Friday, June 26, 2020

1 Kg घी खरीदने पर 500 gm मुफ्त कुमार डेरी शिकोहाबाद नगर की महत्वपूर्ण खबरें


खबर : 1

 जलभराव की समस्या को लेकर एटा रोड के लोगों में आक्रोश
शिकोहाबाद : जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से नगर के कई मोहल्ले जलभराव से परेशान हैं। हल्की बारिश में भी कई मोहल्लों की गलियों में पानी भर जाता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन के जलभराव की समस्या से त्रस्त एटा रोड और पंजाबी कॉलोनी को जाने वाले रास्ते के वाशिंदे सड़क पर आ गये। लोगों नारेबाजी करते हुए विरोध किया।नगर को जल भराव से मुक्ति दिलाने के लिए पालिका ने नालों के निर्माण में करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा दिया है। लेकिन आज तक नगर की इस भीषण समस्या का निदान नहीं हो सका है। इसका मुख्य कारण बिना किसी योजना के नालों का निर्माण है। हल्की सी बारिश होने पर नगर के ज्यादातर मोहल्ले पानी से भर जाते हैं। शुक्रवार को हुई हल्की बारिश में ही मोहल्ले में जलभराव हो गया। बारिश का पानी घरों में घुस जाता है, जिससे लोगों का हजारों रुपये का सामान खराब हो जाता है। एटा रोड और पंजाबी कॉलोनी को जाने वाले रास्ते का बुरा हाल है। यहां हल्की बारिश होते ही पूरे मोहल्ले में पानी ही पानी हो जाता है। जिससे लोग घरों में कैद हो जाते हैं। लोगों के व्यापार पर भी प्रभाव पड़ता है। समस्या से आजिज स्थानीय लोग राजीव गुप्ता के नेतृत्व में एकत्रित हुए और पालिका प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की। चेतावनी दी अगर शीघ्र ही नालों की सफाई और जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे। मांग करने वालों में वरुण सिंघल, सरदार सुरेंद्र सिंह, सोनू सरदार, मोनू यादव, सोनू गुप्ता, अरविंद गुप्ता, मोनू गुप्ता, शिवा गुप्ता, राजीव गुप्ता, नितिन गुप्ता और सत्यप्रकाश शर्मा शामिल हैं।

खबर: 2

सभासदों ने शहर में हो रहे विकास कार्यों का मांगा हिसाब
शिकोहाबाद नगर पालिका के सभासद एकत्रित होकर शुक्रवार को अधिशाषी अधिकारी से मिले। सभासदों ने ईओ को एक ज्ञापन देते हुए वर्ष 2019-20 में शासन से प्राप्त धनराशि और नगर में कराये गये विकास कार्यों की बिन्दु बार जानकारी मांगी है।लॉक डाउन के चलते विगत कुछ माह से पालिकाध्यक्षा कार्यालय में नहीं आ पा रही हैं। जिसके चलते अब सभासदों में भी अंदर खाने खलबली मची हुई है। सभासद अब पालिका को संदेह की नजरों से देख रहे हैं। यही बजह है कि शुक्रवार को सभासदों ने एकत्रित होकर अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से पालिका द्वारा नगर में कराये जा रहे विकास कार्यों के साथ शासन से मिलने वाली धनराशि के बारे में जानकारी मांगी है। कोरोना महामारी में नगर पालिका द्वारा क्या उपकरण खरीदे गये और उन पर कितना व्यय किया।वर्ष 2019-20 में शासन द्वारा 14वां वित्त एवं 12वें वित्त एवं राज्य वित्त और दो प्रतिशत स्टांप शुल्क के माध्यम से कितने रुपये नगर पालिका को प्राप्त हुए। इस धनराशि को किस मद में खर्च किया गया। वर्ष 2017-18 के बाद से कितने वाहनों की खरीद हुई। 2017 से पूर्व में ठेकेदारों का कितना रुपया नगर पालिका पर बकाया था, जो जनवरी 2018 के बाद ठेकेदारों को कितना भुगतान किया गया। ठेकेदारों के नाम व कार्य स्थान की जानकारी दी जाए। जलकल विभाग में कितने कर्मचारी किस पद पर तैनात हैं। इस संबंध में ईओ अवधेश कुमार ने बताया कि सभासदों ने पांच बिंदओं पर उनसे जवाब मांगा है। जिनमें से कुछ बिंदुओं का जवाब दे दिया है। शेष का शीघ्र दे दिया जायेगा।

