Tuesday, March 31, 2020

भूखे नहीं सोएंगे गरीब, घर तक पहुंचेगा भोजन - राजीव गुप्ता



 नगर के  धनवान  लोग भी  पहुंचा रहे हैं  रोटी बैंक संस्था के माध्यम से घर-घर  खाद्य सामग्री
 चंद्रप्रकाश राठौर
शिकोहाबाद । कोरोना संकट से निपटने के लिए हुए लॉक डाउन ने दिहाड़ी मजदूरों, रेहड़ी दुकानदारों की रोजी रोटी छिन ली है। उनके सामने उत्पन्न भोजन की समस्या के समाधान के लिए जिले  की रोटी बैंक संस्था व रोयल कृष्णा ग्रुप के समाजसेवी आगे आए। जिला प्रशासन की अपील  से पहले ही उन्होंने पहल करते हुए ऐसे परिवारों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है,

जिनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है। पहले दिन  से आज तक शहर समेत आसपास के क्षेत्रों के  असहाय गरीब परिवारों में खाद्य सामग्री एवं बिस्किट नमकीन दूध तथा पूड़ी-सब्जी के पैकेट बनाकर  घर घर वितरित कराए  जा रहे हैं।
 विगत दिनों से चल रहे लॉक डाउन के चलते दवा, दूध, किराना, सब्जी, पशु चारा के अलावा अन्य सभी तरह की दुकानें पूरी तरह बंद हैं। इससे खास तौर से उस वर्ग के लिए पेट भरने का संकट आ गया है, जो रोज दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। रिक्शा-ठेला चालक, चाय-पान के छोटे दुकानदार, फेरी करने, फुटपाथ और रेहड़ी पर दुकान लगाने वाले हजारों परिवारों के समक्ष आमदनी का कोई जरिया न होने से घर में चूल्हा जल पाना मुश्किल हो गया है। 

रोटी बैंक संस्था के संयोजक राजीव गुप्ता का कहना है  सभी सामाजिक संस्थाओं का उन सभी दानदाताओं का  मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं  आपदा की इस घड़ी में गरीब असहाय लोगों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री पहुंचाने में हमारी मदद कर रहे हैं!  और संस्था सहयोग से  गरीब परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचा रही है!  रात 11:00 बजे पुलिस द्वारा सूचना मिली की नगर में बोझिया  क्षेत्र में 4 परिवार अत्यंत गरीब है  देर रात होने के कारण  हमारे साथ रोटी बैंक के मीडिया प्रभारी हरचरण सिंह चन्नी नगर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक के पुत्र संजीव आहूजा सोनी गंभीर सहित अन्य दो लोगों द्वारा पीड़ित परिवार के द्वार पहुंचे हालत देख साथी गण भावुक हो गए और खाद्य सामग्री के साथ साथ आर्थिक सहायता हेतु संस्था के सदस्यों ने धनराशि प्रदान की! जबकि कई बार इस क्षेत्र में वितरण कर चुकी है  खाद्य सामग्री रोटी बैंक संस्था का वाहन!

Saturday, March 28, 2020

रोटी बैंक संस्था के निकले दानवीर, गरीबों को घर-घर बांट रहे राशन


 रोटी बैंक  संस्था का  सराहनीय कार्य हर कोई कर रहा है  तारीफ़
 चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद : इस प्राकृतिक आपदा से निबटने को तो जैसे सभी लोग तैयार बैठे हैं। लाक-डाउन के समय जैसे ही गरीबों को भोजन की समस्या हुई,  रोटी बैंक संस्था निकल पडी । मलिन बस्तियों में घूम-घूम कर सभी परिवारों को लंच पैकेट के साथ राशन उपलब्ध  कराने को।  रोटी बैंक  के साथ, स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। बहुत से लोग निजी तौर पर भी बढ़-चढ़कर राशन वितरण करने के साथ  गरीब  बच्चों को दुध नमकिन बिस्किट दे रहे हैं।


बात अगर रोटी बैंक संस्था की जाए तो  इस संस्था  की टीम शिकोहाबाद तहसील सहित जनपद में भी मौजूद है लोगों का कहना है इस संस्था का कार्य वाकई काबिले तारीफ है जिस व्यक्ति को जिस प्रकार की जरूरत की चीजों की आवश्यकता है यह संस्था उनको मुहैया करा रही है !  हमारे संवाददाता चंद्र प्रकाश राठौड़ ने रोटी बैंक के संयोजक राजीव गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया  इस आपदा की घड़ी में भारत पूर्ण रूप से लाकडाउन हैं   दिहाडी मजदूर  गरीब  बस्ती मालीन बस्ती इन लोगों के पास दो वक्त की रोटी का कोई इंतजाम नहीं है तभी रोटी बैंक  संस्था के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया और हर गरीब के दरवाजे दरवाजे जाकर उनको  खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य शुरू कर दिया !

और आज हमारी संस्था लॉक डाउन के समय से गरीब लोगों को उनके घर जाकर खाद्य सामग्री पहुंचा रही है इसी के साथ साथ पलायन कर रहे हैं मुसाफिर को रोटी बैंक संस्था की तरफ से लंच पैकेट  बच्चों के लिए दूध बिस्किट नमकीन की व्यवस्था कर रही है आपके पेपर के माध्यम से अन्य संस्थाओं का भी मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जो इस आपदा की घड़ी में बढ़-चढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं!  उन्होंने बताया  अभी तक  हमारी संस्था के द्वारा दो हजार परिवारों को उनके घर जाकर खाद्य सामग्री पहुंचा दी ःः
गई है !

और लगभग  दो से तीन हज़ार लंच पैकेट तथा चार हज़ार नमकिन एवं बिस्किट के पैकेट लोगो में बटवा दिए गए हैं ईश्वर की कृपा से हमारा प्रयास रहेगा हर गरीब के घर हम खाद्य सामग्री पहुंचा सकें!

