Tuesday, December 31, 2019

विद्युत उपभोक्ता अब जनवरी तक ले सकेंगे छूट का लाभ, नगर के वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता सहित अन्य समाजसेवियों ने दी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं


  चंद्र प्रकाश राठौड़
फिरोजाबाद : आसान किश्त योजना के तहत पंजीकरण कराने वालों को अब महीने का समय और मिल गया है। शासन के निर्देश पर किश्त जमा कराने की अंतिम तिथि जनवरी माह की 31 तारीख निर्धारित की गई हैं। अंतिम दिन होने के कारण मंगलवार को विभिन्न बिजलीघरों पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही।
शासन के निर्देश पर आसान किश्त योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने वाले बिजली उपभोक्ताओं को छूट का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 निर्धारित की गई थी। अंतिम तारीख की जानकारी के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा शहरों के अलावा ग्रामीण अंचलों में खूब प्रचार भी किया गया था। मंगलवार को अचानक सरकार के निर्देश पर अंतिम तिथि को एक माह के लिए बढ़ा दिया गया। शासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्युत उपभोक्ता छूट का लाभ हासिल करने के लिए अपनी किश्त को 31 जनवरी तक जमा करा सकते हैं। शासन के इस पत्र से काफी संख्या में उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। हालांकि 31 दिसंबर अंतिम तिथि होने के कारण शहर के कई विद्युत उप गृहों पर किश्त जमा कराने वाले उपभोक्ताओं की भीड़ देखी गई।

सुविधा के लिए बनाए गए थे विशेष काउंटर
रजिस्ट्रेशन कराने वाले उपभोक्ताओं को किश्त जमा कराने में बाधा न पहुंचें इसके लिए अलग से काउंटर बनाए गए थे। इसके लिए कुछ कर्मचारी भी तैनात किए थे। अधीक्षण अभियंता शहरी अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को सैंकड़ों उपभोक्ताओं ने अपनी-अपनी किश्तें जमा कराईं। इसके तहत शहरी क्षेत्र में छूट का लाभ लेने के लिए 250 उपभोक्ताओं ने नए पंजीकरण कराए तथा ढाई हजार उपभोक्ताओं ने लगभग डेढ़ करोड़ धनराशि छूट के हिसाब से जमा कराई।

जनपद मे खिली धूप ने कड़ाके की ठंड से दिलाई राहत
 चंद्र प्रकाश राठौड़
फिरोजाबाद : कांच नगरी में शीत लहर के बीच खिली धूप साल के आखिरी दिन जन मानस को कड़ाके की ठंड से राहत दे गई। तेज धूप निकली तो लोगों के चेहरे खिल गए। बच्चे और बूढ़े धूप सेक कर सर्दी दूर करते नजर आए।
मंगलवार को सुबह से ही मौसम साफ हो गया। कोहरा भी नहीं पड़ा। जिससे सड़क पर वाहनों का आवागमन सुचारू बना रहा। सूरज निकला तो धूप भी खिल गई। दिन में तेज धूप निकली तो मौसम में गलन नहीं रही। सर्दी का असर भी काफी कम हो गया।
शीत लहर न होने से शहर में ट्यूशन पढ़ने जाने वाली छात्राएं भी आराम से अपने कोचिंग सेंटर पहुंचीं। धूप खिलने पर राहगीरों को भी सर्दी से राहत मिल गई। गलन दूर होने पर राहगीरों का सफर आसान हो गया। धूप में लोग अपना कामकाज सुचारू तरीके से करते रहे।
धूप खिलने पर दोपहर में बच्चों और युवाओं ने खूब धमाल मचाया। अनेक बच्चे क्रिकेट खेलने में जुट गए। मौसम अच्छा होने पर बच्चों ने खूब धमाचौकड़ी मचाई।
विदित हो कि सोमवार को अभी तक के सीजन में सबसे ज्यादा सर्दी रही थी। पारा भी लुढ़क कर तीन डिग्री नीचे जा पहुंचा था। हांडकंपाऊ सर्दी से लोगों का बुरा हाल हो चला था। लेकिन मंगलवार को खिली धूप ने सर्दी से लोगों को काफी राहत दिला दी।