खबर: 3

कोतवाली में लगी हैल्प डेस्क, प्रत्येक कर्मचारी की हुई स्क्रेनिंग
शिकोहाबाद : वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कर्मियों को इस बीमारी से बचाने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तौमर ने कोतवाली में हैल्प डेस्क बनाई है। इस पर एक महिला पुलिस कर्मी को तैनात किया है। जो प्रत्येक दिन सभी की थर्मल स्क्रेनिंग कर उन्हें फिट घोषित किया जायेगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाने पर तैनात सभी कर्मचारियों की प्रतिदिन सुबह नौ बजे से दस बजे तक थर्मल स्क्रेनिंग होगी। इसके बाद ही उन्हें ड्यूटी पर भेजा जायेगा। इसके अलावा थाने पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पहले हाथ साबुन से साफ करने होंगे, उसके बाद ही अंदर प्रवेश दिया जायेगा। शुक्रवार को थाने के प्रत्येक कर्मचारी की थर्मल स्क्रेनिंग हुई। सर्वप्रथम प्रभारी निरीक्षक ने स्क्रेनिंग कराई। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को सैनिटाइज कराया गया। जिसके बाद ही उन्हें कार्यालय में प्रवेश दिया गया। इस कार्य के लिए एक महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस कर्मियों ने अन्य लोगों को भी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया।


Saturday, June 20, 2020

एसडीएम ने मार्केट खोलने की गाइडलाइन की जारी,छोटी छोटी गलियां रहेंगी सील



20 June 2020
शिकोहाबाद नगर में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए उप - जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने आज 21 जून से खोले जाने वाले मार्केट को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है । उन्होंने बताया कि शहर में कुछ दिनों पूर्व कुछ लोग पॉजिटिव निकले थे, जिसके बाद नगर के मार्केट को 3 दिन के लिए पूरी तरह से सील किया गया था । इसके बाद आज 21 जून से मार्केट खोले जाने थे । उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित एकांतरण नियमों के तहत बाजार के किसी एक गली में एक दिन की तरफ की दुकान व दूसरे दिन दूसरे तरफ की दुकान खोली जाएगी । सर्राफा मार्केट विशेष प्रावधानों के तहत खुलेगा तथा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान ऐसे बैंक शाखाएं आदि पूर्व की खुलेगी । उन्होंने बताया कि डिफेंस रेडीमेड सेंटर के नाम से दुकान को जाने वाली कटरा बाजार से पुलिस चौकी होते हुए जज के आवास तक, कटरा बाजार से सब्जी मंडी वाली गली गुरजीवन मंदिर के पास मोड तक एवं पेट्रोल पंप के बगल वाली सब्जी मंडी तक दर्शन लाल वाली गली एवं बड़ी गलियों में छोटी-छोटी निकलने वाली गलियां सील रहेगी । एसडीएम ने लोगों से नियमों का पालन करने की बात कही है।

सर्वश्रेष्ठ पिता-पुत्र की जोड़ी बने अश्वनी एवं अर्चित:-



              सिरसागंज:-   आदित्य क्रिएशन कंपनी मुम्बई द्वारा सुपर डैड सुपर किड्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें देश विदेश से विभिन्न प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कंपनी के डायरेक्टर आदित्य सक्सेना जी ने जानकारी देते हुए बताया की कंपनी द्वारा आयोजित इस  प्रतियोगिता को तीन कैटेगरी में रखा गया था।
प्रथम कैटेगरी में किड्स की उम्र 0 से 5 वर्ष, द्वितीय कैटेगरी  6 से 15 वर्ष एवं तृतीय कैटेगरी 16 वर्ष से ऊपर की थी । कंपनी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं की घोषणा की गई जिसमें प्रथम कैटेगरी में विनर कुनाल बंसल,द्वितीय कैटेगरी में  विनर अश्वनी कुमार जैन एवं तृतीय कैटेगरी मैं विनर सत्यप्रकाश रहे। प्रथम कैटिगरी में फर्स्ट रनर अप अमित कुमार गुप्ता, सेकेण्ड रनर अप अनुज जैन,द्वितीय कैटेगरी में फर्स्ट रनर अप विकास दुबे,दुतीय रनर अप शैलेंद्र दुबे एवं तृतीय कैटेगरी में फर्स्ट रनर अप नरेंद्र गुप्ता रहे।अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि आदित्य क्रिएशन मुम्बई आदित्य सक्सेना जी की कंपनी है जो कि मुरैना के साथ-साथ अन्य जिले देश विदेशों में अपना नाम रोशन कर रही है।यह कम्पनी अभी तक कई ऑनलाइन निःशुल्क प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है।अश्वनी एवं अर्चित जैन  की द्वितीय कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ जोड़ी बनने पर उनके परिवारीजनों, मित्रों,नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, मीडिया वर्ग आदि ने शुभकामनाएं प्रदान कीं।अश्वनी जैन ने आदित्य क्रिएशन , सभी अग्रजों एवं अनुजों का विनर बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