Wednesday, March 25, 2020

रोटी बैंक पहुंचाएगी गरीब बेसहारा दिव्यांग महात्माओं को घर-घर खाद्य सामग्री


सी पी सिंह राठौर
 शिकोहाबाद :  कौराना वायरस महामारी के चलते  भारत में लाकडाउन किया गया है  जिसके  चलते सभी लोगों को घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं  रोटी बैंक में उनकी सहायता हेतु खाद्य सामग्री तैयार की है!  रोटी बैंक के संयोजक होटल ग्रीन पार्क के एमडी राजीव गुप्ता ने बताया है  कोरोना वायरस के चलते रोटी बैंक  स्थगित कर दिया गया है इसके चलते बेसहारा  असहाय अत्यंत गरीब लोगों को उनके घर घर जाकर यदि उप जिलाधिकारी  इसकी अनुमति देते हैं  तो खाद्य सामग्री वितरण  करेंगे!

कोरोना वायरस के कारण नवरात्र के दौरान मंदिरों में छाई वीरानी , मंदिरों के मुख्य द्वार पर लगे हैं ताले

 सी पी सिंह राठोर

 शिकोहाबाद । चैत्र नवरात्र यानी बासंतिक नवरात्र बुधवार से शुरू हो गया है। इसके साथ ही हिंदू नववर्ष भी शुरू हुआ। इस वर्ष चैत्र नवरात्र की नवमी दो अप्रैल को मनाई जाएगी। दशमी तीन अप्रैल को होगी, इसी दिन नवरात्र का पारण भी होगा। देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। इसको लेकर एक तरफ जहां लॉक डाउन में कर्फ्यू की स्थिति है वहीं शहर के कई मंदिरों के कपाट भी बंद  एवं मुख्य द्वार पर ताला लटका दिया  गया है । कई मंदिर की ओर से श्रद्धालुओं को नवरात्र में मंदिर आने के बजाय अपने-अपने घर पर ही पूजा करने का आहवान किया गया है।  मंदिर समितियों ने इस वर्ष किसी भी तरह के आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सिर्फ नियमानुसार पूजा-अर्चना की जाएगी। पंडित व आचार्यों ने श्रद्धालुओं से नवरात्र के दौरान अपने-अपने घरों में कलश स्थापना कर नवरात्र की पूजा करने की अपील की है। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन के कारण चैत्र नवरात्र की तैयारी भी प्रभावित हुआ है। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन के कारण पूजन सामग्री की खरीदारी करने में लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। मंगलवार की सुबह सामानों की खरीदारी के लिए किराना दुकानों पर भक्तों की भीड़ जुटी थी। श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण नवरात्र के दौरान खास सावधानी बरतनी होगी

 नगर का सुप्रसिद्ध मंदिर आव गंगा मंदिर का कपाट कोरोना वायरस के कारण बंद  एवं मुख्य द्वार का ताला लगा दिया गया है। ऐसे में नवरात्र के दौरान बंद कपाट में माता की पूजा की जाएगी, जिसमें सिर्फ पूजारी ही मौजूद रहेंगे।
 बालाजी मंदिर मां काली मंदिर आदि मंदिरों में
कोरोना वायरस के कारण लोग मंदिर नहीं आ रहे हैं। मंदिर से भी श्रद्धालुओं को वायरस के रोकथाम होने तक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। ऐसे में श्रद्धालु इस नवरात्र में घर में रहकर ही मां दुर्गा की पूजा करें। घर में किसी भी कीर्तन और सत्संग का आयोजन न करें। कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए इस मां दुर्गा की अराधना घर में रहकर ही एकांत में करनी होगी।

Tuesday, March 24, 2020


भारत में आज रात 12:00 बजे से 21 दिनों तक लॉकडाउन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए संपूर्ण देश में पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन होने जा रहा है. पीएम ने कहा कि ये लॉकडाउन आपको बचाने के लिए, आपके परिवार को बचाने के लिए लागू किया जा रहा है. इस दौरान घरों से निकलने पर पूरी पाबंदी लगाई जा रही है.

पीएम मोदी ने की देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा'21 दिन नहीं संभले तो, 21 साल पीछे चला जाएगा देश''कोरोना वायरस का संक्रमण साइकिल तोड़ना है'

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. आज रात 12 बजे से पीएम मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है. पीएम ने कहा कि ये जनता कर्फ्यू से एक कदम आगे का फैसला है.


जनता कर्फ्यू को आपने सफल बनाया


प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता कर्फ्यू को हर भारतवासी ने सफल बनाया. एक दिन के जनता कर्फ्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है तो हम किस तरह से सभी भारतीय मिलकर एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं.


पीएम ने कहा कि आप सभी इसके लिए प्रशंसा के पात्र हैं. पीएम ने कहा कि कोरोना के बारे में आप सुन भी देख रहे हैं और सुन रहे हैं. आप ये भी देख रहे हैं कि कैसे दुनिया के समर्थ देशों को भी इस बीमारी ने बेबस कर दिया है. ऐसा नहीं है कि उसके पास संसाधन नहीं है, लेकिन कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि तमाम तैयारियों के बावजूद ये बीमारी बढ़ती जा रही है.


सोशल डिस्टेंसिंग एकमात्र विकल्प


कोरोना वायरस के इलाज का एक मात्र रास्ता पीएम मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग को बताया. पीएम ने कहा कि इसका मतलब है कि एक दूसरे से दूर रहना, अपने घरों में बंद रहना. कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है. इसके संक्रमण की साइकिल 


प्रधानमंत्री के लिए भी है सोशल डिस्टेंसिंग


कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग केवल बीमार लोगों के लिए है, लेकिन ये सोचना सही नहीं है. सोशल डिस्टेंसिंग सभी के लिए है, प्रधानमंत्री के लिए भी है. कुछ लोगों की गलत सोच आपके परिवार को, आपको, आपके बच्चों को आपके दोस्तों बहुत मुश्किल में डाल देगी. अगर ऐसी लापरवाही जारी रही तो भारत को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी और इसकी कीमत कितनी बड़ी होगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.


