीव अग्रवाल, पवन कुमार गुप्ता  राजेश गुप्ता  डॉक्टर आरपी गुप्ता,  सपना गुप्ता  किशोर शर्मा,  विमल गुप्ता,  स्नेह लता गुप्ता,  वली मोहम्मद नेताजी, मोहम्मद फहीम, नाजिम, ल्ताफ अंसारी और मुबीन अहमद शामिल रहे।

खाद्य सामग्री के साथ साथ पैदल चल रहे मजदूरों के लिए रोटी बैंक ने की जूते चप्पलों की व्यवस्था


 चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद : इस आपदा की घड़ी में कोरोना संकट के चलते देश भर मे हुये लॉकडाउन से उन लोगों की मुसीबत बढ़ गई, जिनकी रोजी-रोटी छिन गई है। पेट पालने के लिए पहले अपना घर परिवार छोड़ कर गांव से महानगरो में मजदूरी के लिए गए थे। लेकिन अब भूख की तड़फ से वापस घर की ओर लौट रहे हैं ।बंदी के चलते वाहन नहीं मिले तो पैदल ही लौट रहे हैं । सैकडों किलोमीटर पैदल चलते-चलते इनके जूते-चप्पल टूट गए । नंगे पैर और हाथ में बच्चों की अगुली पकड़े पैदल चल रहे इन लोगों को देखकर समाजसेवी संस्था रोटी बैंक का दिल पसीजा । खाद्य सामग्री पूरी सब्जी के पैकेट  केले बिस्किट पानी मट्ठा चावल की तहरी के साथ साथ उनके नंगे पैरों को देखते हुए !राजमार्ग और छोटी सड़कों पर कई लोग ऐसे भी चल रहे थे  जिनकी चप्पल और जूतों में छेद हो गए । ऐसे लोगों की मदद के लिए रोटी बैंक के सदस्यों ने हाथ बढ़ाया है । इस अभियान में रोटी बैंक के सदस्यों ने पैदल चल रहे लोगो को चप्पले पहनाने का वीणा उठाया। इस अभियान के तहत हाइवे रोड ( एन एच टू) पर तेज धूप में नंगे पांव गुजरने वालों को चप्पल-जूते पहनाए जा रहे हैं । दिल्ली एवं अन्य जगहों से लोग परिवार सहित पैदल ही लौट रहे हैं। पैदल चलते-चलते इन लोगों के चप्पल-जूते टूट गए। कई लोगों के चप्पल-जूतों में छेद हो गए। खुद नंगे पांव चल रहे मजदूर छोटे बच्चों को कंधों पर बिठाकर घर जा रहे हैं तो बड़े बच्चे अपने माता-पिता की अंगुली पकड़कर पैदल चल रहे हैं। बच्चे भी नंगे पांव है। ऐसे लोगों की मदद रोटी बैंक की तरफ से की जा रही है। रोटी बैंक के राजीव गुप्ता का कहना है कि लॉकडाउन में पैदल वापस लौट रहे मजदूर जो सैंकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के कारण उनके जूते-चप्पल टूट गए थे। कुछ लोगों के जूते-चप्पलो में छेद हो गए थे। यह देखकर मन पसीजा और दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंदों के लिए चप्पले देने का काम किया गया ।सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम इस काम में जुटी हुई है। अब तक सैकड़ों लोगों को जूते-चप्पल पहनाए जा चुके हैं। यह क्रम लगातार जारी है।इस मौके पर बाबू फुटवियर वाले, राजीव गुप्ता, सीए अतुल गुप्ता, नवीन अग्रवाल,  हरचरण सिंह चन्नी, सी अंबुज, अप्पू सिन्घल, हरचरण सिंह चन्नी, मुकेश कुमार यादव नेताजी, मोहनलाल अग्रवाल,सोनी गंभीर, डॉ संजीव आहुजा, कुक्कू भाई आदि लोग मौजूद थे।

Wednesday, May 13, 2020

शिकोहाबाद नगर की कुछ प्रमुख खबरें


*कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच भूखों को खाना खिला रही  शिकोहाबाद  पुलिस

 खाना मिलने पर गरीबों के चेहरों पर संतोष है. लॉकडाउन के और बढ़ने की चर्चा से लोग डरे हुए हैं. ऐसे में इनके लिए दो वक्त का खाना बड़ी नेमत है. जिनके डंडों से ये सारी जिंदगी डरे रहे, अब उन्हें दुआएं दे रहे हैं.