Friday, June 12, 2020

अनलॉक -1: पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च


अनलॉक -1: पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
शिकोहबाद(चन्द्र प्रकाश राठोर )। कोविड 19 के दौरान अनलॉक -1  के नियमों को पालन कराने और व्यापारियों की सुरक्षा जागरूकता का संदेश देने के लिए शुक्रवार  एसपी ग्रामीण राजेश कुमार शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा उप जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह तथा थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर  सहित सभी चौकी के इंचार्ज  पुलिस  के जवान सड़क पर उतरे। फ्लैग मार्च किया और लोगों से घरों में रहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील किया। फ्लैग मार्च थाने से प्रारंभ होकर दोनों बाजारों पक्का तालाब, कटरा बाजार,  एटा तिराहा, मैनपुरी तिरहा, रुकनपुर,  गढ़िया,  पडाव मोहल्ला,  बड़ा बाजार, स्टेट बैंक चौराहा,  नारायण तिराहा, तहसील तिराहा होते हुए  थाना पर आकर समाप्त हुआ बाइकों से भी पुलिस जवानों ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमणकिया। इस दौरान पुलिस लाउड स्पीकर से मास्क का प्रयोग  घरों में रहिय अनावश्यक कार्य से बाहर ना निकले आदि तरह के  संदेश भी लोगों को देती रही। एस पी ग्रामीण राजेश कुमार ने लोगों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक किया गया। लोगों को भरोसा दिलाया कि आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है। सोशल डिस्टेंसिंग सहित सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करें। बताते चलें नवागत  थाना प्रभारी सुनील कुमार  लगातार हर रोज दोनों  बाजारों में कुछ पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हैं!

Thursday, June 11, 2020

प्रशासन की गाइडलाइन न मानने पर पुलिस ने कसा शिकंजा


चन्द्रप्रकाश  राठौर
शिकोहाबाद! लॉकडाउन को हल्के में लेने और प्रशासन की बाजार को खोलने की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर गुरुवार को पुलिस ने कार्यवाही की। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जो लोग बंदी के बाबजूद दुकान खोले बैठे थे, उनमें खलबली मच गई। पुलिस ने एसे 20 दुकानदारों को पकड़ कर थाने बैठाया। बाद में दो घंटे बाद निजी मुचलके पर रिहा किया।नवागत प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने छटवें दिन अपनी कार्यशैली से व्यापारियों में खलबली मचा दी। इस दौरान पुलिस ने ऐसे लगभग 20 दुकानदारों को पकड़ लिया और उन्हें थाने बैठाया। बड़ी मात्रा में दुकानदारों को पुलिस द्वारा पकड़ कर थाने ले जाने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। धड़ाम-धड़ाम दुकानों के शटर गिरने लगे। देखते ही बंदी वाली साइड का पूरा बाजार बंद हो गया। जैसे ही दुकानदारों को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई, व्यापारियों की सिफारिशें आना शुरू हो गईं। लेकिन दो घंटे बैठाने के बाद पुलिस ने सभी व्यापारियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। एसएचओ ने कहा कि कोई भी दुकानदार साप्ताहिक बंदी और बाजार खुलने के नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उल्लंघन करने वाले को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

सरकार की 3 साल की उपलब्धियों की बुकलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ


चन्द्र प्रकाश राठोर
शिकोहाबाद ! प्रदेश सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार ने एक बुकलेट तैयार की है। इस बुकलेट को घर-घर वितरित करने के लिए एक अभियान चलाया जायेगा। गुरुवार दोपहर भाजपा नगर कार्यालय एटा रोड पर सांसद डॉ. चंद्रसैन जादौंन, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखबार व नगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता द्वारा शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और आम जनता को सांसद ने मास्क, सैनिटाइजर और बुकलेट वितरित की। इस दौरान सांसद ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचायें। लॉकडाउन में सरकार ने जिस तरह से गरीब, मजदूर और असहाय लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएँ चलाईं। उससे सभी लोगों का भला हुआ है। सरकार द्वारा तीन साल की उपलब्धियों को एक बुकलेट में पिरोया गया है। इस बुक को कार्यकर्ता घर-घर पहुंचा कर सरकार की उपलब्धियों और प्रधानमंत्री के पत्र को वितरित करें। इसके साथ ही आम जनता के बीच जाकर जनता की समस्याओं को सुनें और उसका निराकरण करायें। इस अवसर पर जिला महामंत्री सीए अवधेश पाठक, विष्णु सक्सेना, आनंद यादव, सतीश यादव, सुशील यादव, आलोक राठौर, दयाशंकर गुप्ता, मनोरमा गुप्ता, पियूष ठाकुर, मनीष राजपूत सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अनुष्का पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद ने की 3 माह की फीस माफ