आज रात 12 बजे से पूरे भारत में लॉकडाउन


प्रधानमंत्री ने कहा कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि संपूर्ण देश में पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन होने जा रहा है. पीएम ने कहा कि ये लॉकडाउन आपको बचाने के लिए, आपके परिवार को बचाने के लिए लागू किया जा रहा है. इस दौरान घरों से निकलने पर पूरी पाबंदी लगाई जा रही है. पीएम ने कहा कि 21 दिन नहीं संभले तो कई परिवार तबाह हो जाएंगे.


हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले में लॉकडाउन


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी. लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है.


जहां हैं, वहीं रहें-पीएम


देशवासियों से अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी देशवासियों से प्रार्थना है कि आप इस समय देश में जहां भी हैं, वहीं रहें. अभी के हालात को देखते हुए, देश में ये लॉकडाउन 21 दिन का होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है.

Monday, March 23, 2020

सेनेटराइजर लगाकर ही दफ्तरों में प्रवेश करें : उपजिलाधिकारी एकता सिंह


 कोरोना को देखते हुए सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और आगंतुकों को बगैर सेनेटराइजर लगाए अंदर प्रवेश पर रोक 
 व्यवस्था में कुमार डेरी सबसे आगे, हर व्यक्ति को सावधानियां बरतनी चाहिए- प्रबंधक कुमार डेयरी 
शिकोहाबाद : कोरोना को लेकर आमजन को अब  थाने  तहसील विद्युत विभाग सहित  सरकारी गैर सरकारी विभागों  में सीधे जाने की इजाजत नहीं हैं। उनको अपने हाथों को सेनेटाइजर से धोना होगा। इसके लिए सभी विभागों के मुख्य गेट पर  पानी के साथ-साथ साबुन व सेनिटाईज़र भी रखा गया है ।  अधिकांश विभागों के गेट में जंजीर डाल दी है ताकि कोई अपना दुपहिया वाहन भी अंदर न ले जाए।

 उप जिलाधिकारी  एकता सिंह  ने बताया कि कोई भी विभाग किसी भी  व्यक्ति को   विभाग में सीधे प्रवेश नहीं करने दें। इसके अलावा स्वयं   विभागीय कर्मचारी भी सेनेटाइजर से हाथ क्लीन किए बिना अंदर नहीं जा सकते हैं। एसएसपी ने बताया कि जब हम स्वयं सतर्कता बरतेंगे तो इस वायरस से बच सकेंगे। साथ ही सभी को सख्ती के साथ हाथों को धोने के बाद ही अंदर जाने देंगे तो वे भी सफाई के प्रति जागरूक होंगे।उन्होंने ने कहा कि सभी विभागों के प्रवेश द्वार पर ही सेनेटराइजर रखा जाए। विभागाध्यक्ष को निर्देश दिये हैं कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी कर्मचारी या आगंतुक सेनेटराइजर का उपयोग किये बिना कार्यालय में प्रवेश न करे।  विद्युत विभाग परिसर मे अधिशासी अभियंता  खुद अपनी निगरानी में परिसर को सैनिटाइज  कराया  और सख्त निर्देश दिए बिना हाथ धुले परिसर में  किसी को भी  प्रवेश न करने दे मैं स्वयं ही क्यों ना हूं !इसी श्रंखला में  कुमार डेयरी के मुख्य गेट पर कौराना बचाव हेतु फागिंग मशीन के साथ साथ   साबुन  सैनिटाइजर  की व्यवस्था देखने को मिली  कुमार डेयरी प्रबंधक  अश्वनी कुमार का कहना है  प्रवेश से पहले  हर व्यक्ति  को अपने हाथ  अच्छी तरह साबुन से  धुलने होंगे उसके बाद  सैनिटाइजर प्रयोग कर प्रवेश करेंगे ! नगर को सैनिटाइज करने में लगे हैं  रात दिन नगर पालिका कर्मचारी नगर पालिका अध्यक्ष मुमताज बेगम एवं  प्रतिनिधि प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद स्वयं नगर  मैं जगह-जगह जाकर कर्मचारियों की सहायता से सेनीटाइज कराने में लगे!  नगर पालिका अध्यक्ष मुमताज बेगम का कहना है  नगरपालिका की पूरी टीम नगर को सैनिटाइज करने में लगी है गली मोहल्ले चौराहा आदि जगहों पर विशेष ध्यान के साथ सैनिटाइज कराया जा रहा है नगर में एक बड़ी मशीन के द्वारा दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है और सभी से अपील की जा रही है सभी लोग अपने मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर , पानी व साबुन की व्यवस्था करें!  बाहर से अंदर घर पर आने  से पहले अच्छी तरह से साबुन हाथ से  धुल बाकर  प्रवेश कराए!

Sunday, March 22, 2020

नगर में कोरोना के कर्मवीरों का ताली बजाकर किया समर्थन, रात 9 बजे के बाद भी जनता कर्फ्यू


शिकोहाबाद । नगर में कोराेना वायरस के खिलाफ जंग में आम लोगों ने ताली बजाई और कोरोना के खिलाफ डटे योद्धाओं के प्रति समर्थन व्‍यक्‍त किया। जनता कर्फ्यू रात नौ बजे के बाद भी जारी रहेगा।  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को आहुत जनता कर्फ्यू का नगर की जनता द्वारा जबरदस्त समर्थन मिला है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में सन्नाटा पसरा हुआ है। व्यवसायियों ने सहर्ष ही अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा है। कुछ लोग ही सड़कों पर नजर आ रहे हैं।

नगर में लोगों ने अपने आप को घरों में कैद रखकर कोरोना वायरस को एक प्रकार से जवाब देने का काम किया है। यात्री रेलगाड़ी के साथ कामर्शियल गाड़ी में ट्रक, टेंपो का परिचालन भी नहीं हो रहा है। इसके अलावा यात्री बसों का परिचालन भी बंद है। शहरी क्षेत्र में पूरी तरह से कर्फ्यू के हालात नजर आ रहे हैं। लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन करते हुए कोरोना वायरस को खत्म करने को लेकर अपनी ओर से सहयोग किया है। इस दौरान आला अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन की सक्रियता भी देखने को मिल रही है।