 शिकोहाबाद : देश में कोरोनावायरस की वजह से लॉक डाउन मे सबकुछ बंद होने का सबसे ज्यादा असर गरीब लोगों पर पड़ा है. तमाम गरीब ऐसे हैं, जिनके पास खाने का इंतजाम भी नहीं है.   शिकोहाबाद पुलिस ने ऐसे तमाम लोगों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी ली है. शायद हर भूखे को वह खाना न खिला पाएं, लेकिन फिर भी काफी का पेट भरेगा. पुलिस अब एक नए रोल में है. बहुत सारे लोग जो रोज कमाते और खाते थे, लॉकडाउन की वजह से उनका काम-धंधा बंद हो गया है. बहुत सारे लोग पुलिस के पास सिफारिशें कर रहे हैं कि उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है.  नगर के फुटपाथ   पर रहने वाले लोग ये वो लोग हैं जो रोजाना कमाने खाने वाले थे और जिनका रोजगार बंद हो गया है.
इनमें कोई फकीर है, जिसे अब कोई भीख देने वाला नहीं. कोई रिक्शा वाला है, जिसके रिक्शे पर बैठने को अब कोई सवारी नहीं है. कुछ मजदूर भी हैं, जिनके पास कोई मजदूरी नहीं. सामाजिक संस्थाओं के साथ पुलिस ने अब इन्हें दोनों वक्त खाना खिलाने की जिम्मेदारी ले ली है. इनकी खिदमत में  पुलिस लगी हुई है. नगर में थाना शिकोहाबाद में एसएसआई की पद पर तैनात प्रमोद कुमार यादव ने एक नई मिसाल कायम की नगर की सुप्रसिद्ध समाज सेवी संस्था रोटी बैंक को 200 किलो चावल 10 किलो सरसों का तेल सहित आदि खाद्य सामग्री गरीब असहाय परिवारों के   वितरण के लिए भेंट की!  बताते चलें नगर  की पुलिस प्रशासन लाक डाउन के समय से ही  आपदा की इस घड़ी में गरीब असहाय परिवारों की मसीहा बनी हुई है!*





सैकड़ो किलोमीटर पैदल अपने घर जा रहे लोगों को  रोटी बैंक ने किया भोजन वितरण
शिकोहाबाद : दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूर घर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग ट्रकों, ट्रेक्टर व अन्य वाहनों से घर जा रहे हैं तो सैकड़ों की संख्या में लोग पैदल ही चल पड़े हैं। ऐसे भूखे प्यासे लोगों की सेवा के लिए समाजसेवी व संस्थायें आगे आकर उनकी मदद कर रहे हैं। जिससे उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में ज्यादा परेशानी न हो। वहीं प्रशासन भी ऐसे लोगों की मदद कर रहा है।दूर दराज से आने वाले प्रवासी मजदूरों के खाने, पीने के लिए रोटी बैंक के सदस्य इन दिनों हाईवे से गुजर रहे लोगो को खाने के पैकेट ओर खाद्य सामग्री वितरित कर रहे है ।रोटी बैंक के सदस्यों ने आज प्रवासी मजदूरों को रोक कर भोजन के पैकिट और पानी के पाउच वितरित किये । इस अवसर पर डॉ. संजीव आहाजू, शशांक पाठक, हरजीत सिंह, नवीन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, हरचरण सिंह, अंबुज सिंघल, वरुण सिंघल, सोनी गंभीर, श्यामवीर, आकाश गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, इजहार खांन और चाहत कुरैशी आदि मौजूद रहे