शिकोहाबाद:- कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के कारण घोषित आपदा अवधि में अनुष्का पब्लिक स्कूल निकट ब्लॉक शहजलपुर शिकोहाबाद फ़िरोज़ाबाद के सभी छात्र-छात्राएं  जो स्कूल में अध्ययनरत हैं । एवं नवीन दाखिलो की 3 महीने (अप्रैल मई-जून) की फीस माफ की गई है। स्कूल की ऑनलाइन कक्षाएं 1 जुलाई 2020 से शुरू की जाएंगी। तथा विद्यालय खुलने तक
चलेंगी सभी अभिभावक अपने बच्चों का सहयोग करें एवं उनकी कक्षाओं की पुस्तकें सतीश बुक डिपो कटरा बाजार शिकोहाबाद से 1 जुलाई से पूर्व खरीदनले। नए एडमिशन 22 जून से शुरू हो रहे हैं ।और सभी अभिभावकों से विद्यालय निदेशक एवं प्रधानाचार्य की तरफ से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क लगाकर बाहर निकले।ज़रूरत पड़ने पर ही बाहर निकले।

Wednesday, June 10, 2020

(कोविड -19) सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ संक्रमण से बचने के लिए बहुत जरूरी है मास्क- शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा



 शिकोहाबाद : मानव जाति अकेली एक ऐसी जाति है जो कि बिना जाने अपने हाथों से चेहरे छूने के लिए जानी जाती है. उसकी या आदत नये कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी बीमारियों को फैलने में मदद करती है. लेकिन हम ये क्यों करते हैं और क्या हम अपनी इस आदत को रोक सकते हैं?
हम सब दिन में कई बार अपना चेहरा छूते हैं. मेडिकल की पढ़ाई करने वाले युवाओं पर एक अध्ययन किया गया. इसमें ये सामने आया कि मेडिकल स्टूडेंट्स भी ख़ुद को इससे नहीं बचा सके. शायद मेडिकल स्टूडेंट्स को इससे पैदा होने वाले ख़तरों को लेकर ज़्यादा जाग्रत रहना चाहिए था. लेकिन उन्होंने भी कम से कम एक घंटे में 23 बार अपने चेहरे को छुआ. इसमें मुंह, नाक और आँखें शामिल हैं.
सामाजिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाएं और पेशेवर जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन भी शामिल हैं, कहती हैं कि ये मुंह छूने की आदत ख़तरनाक है.  इसी कारण
कोविड-19 से जुड़ी सलाह में हाथों को साफ रखना और उन्हें धुलने पर जोर दिया गया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब तक मास्क पहनने को बाध्यकारी बनाने को लेकर कोई सलाह नहीं दी है लेकिन ये ज़रूर कहा है कि अगर आप बीमार हैं तो दूसरों को संक्रमित न करें इसके लिए ज़रूरी है कि आप घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें .  लेकिन इस आदत को इंसान और कुछ स्तनपायी जीव ख़ुद को ऐसा करने से नहीं रोक पाते हैं. ऐसा लगता है कि ये हमारे विकास के क्रम का हिस्सा है.
चूंकि कुछ जातियां अपने चेहरों को छूकर कीड़ों को हटाने की कोशिश करते हैं. लेकिन हम और दूसरे अन्य स्तनपायी जीव दूसरे कारणों की वजह से भी ऐसा करते हैं. "कभी-कभी ये एक तरह से ख़ुद को सहलाने जैसा काम होता है. वहीं, कभी-कभी हम अंजाने में अपने हाथों से मुंह छूकर अपने हाथों का इस्तेमाल कुछ इस तरह करते हैं जैसे कि एक थिएटर के स्टेज पर पर्दे को इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें एक पहलू से होकर दूसरे पहलू में जाने के लिए पर्दा डालते और हटाते हैं.ऐसा लगता है हमारी जाति का मूल व्यवहार है.
 "ख़ुद को छूना अपने आप के नियमन जैसी हरकतें होती है. ये सामान्य तौर पर संवाद करने के लिए बनीं हरकतें नहीं होती हैं और बिना जाने ही इन हरकतों को अंजाम दिया जाता है."
ये हरकतें सभी भावनात्मक और संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं में अहम भूमिका निभाती हैं. ये सभी लोगों में होती हैं."
ख़ुद को छूने से समस्या ये होती है कि इससे हर तरह की ख़राब चीज़ हमारी आँखों, नाक और मुंह से होते हुए हमारे शरीर के अलग-अलग अंगों में पहुंचती हैं.
उदाहरण के लिए, कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकले पानी के छींटों से होकर दूसरे लोगों में पहुंचता है.
किसी जगह को साफ़ किया जाना. लेकिन अगर हम किसी ऐसी चीज़ को छूते हैं जिस पर वायरस गिरा हो तो इससे भी वायरस संक्रमित कर सकता है.  शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंद्रप्रभा का कहना है आप घर के बाहर निकले मास्क का प्रयोग करें जरूरी नहीं कि आप मेडिकल मास्क का ही प्रयोग करें  आप अपने घर का बना मास्क या  फिर कपड़े से मुंह  ढके!  समय-समय पर अपने हाथों को अच्छी तरह से धुले!  सोशल डिस्टेंस का भी जरूर ध्यान रखें !  आप जागरूक हो और  लोगों में भी जागरूकता फैलाएं  जिससे  महामारी जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सके!
चन्द्र प्रकाश राठौड़