Saturday, March 21, 2020

नगर में सुबह से घरों से नहीं निकले लोग, सड़कों पर वीरानी


  सीo पीo  सिंह राठौर
शिकोहाबाद  : पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के खिलाफ देश सजग है। सभी इससे बचने के लिए अपने-अपने स्तर से उपाय कर रहे हैं। भारत में इसके फैलाव से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आह्वान पर रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक के लिए जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) शुरू हो चुका है।

नगर में जनता कर्फ्यू का असर सुबह से ही दिखने लगा है। इस दौरान लोगों को खुद ही अपने घरों में रहना है। देश में कोरोना के प्रसार की कड़ी (Chain of Spread) को तोड़ने के लिए यह अहम कदम है। जनता कर्फ्यू के दौरान अति आवश्‍यक कार्य से बाहर निकलने वालों को कोई परेशानी न हो, इसे लेकर पुलिस सतर्क।

 नगर के सभी  प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती रही !  नगर शिकोहाबाद की बात करे तो सभी प्रमुख सड़कें सुनसान हैं।  आगरा रोड रोड,  मैनपुरी रोड ,  स्टेशन रोड,  सदर बाजार आदि पर आवागमन नहीं दिख रहा।
गुरुवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कोरोना से बचाव को लेकर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देशवासियों से वैश्विक महामारी (Pandemic) कोरोना के खिलाफ युद्ध स्तर पर मुहिम छेडऩे की अपील की। उन्होंने देशवासियों से रविवार को जनता कफ्र्यू को सफल बनाने की गुजारिश की। उनकी अपील का असर हुआ है। अपील के अनुसार जनता द्वारा खुद पर लगाया गया यह कर्फ्यू 22 मार्च रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक प्रभावी रहेगा। इस कर्फ्यू के दौरान आवश्यक कार्य से जुड़े लोगों को छोड़कर शेष सभी लोग अपने घरों में बंद रहेंगे।

 पुलिस प्रशासन की बात करें तो थाना प्रभारी अनिल कुमार एवं एसएसआई प्रमोद यादव बड़ी सतर्कता  से जनता कर्फ्यू का नगर में  निरीक्षण कर रहे हैं इस दौरान कहीं भी कोई भी लोग मिलता है उससे पूछताछ कर घर जाने  का आग्रह किया!
नगर में जनता कर्फ्यू की तैयारी पहले से की जा चुकी थी।  लोगों ने जरूरत से जुड़े सामान पहले से इकट्ठा कर लिए थे। दुकान, मॉल, रेस्टोरेंट आदि तो बंद हैं ही, सड़कों पर गाड़ियां भी नहीं चल रहीं। सड़कें सुनसान पड़ी हैं।



बिना हाथ धुले थाना परिसर में प्रवेश वर्जित- थाना प्रभारी अनिल कुमार



शिकोहाबाद : डब्ल्यूएचओ द्वारा घोषित महामारी कोरोना वायरस के बचाव हेतु  थाना परिसर  मैं 22 मार्च दिन रविवार सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें  शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा एवं उप जिलाधिकारी एकता सिंह  ने

सभी गणमान्य लोगों  जनता कर्फ्यू संबंधित बात की और बताया नगर पालिका के वाहन एवं अन्य साधनों के द्वारा नगर में यह सूचना दे दी गई है रविवार सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अपने अपने घरों में रहें उपस्थित लोगों से शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा ने कहा अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी सूचना तुरंत प्राप्त कराएं!  थाना परिसर  के मुख्य द्वार पर वास वेशन  एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई  जो भी पुलिसकर्मी फरियादी परिसर में प्रवेश करेगा उसको सबसे पहले  थाना परिसर के मुख्य द्वार पर लगे वास वेशन मैं हाथ धुलने होंगे उसके बाद ही वह अपनी शिकायत सुना सकेगा!
  थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया किसी भी प्रकार के व्यक्ति को बिना हाथ धो ले एवं सैनिटाइजर किए बिना थाना  परिसर में प्रवेश नहीं है चाहे वह पुलिसकर्मी हो या कोई फरियादी यह नियम सभी के लिए है! इसी के चलते बैठक में  आए सभी लोगों ने पहले अपने हाथ धुले उसके बाद थाना परिसर में प्रवेश किया! बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता हरचरन सिंह चन्नी  जानू गुप्ता ज्ञानेंद्र जैन  अच्छे भाई वेदप्रकाश उर्फ भोलू गुप्ता साहित  कई गणमान्य लोग मौजूद रहे!

Thursday, March 19, 2020

कोरोना वायरस को लेकर देशवासियों से सजग रहने की जरूरत है: पीएम मोदी जनता कर्फ्यू का किया आग्रह

सीo पीo सिंह  राठौर
दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के खतरे के मसले पर पीएम मोदी देश को संबोधित करने जा रहे हैं। वह COVID-19 के चलते पैदा हुए हालात और इससे निपटने के उपायों पर चर्चा कर करने वाले हैं। मालूम हो कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र के साथ साथ राज्‍य सरकारें भी लोगों से घर पर रहकर ही काम करने की अपील कर रही हैं। कई कंपनियों और कॉर्पोरट हाउसेज ने भी अपने एंप्‍लायीज को 'वर्क फ्रॉम होम' करने के लिए कहा है। पीएम मोदी ने ऐसी पहलकदमियों को सराहा है। पीएम मोदी के संबोधन को लेकर ताजा अपडेट
- साथियों, 22 मार्च को हमारा ये प्रयास, हमारे आत्म-संयम, देशहित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक प्रतीक होगा। 22 मार्च को जनता-कर्फ्यू की सफलता, इसके अनुभव, हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे। संभव हो तो हर व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 10 लोगों को फोन करके कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के साथ ही जनता-कर्फ्यू के बारे में भी बताए।