पूर्व सैनिक मिटा रहे हैं हर रोज गरीब असहाय लोगों की भूख 
शिकोहाबाद :देश की सेवा करने के बाद जब समय मिला तो पूर्व सैनिकों ने कोरोना महामारी में जरूरतमंदों की सेवा करने का संकल्प लिया। जरूरतमंदों को मालपुआ और सब्जी वितरित कर पूर्व सैनिकों ने अपनी अलग पहचान बना ली है। गाड़ी को आता देख लोग पूर्व सैनिकों के इस प्रोडक्ट को लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं। जो लोग इसके हकदार भी नहीं है, लेकिन जब उनके सामने मालपुआ आता है तो वह इसका स्वाद चखने से अपने आप को नहीं रोक पाते। मेजर रामवीर सिंह सेवा समिति लॉक डाउन में जरूरतमंदों की सेवा करने में लगी हुई है। क्षेत्रीय जनता की खाने में मालपुआ सबसे बड़ी पसंद है। लोगों को मालपुआ की खबर लगती है तो कोसों दूर खाने के लिए चले जाते हैं। लेकिन यहां तो संस्था खुद चल कर लोगों के पास मालपुआ खिलाने आ रही है। तो ऐसे में ऐसा कौन होगा, जो इस डिश को देख कर मुंह में पानी न भर लाए। यही बजह है कि संस्था दिन प्रतिदिन क्वांटिटी बढ़ाती जा रही है। मेजर रामवीर सिंह सेवा समिति अध्यक्ष ई.रामब्रेश यादव व सूबेदार मेजर रामवीर सिंह के मार्गदर्शन में सेवा चल रही है। बुधवार को अवधेश कुमार, पंकज, जितेद्र, अनिल, संजीव, हिमांशु जैन, राजेश यादव के द्वारा हरियाणा, दिल्ली, पंजाब सहित अन्य प्रांतों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को भगवान भोज मालपुआ वितरित किये। सेवा में पूर्व सैनिक हवलदार ध्रुवजीत सिंह, नायक सूबेदार अनवर सिंह, नायक सूबेदार ग्यानी राम, सूबेदार ग्रीश चंद्र का भी सहयोग रहा।

सभासद ने किया कौराना  योद्धाओं का स्वागत सम्मान
शिकोहाबाद : नगर में कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए नगर की जनता, समाजसेवी और सभासद उन्हें सम्मानित कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को वार्ड संख्या 25 के सभासद सलीम मास्टर ने स्थानीय लोगों के साथ नगर पालिका के सफाई निरीक्षक कुलदीप सिंह, दिनेश यादव और उनकी टीम के सदस्यों राहुल, बंटी, सतेंद्र को सम्मानित किया। इसके साथ ही सभासद ने पूरे मोहल्ले में केमिकल का छिड़काव कराया। जिससे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को फैलने से रोका जा सके। सभासद ने क्षेत्रीय जनता को कोरोना महामारी से बचाव के लिए घरों में रहने, घर से वाहर निकलने पर मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। योद्धाओं को सम्मानित करने वालों में मोहम्मद फहीम, नाजिम, ल्ताफ अंसारी और मुबीन अहमद शामिल रहे।