Tuesday, June 9, 2020

एस एस पी सचेन्द्र पटेल ने सुप्रसिद्ध बालाजी मंदिर का लिया जायजा ,सोशल डिस्टेंस के साथ 75 दिन बाद भक्तों ने किए दर्शन*


शिकोहाबाद : लॉक डाउन के 75 दिन बाद सोमवार को नगर के सभी धार्मिक स्थल प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए खोले गये। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट और प्रबंध समिति ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा। बिना मास्क के लगाये किसी भक्त को मंदिर परिसर तक नहीं आने दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सचिंद्र पटेल व शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा ने नगर के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर पहुंच कर व्यवस्थाओं को देखा। विगत 75 दिनों से धार्मिक स्थल बंद होने के कारण लोग घरों पर ही पूजा अर्चना कर रहे थे।  मंदिर के महंत ने बताया सभी भक्तों को सैनिटाइजर व उनके हाथों को अच्छी तरह के  धुलवाकर उसके बाद उचित दूरी बनवा कर  दर्शन कराए जा रहे हैं!  एसएसपी सचेन्द्र पटेल ने  की मंदिर परिषद में घूमकर जायजा लिया  बताते चलें सोमवार से शासन और प्रशासन के निर्देश पर सभी धार्मिक स्थलों को खोला गया। सोमवार को सुबह मंदिर खुलने के बाद लोग बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए पहुंचे। यहां मंदिर ट्रस्टी और महंत ने उन्हीं लोगों को बालाजी महाराज के दर्शन करने दिये, जिन्होंने प्रसासन की गाइड लाइन का अनुसरण किया। जिसमें भक्त मास्क लगाये हुए थे। दो गज की दूरी बनाये रखी। इसके साथ ही मंदिर पर आने वाले भक्त के हाथ सैनिटाइजर से धुलवाये गये। बालाजी मंदिर पर सोमवार को ज्यादा भीड़ नहीं रही। लॉक डाउन खुलने के बाद नौ जून को पहला मंगलवार पड़ रहा है। इस दिन बालाजी मंदिर पर भीड़ के आने की संभावना है। भीड़ को ध्यान में रखते हुए सोमवार को  क्षेत्राधिकारी इन्दुप्रभा, नवागत प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तौमर ने मंदिर महंत मनीष भारद्वाज और ट्रस्टी राजेश गुप्ता के साथ व्यवस्थाओं को देखा और उचित निर्देश दिये। वहीं टुइयां वाले मंदिर पर मंदिर समिति ने साफ सफाई की और बाबा का श्रृंगार किया। मंदिर में भक्तों के खड़े होने के लिए गोले बनाए गये हैं। रमेश बंसल ने बताया कि मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराया जायेगा। इसके साथ ही नगर के काली देवी, रोडवेज बस स्टेंड स्थित मंदिर, चौमुखी मंदिर आदि अन्य मंदिरों को भी खोला गया।


डा इराज राजा उच्च व्यक्तितत्व के धनी:- अश्वनी जैन



सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा क्षेत्राधिकारी सिरसागंज डॉ ईरज राजा एवं थाना प्रभारी गिरीश चन्द्र गौतम का सम्मान किया गया।
जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी को पौधा एवं प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए बताया कि आज सम्पूर्ण विश्व के साथ अपना देश भी वैश्विक महामारी कोविड -19 से संघर्ष कर रहा है। जिसमें हमारे देश के डॉक्टर्स,प्रशासन,पुलिसकर्मी,
हॉस्पिटल स्टाफ, मीडियाकर्मी,समाजसेवी एवं अन्य जागरूक वर्ग सभी को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखने के लिए प्रत्येक सम्भव प्रयास कर रहे हैं।

हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए भी कहा है।इसी क्रम में जिला विज्ञान क्लब ,फिरोजाबाद ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान की श्रृंखला प्रारम्भ की है।उन्होंने कहा कि डॉ ईरज राजा एक उच्च व्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ एक कुशल क्षेत्राधिकारी है,उनके नेतृत्व में सिरसागंज में कोविड-19 जैसी महामारी को एक स्तर तक रोकने में सफलता प्राप्त की है।उन्होंने थाना प्रभारी गिरीश चन्द्र गौतम की कार्य प्रणाली की प्रशंसा की।जिन्होंने अभी चंद दिनों में ही सिरसागंज की व्यवस्था संभाल ली है।