- साथियों, ये जनता कर्फ्यू एक प्रकार से हमारे लिए, भारत के लिए एक कसौटी की तरह होगा ये कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत कितना तैयार है, ये देखने और परखने का भी समय है। आपके इन प्रयासों के बीच, जनता-कर्फ्यू के दिन, 22 मार्च को मैं आपसे एक और सहयोग चाहता हूं।
- मेरा सभी देशवासियों से ये आग्रह है कि आने वाले कुछ सप्ताह तक, जब बहुत जरूरी हो तभी अपने घर से बाहर निकलें। जितना संभव हो सके, आप अपना काम, चाहे बिजनेस से जुड़ा हो, ऑफिस से जुड़ा हो, अपने घर से ही करें। मेरा एक और आग्रह है कि हमारे परिवार में जो भी सीनियर सिटिजन्स हों, 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति हों, वो आने वाले कुछ सप्ताह तक घर से बाहर न निकलें।
- आज की पीढ़ी इससे बहुत परिचित नहीं होगी, लेकिन पुराने समय में जब युद्ध की स्थिति होती थी, तो गांव गांव में BlackOut किया जाता था। घरों के शीशों पर कागज़ लगाया जाता था, लाईट बंद कर दी जाती थी, लोग चौकी बनाकर पहरा देते थे। मैं आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांग रहा हूं। ये है जनता-कर्फ्यू। जनता कर्फ्यू यानि जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू। इस रविवार, यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, सभी देशवासियों को, जनता-कर्फ्यू का पालन करना है।
- साथ‍ियों इस तरह की वैश्विक महामारी में, एक ही मंत्र काम करता है- “हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ”... ऐसी स्थिति में, जब इस बीमारी की कोई दवा नहीं है, तो हमारा खुद का स्वस्थ बने रहना बहुत आवश्यक है। इस बीमारी से बचने और खुद के स्वस्थ बने रहने के लिए अनिवार्य है संयम... संयम का तरीका है... भीड़ से बचना, घर से बाहर निकलने से बचना। आजकल जिसे Social Distancing कहा जा रहा है, कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में, यह बहुत जरूरी है।

- आज 130 करोड़ देशवासियों को अपना संकल्प और दृढ़ करना होगा कि हम इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए एक नागरिक के नाते, अपने कर्तव्य का पालन करेंगे, केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे। आज हमें ये संकल्प लेना होगा कि हम स्वयं संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे।
- इस वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए दो प्रमुख बातों की आवश्यकता है। पहला- संकल्प और दूसरा- संयम... आज 130 करोड़ देशवासियों को अपना संकल्प और दृढ़ करना होगा कि हम इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए एक नागरिक के नाते, अपने कर्तव्य का पालन करेंगे, केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।
- इन दो महीनों में भारत के 130 करोड़ नागरिकों ने कोरोना वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला किया है, आवश्यक सावधानियां बरती हैं। लेकिन, बीते कुछ दिनों से ऐसा भी लग रहा है जैसे हम संकट से बचे हुए हैं, सब कुछ ठीक है।
- वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की ये सोच सही नहीं है। इसलिए, प्रत्येक भारतवासी का सजग रहना, सतर्क रहना बहुत आवश्यक है। साथियों, आपसे मैंने जब भी, जो भी मांगा है, मुझे कभी देशवासियों ने निराश नहीं किया है। ये आपके आशीर्वाद की ताकत है कि हमारे प्रयास सफल होते हैं।  मैं आप सभी देशवासियों से, आपसे, कुछ मांगने आया हूं। मुझे आपके आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए आपका आने वाला कुछ समय चाहिए।
- पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। इस संकट ने पूरी मानव जाति को संकट में डाल दिया है। जब प्रथम या द्वितीय विश्‍व युद्ध हुआ था तो दुनिया के मुल्‍क उतने प्रभावित नहीं हुए थे जितने कि इस वायरस के संकट से हुए हैं।
कोरोना वायरस से निपटने को लेकर चल रही कोशिशें की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने गुरुवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने कोरोना वायरस COVID-19 से लड़ने के लिए स्थानीय समुदायों और संगठनों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया। पीएम मोदी ने COVID-19 का मुकाबला करने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों, चिकित्सा बिरादरी, पैरामेडिकल स्टाफ, सशस्त्र एवं अर्धसैनिक बलों का आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से अगले कदमों पर विचार-विमर्श करने के निर्देश दिए।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जनप्रतिनिधियों, सरकारी कर्मचारियों, चिकित्सा पेशेवरों को छोड़कर, 65 साल से अधिक उम्र के अन्य नागरिकों को घर में रहने की सलाह दी है। सरकार ने यह भी सलाह दी है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रेलवे और एयरलाइन कंपनियों को छात्रों, मरीजों और दिव्यांगों के अलावा सभी तरह छूट वाली सेवाएं बंद कर देनी चाहिए।

उल्‍लेखनीय है कि कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। पंजाब के नवांशहर में गुरुवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद इससे मरने वालों की संख्‍या बढ़कर चार हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देश में अब तक 167 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं। अब तक जिन चार लोगों की मौत हुई है उनमें दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पंजाब के एक-एक मरीज शामिल हैं।

नगर पालिका ने रोडवेज बस स्टैंड, कार्यालय और बसों को किया सेनिटाइज


19 March 2020
शिकोहाबाद :नगर पालिका द्वारा सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में रोडवेज बस स्टैंड, डिपो कार्यालय, रोडवेज बसों की सफाई के बाद उन्हें सेनिटाइज कराया गया। इस दौरान एआरएम राघवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। पूरे डिपो परिसर में कोरोना वायरस के बाचव हेतु दवा का छिड़काव भी कराया गया। अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार ने कहा कि पालिका द्वारा पूरे नगर में दवा का छिड़काव कराकर सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