Monday, December 30, 2019

कड़ाके की सर्दी, कांपे जिले के लोग समाजसेवी सहित राजनेता भी बने गरीब बेसहारा लोगों के मसीहा


कड़ाके की सर्दी, कांपे जिले के लोग  समाजसेवी सहित राजनेता भी बने गरीब बेसहारा लोगों के मसीहा
 चंद्र प्रकाश राठौड़
फिरोजाबाद : जिले में ठंड का कहर जारी है। धूप निकलने के बाद भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिली। सवेरे से शाम तक जिले के लोग सर्दी से कांपते रहे।  सोमवार को सवेरे से  जनपद कोहरे की चादर में ढक गया।
कोहरे के चलते हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई।  सुबह से शाम तक जिले के लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए। जिले के लोग खुद को सर्दी से निपटने के लिए गर्म कपड़ों में लिपेटे रहे। लेकिन सर्दी की मार कम नहीं हुई। यहां तक की सर्दी से बचने के लिए लोगों ने आग जलाकर राहत पाने का प्रयास किया। शाम के समय आसमान में बादल भी दिखाई दिए। सर्दी के चलते लोगों ने गर्म कपड़ों की खरीदारी शुरू कर दी है। सुबह से शाम तक लोगों ने ऊनी कपड़े और कैप खरीदे। वहीं सर्दी में किसानों का बुरा हाल है। 

कड़ाके की सर्दी के दिनों में  समाजसेवी सहित राजनेता भी गरीब बेसहारा लोगों के मसीहा बन गए जनपद में अधिकांश जरूरतमंदों को गर्म कपड़े रेन बसेरा आदि सुविधाओं को लोगों तक पहुंचा रहे हैं बात करें तो  जनपद की पांचों तहसीलों में कोई ना कोई जरूरतमंदों को कंबल रजाई गर्म कपड़े मोया करा रहे हैं बात  फिरोजाबाद की करें तो  फिरोजाबाद महापौर नूतन राठौर नगर शिकोहाबाद में राजीव गुप्ता सहित वरिष्ठ समाजसेवी नगर पालिका अध्यक्ष पति अब्दुल वाहिद भाजपा नगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता भी गरीब बेसहारा लोगों को कंबल गर्म कपड़े रात हो या दिन हो उनकी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं जसराना नगर पालिका अध्यक्ष अवनीश गुप्ता भी किसी से कम साबित नहीं हो रहे हैं उनके कार्यों की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है अधिकांश गरीब बेसहारा लोग अपनी जरूरतों के सामान उनसे प्राप्त कर रहे हैं

  सिरसागंज नगरपालिका अध्यक्ष संत कुमार सोनी  शिवहरे   जरूरतमंदों को   कंबल गर्म कपड़े प्रदान कर रहे हैं !  समाजसेवियों  की लोगों को रात के समय में सड़क किनारे ठंड से सिकुड़ रहे लोगों   गर्म कपड़े कंबल उड़ाना यह कार्य शैली जनपद में प्रशंसा का विषय बनी हुई है!

Sunday, December 29, 2019

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अनिल जैन हुए मीडिया से रूबरू



नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अनिल जैन हुए मीडिया से रूबरू
 चंद्र प्रकाश राठौड़
फिरोजाबाद :  नागरिकता संशोधन कानून किसी के खिलाफ नहीं है, देश के 130 करोड़ नागरिकों में किसी के भी खिलाफ नहीं है, भाजपा ने देश भर में प्रेस कान्फ्रेंस व जन जागरण के माध्यम से मीडिया के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम किये हैं। एक जनवरी 2020 से भाजपा पूरे देश के करोड़ों घरों में जनसंपर्क कर इस बारे में जागरूक किया जायेगा। ताकि लोगों की भ्रांतियां दूर हों। ये जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डा. अनिल जैन ने सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस पर मीडिया से रूबरू होते हुये दी। उन्होंने कहा कि दंगों के पीछे शरारती तत्व हैं। अखिलेश यादव के बयान एनपीआर का विरोध करेंगे पर कहा जो लोग इस तरह की बात करते हैं वो सस्ती लोकप्रियता, ओछी मानसिकता, राजनीतिक रोटियां सेंकने का कार्य करते हैं। देश में किस तरह सेंसेक्स का विरोध कैसे करेंगे, ये संभव नहीं है, सस्ती लोकप्रियता के लिये ये लोग देश के वातावरण खराब करना चाहते हैं। बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आठ लाख करोड़ से ज्यादा पैसा गरीबों के सीधे खाते में गया है आज तक देश में कभी ऐसा नहीं हुआ। ये तभी हो सकता है जब जनगणना उचित होगी। वहीं उन्होंने एक सवाल बीस दिसम्बर 2019 को उपद्रवियों द्वारा दंगा किया गया, उससे पूर्व धारा 144 लागू होने के बावजूद नमाजियों को खुले में नमाज अता करने से प्रशासन द्वारा क्यों नहीं रोका गया, अगर सड़क पर नमाज होने की बजाय मस्जिदों में होती तो शायद ऐसा नहीं होता, तो प्रशासन की ये चूक नहीं क्या पर कहा उस वक्त की परिस्थितियां विषम होती हैं, फिर भी अगर जिस तरह बताया जा रहा है अगर ऐसा हुआ है तो विवेचना कर प्रशासन से जबावदेही मांगी जायेगी। वार्ता के दौरान सांसद डा. चन्द्रसैन जादौन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नानक चन्द्र अग्रवाल, नगर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा, महापौर नूतन राठौर जसराना विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी जसराना नगर पालिका अध्यक्ष अवनीश गुप्ता सिरसागंज नगरपालिका अध्यक्ष  सोनी शिवहरे जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव डॉक्टर सत्य प्रकाश  राजपूत भाजपा नगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता दयाशंकर गुप्ता सहित  पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभासद पति मोहम्मद आसिफ ने बांटे प्रमाण पत्र


सभासद पति मोहम्मद आसिफ ने बांटे प्रमाण पत्र
 चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद : जन शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित कौशल विकास एवं उद्यमिता केंद्र मोहल्ला गढैया पर शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में वार्ड संख्या 23 की सभासद अंजुम बेगम ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस दौरान सभासद पति मुहम्मद आसिफ और संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी प्रवेंद्र सिह एवं प्रशिक्षिका कोमल जैन सहित अनेक लोग मौजूद रहे। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि ब्यूटी पार्लर का कोर्स छह महीनों का होता है और वाटिक का कोर्स एक महीने का। जिसे सीख कर छात्राएं स्वरोजगार प्राप्त कर सकती हैं। यह कोर्स निशुल्क प्रदान किये जाते हैं। भारत सरकार इस योजना के तहत देश के हजारों युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार और रोजगार प्रदान कर रही है। सभासद ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को अपने कैरियर को संवारने की सलाह दी।

नगर के राजीव गुप्ता सहित वरिष्ठ समाजसेवियों ने दस हजार गरीबो असहाय लोगों को बांटे कंबल


नगर के राजीव गुप्ता सहित वरिष्ठ समाजसेवियों ने दस हजार गरीबो असहाय लोगों को बांटे  कंबल
◆   मुख्य अतिथि रही उप जिलाधिकारी एकता सिंह
 कड़ाके की सर्दी में कंबल पाकर खिले गरीब असहाय लोगों के चेहरे
 गरीब  बेसहारा दिव्यांग लोगों ने  समाजसेवियों को दि  दुआएं
 चन्द्र  प्रकाश राठौड़
 शिकोहाबाद : आज भीषण ठंड में जरूरतमंदों को कंबल वितरण का कार्य अच्छी सोच है। रविवार को यह बातें बतौर मुख्य  अतिथि उप जिलाधिकारी एकता सिंह ने कही। वह नगर शिकोहाबाद में राजीव गुप्ता सहित नगर के वरिष्ठ समाजसेवी  के तत्वाधान में आयोजित  विशाल कंबल वितरण समारोह को संबोधित किया