Monday, June 8, 2020

सभासद पति आसिफ मोहम्मद की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंस के साथ जागरूकता बैठक का आयोजन


शिकोहाबाद: नगर के मोहल्ला गढैया स्थित सरकारी स्कूल में कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को जागरूक किया और कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताये।मीटिंग में सभासद पति मोहम्मद आसिफ, सभासद सलीम मास्टर के अलावा नोडल अधिकारी मुकीम उद्दीन, एएनएम पूजा, आशा परवीन बेगम, अंकित, सभासद रफीक अहमद के साथ सफाई नायक परवेज आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोरोना महामारी से बचाव के तरीके बताये। लोगों को बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगायें हो सके तो ज्यादा से ज्यादा बार साबुन से हाथ धोयें। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने जयपुर से आए एक परिवार के चार सदस्यों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी। टीम ने उनके घर पहुंच कर थर्मल स्केनिंग की और सभी को होम क्वारंटीन कराया। उन्होंने लोगों से कहा कि महामारी से बचना है तो घर पर ही रहें। दस साल से छोटे बच्चे और 65 साल से ऊपर के वृद्ध घर से बाहर न निकलें। टीम ने क्षेत्र के अन्य लोगों की भी जांच की।

*खोले गए धार्मिक स्थल ,सोशल डिस्टेंस के साथ 75 दिन बाद भक्तों ने किए दर्शन*


शिकोहाबाद : लॉक डाउन के 75 दिन बाद सोमवार को नगर के सभी धार्मिक स्थल प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए खोले गये। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट और प्रबंध समिति ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा। बिना मास्क के लगाये किसी भक्त को मंदिर परिसर तक नहीं आने दिया। शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा ने नगर के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर पहुंच कर व्यवस्थाओं को देखा। विगत 75 दिनों से धार्मिक स्थल बंद होने के कारण लोग घरों पर ही पूजा अर्चना कर रहे थे। सोमवार से शासन और प्रशासन के निर्देश पर सभी धार्मिक स्थलों को खोला गया। सोमवार को सुबह मंदिर खुलने के बाद लोग बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए पहुंचे। यहां मंदिर ट्रस्टी और महंत ने उन्हीं लोगों को बालाजी महाराज के दर्शन करने दिये, जिन्होंने प्रसासन की गाइड लाइन का अनुसरण किया। जिसमें भक्त मास्क लगाये हुए थे। दो गज की दूरी बनाये रखी। इसके साथ ही मंदिर पर आने वाले भक्त के हाथ सैनिटाइजर से धुलवाये गये। बालाजी मंदिर पर सोमवार को ज्यादा भीड़ नहीं रही। लॉक डाउन खुलने के बाद नौ जून को पहला मंगलवार पड़ रहा है। इस दिन बालाजी मंदिर पर भीड़ के आने की संभावना है। भीड़ को ध्यान में रखते हुए सोमवार को  क्षेत्राधिकारी इन्दुप्रभा, नवागत प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तौमर ने मंदिर महंत मनीष भारद्वाज और ट्रस्टी राजेश गुप्ता के साथ व्यवस्थाओं को देखा और उचित निर्देश दिये। वहीं टुइयां वाले मंदिर पर मंदिर समिति ने साफ सफाई की और बाबा का श्रृंगार किया। मंदिर में भक्तों के खड़े होने के लिए गोले बनाए गये हैं। रमेश बंसल ने बताया कि मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराया जायेगा। इसके साथ ही नगर के काली देवी, रोडवेज बस स्टेंड स्थित मंदिर, चौमुखी मंदिर आदि अन्य मंदिरों को भी खोला गया।

Sunday, June 7, 2020

भाजपा नेता आलोक कुमार राठौर ने वितरण किए मास्क व सैनिटाइजर


शिकोहाबादः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष आलोक कुमार राठौर व नगर उपाध्यक्ष  अभिषेक राठौर द्वारा एटा रोड पर  राहगीरों  फुटपाथ  लगे ठेले व दुकानदारों को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने की।
कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष ने भी नगर मे जगह जगह मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क दिए और शपथ दिलाई कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति बाजार में नही घूमे। उन्होने लोगों से आवाहन किया कि बिना मास्क के कोरोना का संक्रमण अधिक फैलता है अगर हम सभी लोग मास्क का प्रयोग के साथ शारीरिक दूरी का पालन करेगें तो कोरोना महामारी को हराने में सफल होगें। इस दौरान युवा मोर्चा के फिरोजाबाद अध्यक्ष देवेश भारद्वाज, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अभिषेक राठौर,  पीयूष कांत, रवि राजौरिया, कमलेश तोमर के अलावा नगर के कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