कोरोना से बचाव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ ने नगर में बांटे मास्क


19 March 2020
शिकोहाबाद : कोरोना वायरस से आम जन को सुरक्षित करने के लिए अब सामाजिक, राजनैतिक लोग भी आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ा बाजार में मास्क वितरित किये गये।

 जिससे लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित किया जा सके। इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया। भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार व महानगर महामंत्री अवधेश पाठक के नेतृत्व में सभासद सुशील जैन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा के नगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता, वरिष्ठ पदाधिकारी सतीश यादव, रिंकू शर्मा, विजय सिंह, श्रीनिवास शर्मा, विश्नू सक्सेना, नरेंद्र प्रधान, सुशील यादव, निर्देश यादव, आनंद यादव, कुलदीप गुप्ता (जौनू) आदि ने बड़ा बाजार और गुड़मंडी में जाकर व्यापारियों, दुकानदारों और बाजार में आने वाले ग्रामीण लोगों के साथ ही रिक्शा चालकों को भी मास्क वितरित किये। इस अवसर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आम जनता को कोरोना वायरस से सावधानी बरतने की अपील की।

Tuesday, March 17, 2020

संज्ञान में आते ही तुरंत कराई राठौर गली में विद्युत पोल की व्यवस्था


 स्थानीय लोगों ने की अधिशासी अभियंता की जमकर तारीफ
शिकोहाबाद : नरकी जीवन जी रहे राठौर गली के बाशिंदों के चेहरों पर खुशी की चमक देखने को मिली ! मामला मैनपुरी चौराहा के आव गंगा रोड के राठौर गली का है   इस गली में कई वर्षों से विद्युत पोल की कोई व्यवस्था नहीं है विद्युत उपभोक्ता   लकड़ी के सहारे अपनी विद्युत केबिलों को अपने घर तक ले जाते हैं  जिस कारण गली में विद्युत केबिले  झूले की तरह झूल रही है कई बार  विद्युत केविले टूट कर  नाली में गिर जाती हैं जिस कारण विद्युत करंट नाली में दौड़ जाता है गली के लोगों का कहना है इस गली में  छोटे-छोटे  बच्चों का बहुत डर रहता है कहीं कोई इसे पकड़ना ले कई बार विद्युत विभाग को अवगत करा चुके हैं  लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं!  जबकि इस संज्ञान में  अधिशासी अभियंता  झब्बू राम का कहना है इस गली का मामला मेरे संज्ञान में नहीं था अब यह मेरे संज्ञान में आ गया है और  मैं   कुछ समय के अंतराल से विद्युत पोल की  व्यवस्था करवाता हूं!  और इस गली के किसी भी  वाशिंदे को परेशान होने की कोई बात नहीं है  विद्युत पोल पर रोशनी की भी उचित व्यवस्था की जाएगी !  उनकी कार्यशैली को देखते हुए स्थानीय लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की जनपद में ऐसे अधिकारी होने चाहिए!

Saturday, March 14, 2020

प्रैस क्लब शिकोहाबाद द्वारा किया गया होली मिलन समारोह


 हंसी खुशी का रंग लगाए होली में  
 कार्यक्रम में किया गया पत्रकारों का सम्मान  
शिकोहाबाद  । प्रैस क्लब शिकोहाबाद के तत्वाधान में पत्रकार सम्मान समारोह एवं होली मिलन समारोह का आयोजन  एनएच 2 स्थित  एसीएमटी कॉलेज में किया गया । कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी एकता सिंह ( आईएएस ) रही ।  वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी इंदुप्रभा सिंह,  एसीएमटी ग्रुप एवं माइंड पावर यूनिवर्सिटी के फाउंडर योगेश यादव, एवं परिवार शक्ति संघ के सह संस्थापक विवेक माधव  रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिकोहाबाद  पालिका अध्यक्ष पति अब्दुल वाहिद ने की । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ हुआ।  इसके उपरांत हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त हुए पत्रकारों का सम्मान किया गया। वही जिले के  कई पत्रकारों को भी कार्यक्रम के दौरान मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी काव्य  रचनाएं प्रस्तुत कर लोगों को गुदगुदाया।  
       कवि सम्मेलन में आए व्यंगकार प्रशांत उपाध्याय ने काव्य  रचना प्रस्तुत करते हुए पढ़ा .  अगर तुझे  खेलनी है वास्तव में होली,  तो कोई नई पिचकारी निकाल ।  बाल कवियत्री  अपराजिता सिंह ने कहा कि वक्त गुजरता जाए हंसी ठिठोली  में, हंसी खुशी का रंग लगाए होली में  । हास्य कवि अनिल बेधड़क ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कहा कि . महंगाई इतनी बड़ी उस ने किया कमाल, मैं लाऊं बाजार से कैसे रंग गुलाल।  कवि आलोक भदौरिया अर्श  ने कहा .  बड़े जतन से उजालों को पाल रखा है लहू जिगर का चिरागों में डाल रखा है। कवि  महेश चंद्र मिश्र ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कुछ यूं पड़ी .  रस, रूप,  गंध  फूलों की मुझे  भी भाती है, सरहद पर आपको तो नींद नहीं आती है।  मुकेश बाबू यादव ने कहा.  रंगो के बादल उड़े, पड़ने लगी फुहार, इच्छाएं तक रंग गई पिचकारी की धार । इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईएएस एकता सिंह ने कहा कि  इन आयोजनों से सामाजिक सौहार्द एवं सद्भावना बढ़ती है । प्रेस क्लब का आयोजन सराहनीय है । सीओ  इंदुप्रभा  सिंह ने बोलते हुए कहा कि समाज  में सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण  बनाए रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन समय.समय पर किए जाते रहने चाहिए । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अब्दुल वाहिद ने कहा कि होली मिलन समारोह से हम लोगों को पहचान के साथ ही  आपस में कई बातें शेयर करने का मौका मिलता है । 