Tuesday, May 12, 2020

पुलिस बनी मसीहा: लॉकडाउन में कर रही ऐसा काम, हर कोई कर रहा सराहना


शिकोहाबाद :  कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को किये गये लॉक डाऊन के दौरान पुलिस जहां सुरक्षा व्यवस्था में दिन रात लगी है और  आवाम से लॉक डाऊन का पालन कराने में पूरी ताकत से कार्यरत है तो वहीं जिले के  एसपी ग्रामीण राजेश  कुमार के निर्देशन में एक और अनोखी पहल  देखने को मिल रही है, जिससे कोई भी परिवार लॉकडाउन के दौरान भूखा नहीं सोयेगा।
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार  का प्रयास है-कोई परिवार भूखा न सोए
उत्तर प्रदेश के  जनपद फिरोजाबाद की तहसील शिकोहाबाद में एसपी  ग्रामीण राजेश कुमार का प्रयास से शुरू हुई अभियान के तहत नगर के लगभग सभी पुलिस   प्रशासन इस पहल को अंजाम देने का पूरा प्रयास करते हुए झुग्गी झोपड़ी में पहुंच कर गरीब परिवारों का हाल चाल लेते हुए उनके भोजन का इन्तजाम कर रहे है। पुलिस की पहल को जनपद के प्रबुद्ध जनो द्वारा सराहा जा रहा है।
 शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा के साथ थाना प्रभारी अनिल कुमार तथा एसएसआई  प्रमोद कुमार ने  कईयों  गरीब परिवारों को  खाद्य सामग्री तथा पूरी सब्जी के पैकेट दूध मट्ठा बिस्किट केले  आदि सामग्री इनके माध्यम से पहुंचाया जा रहा है
इसके अलावा  शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा  तथा थाना प्रभारी अनिल कुमार एसएसआई प्रमोद कुमार ने गरीब  मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए वाहनों को  रुक रुक कर  उनको वाहनों में बैठाने का कार्य कर रहे हैं साथ कोरोना के चलते  अपने घरों के लिए पैदल मजदूरों को भी मुफ्त भोजन कराया जा रहा है ।गरीब मजदूर  पुलिस जनो द्वारा भोजन पाकर  बेहद खुश होने के साथ ही पुलिस की इस कार्य शैली की सराहना भी किये है।
सामाजिक संस्थाएं भी गरीबों के घरों तक पहुंचा रहे भोजन
 सामाजिक संस्थाएं भी गरीब असहाय परिवारों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री वितरण कर रहे हैं यही नहीं पैदल मजदूरों  की भी भोजन की उचित व्यवस्था की हुई है सामाजिक संस्थाओं में रोटी बैंक भी अपना एक अहम रोल निभा रही है यह संस्था लोग डाउन के समय से ही गरीब असहाय परिवारों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री तथा पूरी सब्जी के पैकेट दूध मट्ठा बिस्किट नमकीन वितरण कर रही है  वही रोटी बैंक के मीडिया प्रभारी हरचरण सिंह चन्नी का कहना है कोरोना को हराने के बीच पुलिस की भूमिका मानवीय और सराहनीय होती जा रही है लॉक डाउन का पालन कराने जब भी पुलिस किसी भी इलाके में निकलती है तो उनकी  नजर जब भी गरीब असहाय परिवारों पर पड़ती है तो वह स्वयं उनकी मदद करते हैं तथा हमारे माध्यम से भी  उनको खाद्य सामग्री  वितरण की जाती है पुलिस प्रशासन के सहयोग से हमारी संस्था गरीब असहाय परिवारों के घर घर खाद्य सामग्री आसानी से पहुंचा पाते हैं  लॉक डाउन के समय से पुलिस प्रशासन  मानो गरीब  असहाय परिवारों का  मसीहा बन गया हो! हमारी संस्था की पूरी कोशिश कि कोई भूखे पेट न सोये।
 नगर में कई सामाजिक संस्थाएं ठाकुर जी की रसोई रॉयल कृष्णा ग्रुप , मेजर रामवीर सिंह आईटीआई विद्यालय , नारायण महाविद्यालय समिति, कलपतरु  ट्रस्ट, रोटरी क्लब सहित  सभी राजनीतिक दलों के  राजनेता भी गरीब असहाय परिवारों की भूख मिटाते देखे गए हैं!  कोरोना संक्रमण के इस संकट की घड़ी में इन लोगों द्वारा  ग़रीब परिवारों को भोजन दिये जाने की पहल सराहनीय है।

Saturday, May 9, 2020

पूर्व सैनिकों ने गरीबों को खिलाया भोजन



शिकोहाबादः नगर में गरीबों की सेवा का संकल्प लेकर पूर्व सैनिकों ने अभियान चला रखा है। पूर्व सैनिक गरीबों को भोजन कराने के साथ ही सेनेटाइजर, मॉस्क, साबुन व अन्य उपयोगी वस्तुओं को गरीबों को दान कर रहे हैं। शुक्रवार को मेजर रामसिह सेवा समिति के तत्वाधान में पूर्व सैनिकों ने बालाजी मंदिर, सुभाष तिराहा, एटा रोड, मैनपुरी चैराहा, नौशहरा, पचपेडा सहित कई स्थानों पर गरीबों को मालपुआ के पैकट प्रदान किए। पूर्व सैनिको ने बाहर से आने वाले यात्रियों को भी भरपेट भोजन कराया। समिति के सदस्य इजीनियर रामब्रेश यादव ने कहा कि महामारी के दौरान गरीबों को सबसे ज्यादा भोजन की दिक्कत हो रही है। गरीबों के सामने खाने पीने का संकट हैं ऐसे में हमारे पूर्व सैनिकों ने गरीबों का पेट भरने का बीडा उठाया है। संस्था प्रतिदिन 200 से अधिक लोगों को भोजन उपलब्घ करा रही है। इसके साथ ही रोटी बैंक के पदाधिकारी राजीव गुप्ता, डा संजीव आहूूजा, हरचरन सिह चन्नी, राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में गरीब वस्तियों में भोजन का वितरण किया। सभी को खाद्य सामग्री को उपलब्ध कराया तथा कई लोगों को बना हुआ भोजन उपलब्ध कराया। इसके साथ ही तहसील प्रशासन भी लगातार गरीबों को खाना के साथ भोजन की किट उपलब्ध करा रही हैं।  पूर्व सैनिकों का लक्ष्य कि कोई भी व्यक्ति भूखा नही  रहे । इस दौरान डा प्रताप सिह, डा डी सी, सुनीता यादव, सूबेदार रामवीर सिह, सूबेदार मेजर आर पी यादव, सूबेदार ओमकार सिह, नायब सूबेदार ज्ञानीराम, सूबेदार दाताराम, नायब सूबेदार अनवर सिह, हवलदार ध्ुा्रवजीत सिह आदि लोग मौजूद थे।