अध्यापक को कोरोना होने के बाद प्रभावित क्षेत्र को सील कर पालिका ने कराया सैनिटाइजेशन


शिकोहाबाद: एक शिक्षक के कोरोना संक्रमित होने के बाद रविवार को पालिका प्रशाशन ने स्टेट बैंक से पालीवाल चौराहा तक पूरी रोड को सील कर दिया। इसके साथ ही इस रोड की लिंक गलियों को भी बंद कर दिया गया है। पालिका ने गलियों को सील करने के बाद सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। इस दौरान सभी लोगों से लॉक डाउन का पालन करने तथा घरों से न निकलने की अपील की। शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उप जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह के निर्देशन में एक बैठक हुई। जिसमें अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार को प्रभावित क्षेत्र से पांच सौ मीटर एरिया को पूरी तरह से सील करने के निर्देश दिये गये। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका के कर्मचारियों ने रविवार सुबह स्टेट बैंक से पथवारी को जाने वाली सड़क तथा पालीवाल चौराहे से पथवारी मंदिर को जाने वाली सड़क को आवागमन के लिए बंद कर दिया। इसके साथ ही इस बीच लिंक गलियों को भी इस रोड पर आने से रोक दिया गया है। पालिका कर्मचारियों ने सभी गलियों को टीन लगा कर सील किया गया है। जिससे कोई भी व्यक्ति बाहर न आ सके। इधर पालिका ने मशीन द्वारा पूरे क्षेत्र में दूसरे दिन भी सैनिटाइजेशन कराया। प्रशासन ने यहां की जनता से अपील की है कि वे कोरोना महामारी से बचाव के हर संभव प्रयास करें। घर से निकलने से पहले मास्क लगाए, दो गज दूरी का प्रयोग करें, भीड़ में जाने से परहेज करें। घर पर बार-बार साबुन से हाथ धोयें। इसके साथ ही घर पर बनी औषधीय काढ़ा का प्रयोग करें।

पूर्व सैनिक स्वास्थ्य कर्मी सम्मान समारोह का आयोजन*




शिकोहाबाद मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संस्थान सेक्टर- 2 आवास विकास कॉलोनी में कोविड-19 के दृष्टिगत पूर्व सैनिक कल्याण समिति के द्वारा पूर्व सैनिक स्वास्थ्य कर्मी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी पूर्व सैनिकों ने हाथों को सैनिटाइजेशन करके व सूबेदार मेजर रामवीर सिंह व इंजीनियर रामब्रेश यादव ने मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफीसर फिरोजाबाद ईसीएचएस विजेंद्र सिंह यादव का माल्यापर्ण व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।उसके बाद पूर्व सैनिकों ने अपने विचार व्यक्त किये। जिसमें आज पूर्व सैनिक कल्याण समिति के द्वारा कोरोना महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं के द्वारा जो सहयोग कोरना योद्धाओं के रूप में विजेंद्र सिंह यादव ने दिया है। उसका सभी पूर्व सैनिकों ने सराहना की और आभार वयक्त किया।और  कमांडिंग ऑफिसर बृजेंद्र सिंह यादव ने आज कोरोना महामारी चल रही है उसके बारे में सभी पूर्व सैनिकों को व समिति के अन्य लोगों को विस्तृत जानकारी दी। हमें किस तरह इस कोरोना महामारी से बचना है । कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबेदार मेजर रामवीर सिंह यादव ने की और संचालन इंजीनियर रामब्रेश यादव ने किया।इस मौके पर उपस्थित रहे सूबेदार राम अवतार यादव, सूबेदार दान सिंह, नायब सूबेदार ज्ञानी राम ,नायब सूबेदारअनवर सिंह यादव ,हवलदार दलवीर सिंह ,हवलदार प्रमोद कुमार यादव ,हवलदार जगजीत सिंह, नायक सुरेंद्र सिंह यादव, सीमेंन हामिद हुसैन आदि।बाद में समिति के अध्यक्ष इंजीनियर रामब्रेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Saturday, June 6, 2020

विश्व पर्यावरण दिवस पर मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संस्थान में हुई विचार गोष्ठी