      इस मौके पर पत्रकार दिनेश वशिष्ठ, उमेश शर्मा, मोहम्मद आरिफ खान, प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशांक मिश्रा, क्लब के उपाध्यक्ष विकास पालीवाल,  अतुल यादव, बृजेश कुमार सिंह राठौर, राममोहन शर्मा, अरुण रावत, बृजेश मिश्रा, अब्दुल सत्तार, रामप्रकाश गुप्ता, प्रदीप कुमार, बनवारीलाल कुशवाह, कौशल राठौर, राजेश जबरेवा, मुकेश गुप्ता, मो बिलाल, चंद्र प्रकाश राठौर, बबलू खान के अलावा परिवार शक्ति संघ के  सुरेश कुमार यादव एचओडी,  विकास यादव,  नितिन यादव, सत्येंद्र सिंह कठेरिया, पंकज यादव प्रधान, रोहित राठौर, प्रदीप यादव, शिवम यादव  आदि मौजूद थे। संचालन वरिष्ठ कवि अनिल बेधड़क ने किया ।  आए हुए सभी अतिथियों एवं पत्रकारों का यहशशांक मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Friday, March 13, 2020

कोरोना का असर / यूपी में 22 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, परीक्षाएं चालू रहेंगी, अब तक 11 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि


एक संक्रमित रोगी का इलाज लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है।
मुख्यमंत्री की मीटिंग में कोरोनावायरस को लेकर लिया गया फैसला, महामारी घोषित नहीं किया गया
11 में से 10 संक्रमितों का इलाज दिल्ली में और एक का इलाज लखनऊ के केजीएमयू में हो रहा है

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई भी नहीं होगी। जिन विद्यालयों में परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, वे जारी रहेंगी। सीएम योगी ने कहा-यूपी में अब तक कुल 11 पॉजिटव केस पाए गए हैं। जिनमें 10 का उपचार दिल्ली में व एक का केजीएमयू लखनऊ में उपचार चल रहा है। इनमें आगरा के सात, गाजियाबाद के दो और नोएडा व लखनऊ में एक-एक केस हैं। यह बीमारी पैनिक न हो, इसके लिए एपेडमिक एक्ट के तहत कुछ पॉवर डेलीगेट किए हैं।लेकिन महामारी घोषित नहीं किया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- कोरोनावायरस को लेकर एक माह पहले यूपी में अलर्ट जारी किया गया था। आवश्यक सतर्कता के लिए एडवाइजरी जारी हो चुकी थी। 4100 चिकित्सकों को ट्रेनिंग दी गई है। हर जिले में आइसोलेशन वार्ड बने हैं। जिले स्तर पर 820 बेड आरिक्षित हैं। 24 सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेज में 448 बेड आइसोलेशन वार्ड के रूप में रिजर्व हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इस वायरस के पहचान की सुविधाएं हैं। बीएचयू, अलीगढ़, लखनऊ के केजीएमयू व पीजीआई में जांच की सुविधा को पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। यूपी में पांच लैब बनाए जाएंगे। मेडिकल कॉलेजों में भी जांच, उपचार की कार्ययोजना तैयार हुई है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा शिक्षा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से इस वायरस के प्रभाव कम करने के लिए प्रयास जारी हैं।

सीएम ने कहा- यह एक संक्रामक बीमारी है। सतर्कता व सावधानी का इसमें महत्वपूर्ण रोल है। पंचायती व ग्राम्य विकास, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग व्यापक जागरुकता फैलाएगा। हर पीएचसी, सीएचसी व जिला अस्पताल स्तर पर एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। एक मार्च से संचारी रोग अभियान चल रहा है। मीडिया के सभी माध्यमों के माध्यम से इस रोग के प्रति बचाव की जानकारी दी जा रही है। मेडिकल व पैरामेडिकल स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग अभियान चलाया जाएगा।

जरूरत पड़ने पर सरकार प्राइवेट अस्पतालों को भी अपने नियंत्रण में ले सकता है। स्वास्थ्य विभाग इसका नोटिफिकेशन निकालने जा रहा है। उन्होंने कहा- जिसे मास्क की आवश्यकता नहीं है। वे न लगाएं। मास्क वही लगाएं जो संक्रमित या संदिग्ध है। पर्याप्त मात्रा में मास्क, दस्ताने जिले स्तर पर उपलब्ध हैं। कहीं कोई कालाबाजारी न कर पाए, इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। प्रदेश में पूरी स्थिति नियंत्रण में है। थर्मल एनाइलाइजर का प्रबंध नेपाल बार्डर पर किया गया है। राउंड द क्लॉक डॉक्टर आने जाने वालों पर नजर रख रही है। इस कार्रवाई को बराबर मॉनिटर किया जा रहा है। एनसीआर व उसके आसपास भी विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।

Thursday, March 12, 2020

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का होली मिलन समारोह में खूब उड़ा गुलाल, बच्चों ने दी प्रस्तुति



मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद तथा विशिष्ट अतिथि सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौंन, चेयरमैन सिरसागंज सोनी शिवहरे,  चेयरमैन जसराना अवनीश गुप्ता
 सीoपीo  सिंह राठौर
शिकोहाबाद : भारतीय गुलहरे वैश्य समाज सेवी संस्था द्वारा एटा रोड स्थित बाबा तूफान सिंह गैस्ट हाउस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद और विशिष्ट अतिथि सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौंन, चेयरमैन नगर पालिका परिषद सिरसागंज सोनी शिवहरे और उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. वीएस गुप्ता ने व भारतीय गुलहरे वैश्य समाज सेवी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम आयोजक समिति ने सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों को गुलाल का टीका लगा कर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने कहा कि होली का त्यौहार हमें आपस में सदभाव और भाईचारे के साथ रहने की सीख देता है। हमें इस अवसर पर पुरानी कटुता अथवा छोटी-छोटी बातों को भुला कर भाईचारे के साथ रहना चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुत दी। इस अवसर पर राजीव गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, राजेश गुप्ता,  पिंटू गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Wednesday, March 11, 2020