Wednesday, May 6, 2020

असहाय और जरूरतमंदों के लिए फरिश्ते बने मददगार


 शिकोहाबाद। क्या आपने खाना खा लिया है, नहीं तो ये लो..। यह किसी फिल्म का डायलॉग या किसी कविता की पंक्ति नहीं, बल्कि लॉकडाउन की इस स्थिति में उन मददगारों के मुंह से सुनने को मिल रहा है, जो असहाय और जरूरतमंदों की निस्वार्थ रूप से सेवा में लगे हैं। इनमें सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोग सुबह से लेकर रात तक विभिन्न जगहों पर लोगों को राशन, भोजन, पानी, चाय, जूस, बिस्किट आदि बांट रहे हैं। कोई भी भूखा पेट न सोए इसी उद्देश्य के साथ ये लोग दिन रात शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं।
 लॉक डाउन के समय से ही  गरीब असहाय  परिवारों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री तथा पलायन कर रहे मजदूरों को बिस्किट फ़ल दूध  ब्रेड मट्ठा आदि  वितरण कर रही है!   संस्था में सभी सदस्य तन मन धन से  गरीब असहाय परिवारों की मदद कर रहे हैं रोटी बैंक संस्था लाक डाउन से पहले भी गरीब असहाय  लोगों को  निशुल्क  सुबह शाम  ताजा भोजन कराती थी! 



नगर में पुलिस प्रशासन के द्वारा भी गरीब  असहाय लोगों की मदद करते देखा गया है! तो वहीं  *मेजर रामवीर सिंह सेवा समिति सेक्टर नंबर 2 आवास विकास कॉलोनी शिकोहाबाद
 संस्था के डायरेक्टर इंजिनियर रामब्रेश यादव के सौजन्य से दूसरे दिन पुनः 200 से अधिक पैकेट मालपुआ और सब्जी के अवनीश कुमार नायब तहसीलदार,मूलचंद अमीन, चंद्रभान लेखपाल के निर्देशन में जरूरतमंदों को मालपुआ और सब्जी वार्ड नंबर 7 और  वार्ड नं 01 नगला किला दक्षिणी ,आगरा गेट चर्च कंपाउंड से लेकर यदुवंश नगर प्रतापपुर रोड, जैन भट्टा के सामने गिहार बस्ती में और पैदल  चल रहे राहगीरों को समिति के टीम  मेंबरों द्वारा भोजन वितरण कराया गया। साथ में रिटायर्ड आर्मी के पदाधिकारीऔर वार्ड सभासद प्रतिनिधि शीलेन्द्र सिंह,शिवराज सिंह यादव एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।

Tuesday, May 5, 2020

*मेजर रामवीर सिंह सेवा समिति ने कोरोनावायरस आपदा मे किया राहत सामग्री का वितरण*


*मेजर रामवीर सिंह सेवा समिति ने कोरोनावायरस आपदा मे किया राहत सामग्री का वितरण*

COVID-19 कोरोना वायरस से उतपन्न महामारी व लॉकडाउन में जहाँ देश परेशानी में है । तो वहीं तहसील शिकोहाबाद प्रशासन की    अनुमति से  *मेजर रामवीर सिंह सेवा समिति सेक्टर नंबर 2 आवास विकास कॉलोनी शिकोहाबाद*
संस्था के *डायरेक्टर इंजिनियर रामब्रेश यादव* के सौजन्य से तीसरे दिन पुनः 200 से अधिक मालपुआ और सब्जी के पैकेट लेखपाल के निर्देशन में *वार्ड न.02 के सभासद प्रतिनिधि हरिओम यादव*
और *वार्ड नं.10 के सभासद प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह बघेल* के साथ जरूरतमंदों को मालपुआ और सब्जी मैनपुरी चौराहे पर राहगीरों और वंशी नगर,भुडरई रोड,हीरा नगर,गणेश नगर आदि जगहों पर समिति के टीम  मेंबरों द्वारा भोजन वितरण कराया गया। साथ में रिटायर्ड आर्मी के पदाधिकारीऔर वार्ड शिवराज सिंह यादव एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...