शिकोहाबाद: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संस्थान सेक्टर दो आवास विकास कॉलोनी पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण को लोगों को प्रेरित किया। संस्था अध्यक्ष इं. रामब्रेश यादव ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति की गोद में मानव जन्म लेता है। खेलता कूदता और बड़ा होता है। इस लिए प्रकृति को संजोये रखने की जिम्मेदारी हमारी है। अन्य प्रवक्ताओं ने पौधे लगाकर पर्यावरण के संरक्षण और विकास का संकल्प लिया। संचालन शिवराज सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रबंदक डॉ. प्रताप सिंह, बिजेंद्र सिंह, शिवराज सिंह, मानवेंद्र सिंह, बृजेश कुमार, अभिनय यादव अध्यापकों के अलावा पूर्व सैिीनक सूवेदार मेजर रामवीर सिंह, नायब सूबेदार ग्यानीराम, सूबेदार दानसिंह, नायब सूबेदार अनवर सिंह, हवलदार दलवीर सिंह, हवलदार ध्रुवजीत सिंह, नायब सूबेदार योगेंद्र सिंह, हवलदार तोडीराम और सूबेदार रामसेवक आदि मौजूद रहे। रामब्रेश ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Friday, June 5, 2020

भाजपा के नगर अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर वितरण किए मास्क व सैनिटाइजर



शिकोहाबाद :नगर के भारतीय जनता पार्टी के नगर कार्यालय पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राह चलते लोगों को मास्क वितरित कर कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष मनोरमा गुप्ता ने किया। इसके बाद नगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ मास्क लेकर राह चलने वाले लोगों तथा झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले गरीब लोगों को मास्क वितरित किये। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया। कार्यकर्ताओं ने लोगों से कहा कि घर से निकलने से पहले मास्क का प्रयोग करें। दो गज की दूरी का पालन करें। घर पर जाने पर साबुन से हाथ धोयें। इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम व खांसी है तो तत्काल प्रभाव से डॉक्टर के पास जाएं और अपनी जांच करायें। कोरोना के लक्षण होने की संभावना पर घर में ही क्वारंटीन हो जायें। इससे आप स्वयं तो ठीक होंगे, साथ ही कोरोना को फैलने से रोकने में आप मदद करेंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री सीए अवधेश पाठक, सुशील यादव, आनंद यादव, अतुल गुप्ता, सुशील जैन, सुभम दीक्षित, शुभम मित्तल, रोहित, विकास जैन आदि मौजूद रहे।

Thursday, June 4, 2020

रोटी बैंक के समाजसेवियों ने रचा इतिहास - कुमार डेरी 1 लीटर घी खरीदने पर 500 एम् एल घी मुफ्त



शिकोहाबाद : देश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मई तक सबकुछ बंद होने का सबसे ज्यादा असर गरीब लोगों पर पड़ा है। तमाम गरीब ऐसे हैं, जिनके पास खाने का इंतजाम भी नहीं है। समाजसेवी संगठनों ने ऐसे तमाम लोगों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी ली है। शायद हर भूखे को वह खाना न खिला पाएं, लेकिन फिर भी समाजसेवियों के द्वारा काफी गरीब, असहाय और मजदूरों का पेट भरा जा रहा है ।  जनपद की सुप्रसिद्ध संस्था रोटी बैंक ने एक नया इतिहास रच दिया !  बिहार के भागलपुर गांव के बीस  मजदूरों को उन्हीं का ठेकेदार लॉक डाउन के चलते धोखा देकर दर बदर भटकने के लिए फिरोजाबाद जनपद के तहसील सिरसागंज में छोड़ गया !  जब  इसकी सूचना रोटी बैंक के संयोजक तक पहुंची  सभी संस्था के सदस्यों ने आपस में  विचार   कर उनके लिए  भोजन की व्यवस्था  करा कर  रोडवेज बस द्वारा घर भिजवाया!  संस्था के मीडिया प्रभारी का कहना है संस्था को  सूचना मिलते ही संस्था के द्वारा उनके लिए भोजन की व्यवस्था कराई और रोडवेज बस के द्वारा उनको उत्तर प्रदेश बॉर्डर तक बस द्वारा भिजवाया  गया है तथा  उनके गांव तक का किराया प्रत्येक मजदूर को दे दिया गया है!  रोडवेज बस के द्वारा जो किराया उत्तर प्रदेश के बॉर्डर तक बनता है वह संस्था ने रोडवेज को भुगतान कर दिया है तथा  प्रत्येक व्यक्ति को ₹700 दिए गए हैं जिससे   अपने घर तक की दूरी किराया देकर तय कर सकें साथ ही साथ दो वक्त का भोजन लाई चने बिस्किट केले मट्ठा आदि खाद्य सामग्री  भी दे दी गई है जिससे रास्ते में अपनी भूख मिटा सके!  बताते चलें यह संस्था लॉक डाउन के समय से ही  प्रवासी मजदूरों को पूरी सब्जी पैकेट केले लाई चलें बिस्किट तथा गरीब असहाय परिवारों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री  वितरण का कार्य कर रही है!
 चंद्र प्रकाश राठौर

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...