होली मिलन समारोह पर हुआ विस्तार एक वर्ष और यूं ही निरंतर चलेगी रोटी बैंक


 जिलाधिकारी  नेहा शर्मा ने  दो वर्ष पूर्व फीता काटकर किया था शुभारंभ
 रोटी बैंक पर होली मिलन समारोह मे  रोटी बैंक के अध्यक्ष अजय आहूजा ने एक  वर्ष और यूं ही  गरीब बेसहारा दिव्यांग महात्माओं को  निशुल्क भोजन के साथ साथ मोहिया कराएगी अन्य सुविधाएं
शिकोहाबाद : शहर में कोई भूखे पेट नहीं रहे। इस प्रयास में  जनपद फिरोजाबाद की तहसील शिकोहाबाद में रोटी बैंक लगातार लंबे समय से नि:शुल्क भोजन कराने की सेवा कर रही हैं। रोटी बैंक शहर में एटा रोड स्थित  शिव मंदिर  बुर्ज पर रोजाना करीब 400 गरीब बेसहारा दिव्यांग महात्मा लोगों को  खिला रही है निशुल्क ताजा भोजन, यह संस्था सुबह और शाम दो वक्त लोगों की सेवा करती है।  इसी क्रम में आज रोटी बैंक के अध्यक्ष अजय आहूजा सहित रोटी बैंक  अन्य सहयोगी ने  रोटी बैंक द्वारा दी जाने वाली निशुल्क भोजन के साथ साथ अन्य सुविधाओं को भी 1 वर्ष के लिए यूं ही निरंतर चलाने पर मोहर लगा दी !  अब रोटी बैंक एक वर्ष और यूं ही गरीब बेसहारा दिव्यांग महात्माओं को निशुल्क सुबह शाम ताजा भोजन के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी मोहिया कराएंगी!

  हमारे संवाददाता  सीo पीo  सिंह राठौर ने 
रोटी बैंक के मीडिया प्रभारी  हरचरन सिंह चन्नी से इस संस्था के बारे में जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने बताया हमारी संस्था  हर रोज    ताजा भोजन  तैयार करती है और लगभग  400 गरीब  बेसहारा  दिव्यांग  महात्मा  सुबह शाम  अपनी भूख  मिटाते हैं  आगरा मंडल में  एकमात्र  यह संस्था है  जो निशुल्क बिना भेदभाव के  भोजन  खिलाती है ईश्वर की असीम कृपा से यह संस्था लगातार 2 वर्षों से निशुल्क भोजन खिला रही है खास बात यह कि रोटी बैंक शिकोहाबाद  संस्था को कई प्रतिष्ठानों से जुड़े  व्यापारी समाजसेवी अपनी   धन राशि का कुछ अंश देकर संचालित करते हैं।

 हमारी एक रोटी बैंक संस्था में  रोटी बैंक के अध्यक्ष  अजय आहूजा  राजीव गुप्ता का विशेष सहयोग रहता है अच्छी बात यह है कि इन समाजसेवियाें से प्रेरणा लेकर बाकी लोग भी इनके सहयोग में आगे आ रहे हैं। अपने सामर्थ के अनुसार मदद की कोशिश करते हैं।  अधिकांश इस संस्था पर लोग शादी की वर्षगांठ जन्मदिन   उठाबनी  जैसे आदि प्रोग्राम रोटी बैंक पर गरीब बेसारा दिव्यांग महात्माओं को भोजन कराकर एवं  उनकी जरूरत बन वस्तुओं को देकर मनाते हैं!

 रोटी बैंक के अध्यक्ष अजय आहूजा का कहना है जीवन के कठिन संघर्षों में भी उसका मन कर्तव्य-पथ से विचलित नहीं होता। जीवन में तमाम दुश्वारियों के होते लोगों को दूसरे की मदद करते हैं। ऐसे लोगों को समाज में एक अलग ही नजरिए से देखा जाता है।  रोटी बैंक के सभी सदस्यों ने  एक मिसाल कायम की है। वे कहते हैं जब ईश्वर हमें मनुष्य का जन्म दिया तब ही उसने हमें इस लायक बना दिया और इस जीवन को लोगों की मदद में लगाना चाहिए। मदद न करने के लिए बहाने तो लाखों मिल जाते हैं पर एक बार किसी की मदद कर जो सुकून मिलता है। वह तमाम ऐशोआराम आपको नहीं दे सकते। उनके इस विचार का समर्थन  समस्त जनपद  करता है   अधिकांश रोटी बैंक के सदस्य हर रोज  शिकोहाबाद में चल रही रोटी बैंक मैं अपने हाथों से  गरीबों व असहाय लोगों को भोजन कराते आ रहे हैं। 


वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता संचालक रोटी बैंक कहना है कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा हर किसी में होना चाहिए। जो लोग समाज सेवा करते हैं वह सदैव प्रसन्न रहते हैं। उनका नाम होता है। समाज सेवा का दूसरा बड़ा लाभ यह है कि इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। जीवन में पैसा रुपया कुछ साथ नहीं जाता बल्कि व्यक्ति द्वारा किये गये नेक कार्य ही साथ जाते हैं। दुनियां में नहीं रहने के बाद भी लोग उनको याद करते हैं। हमेशा याद रखो कि समाज में जो लोग परेशान हैं उनकी मदद करो तो आत्मिक सुख का अनुभव होगा।  

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रघुवर दयाल गुप्ता, संजीव आहूजा, मनोज गुप्ता, अश्वनी कुमार, सोनी गंभीर, तनु अग्रवाल, सीए अंबुज,   राजीव अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, राजेश अग्रवा,  दिनेश गुप्ता राजकुमार अग्रवाल,  सीए अतुल गुप्ता,  सीए वरुण सिंघल, मोहनलाल अग्रवाल, सानू  चौधरी,  मनोज गुप्ता, नवीन अग्रवाल ,सहित  सभी संस्था के पदाधिकारी सदस्य एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे!


जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...