कार्यक्रम की अध्यक्षता  पूर्व नगर अध्यक्ष रघुवर दयाल गुप्ता ने तथा संचालन रोटी बैंक के मीडिया प्रभारी हरचरन सिंह चन्नी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। जिसके बाद  नगर के  समाजसेवियों ने अतिथियों  सॉल माला एंव  मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक नर में नारायण का वास होता है इसलिए नर को प्रसन्न करना नारायण को प्रसन्न करने के समान है। विशिष्ट अतिथि  टूंडला  क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने कहा कि  शिकोहाबाद की धरती पर  वरिष्ठ समाजसेवियों की सेवा की भावना को परिलक्षित करता है। इसके लिए  सभी समाजसेवी बधाई के पात्र हैं  डॉ अजय आहूजा वरिष्ठ समाजसेवी  अध्यक्ष रोटी बैंक ने कहा कि  गरीब असहाय बेसहारा दिव्यांग लोगों की सेवा अतुलनीय सेवा है और इस सेवा से स्वयं नारायण प्रसन्न होते है।  जसराना विधायक की प्रतिनिधि पूर्व ब्लाक प्रमुख मोहन दत्त गुड्डू लोधी ने कहा कि पृथ्वी पर नर, नारायण का स्वरूप होता है उसकी सेवा का अनंत पुण्य मिलता है।  आप लोगों द्वारा जो गरीबी  बेसहारा दिव्यांग लोगों को कड़ी सर्दी है जो सुविधा  प्राप्त करा रहे हैं  यह वाकई काबिले तारीफ है  सभी समाज सेवी बधाई के पात्र हैं

पूर्व चेयरमैन रघुवर दयाल गुप्ता ने कहा कि ईश्वर अदृश्य और अलौकिक है फिर भी लोगो की उसमे आस्था रहती है किंतु नर प्रत्यक्ष व लौकिक है इसलिए उसकी सेवा वास्तविक नारायण सेवा है। ऐसे में यहां की धरती पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जाना अत्यंत पुनीत कार्य है।   भारतीय जनता पार्टी जसराना के नगर अध्यक्ष अवनीश गुप्ता ने कहा कि शास्त्रों की मान्यता व विवेकानंद के कथन दोनों ने ही नर सेवा को नारायण सेवा की मान्यता दी कम्बलरूपी वस्त्र का दान अत्यंत पुण्य कार्य है।


सिरसागंज विधायक  हरिओम यादव ने कहा कि ब्रम्हांड के प्रत्येक जीवो में ईश्वर का अंश है इसलिए किसी भी जीव की सेवा में ईश्वर की सेवा निहित रहती है। कार्यक्रम की समाप्ति पर अतिथियों द्वारा करीब दस हजार असहाय, निराश्रित व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  सिरसागंज नगरपालिका अध्यक्ष सोनी  शिवहरे जसराना नगर पालिका अध्यक्ष अवनीश गुप्ता भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल  यादव दीपक ओहरी इसरार भाई और बब्बू नंदनी यादव खाद विभाग से स्पेक्टर सुनील कुमार पूर्व विधायक अजीम भाई  सहित सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी
लोग मौजूद रहे।

Saturday, December 28, 2019

रविवार 29/12/2019 को होटल ग्रीन पार्क में होंगे वितरण गरीबो बेसारा लोगो को कम्बल - राजीव गुप्ता

ठण्ड से बचाव के लिए  राजीव गुप्ता सहित नगर के वरिष्ठ समाजसेवी  करेंगे 5000 से 10000 गरीब बेसहारा लोगों को कंबल वितरण

रविवार 29/12/2019  को होटल ग्रीन पार्क में  होंगे वितरण गरीबो बेसारा लोगो को  कम्बल
 शिकोहाबाद (चंद्र प्रकाश राठौड़)
 शिकोहाबाद:  समस्त जनपद इन दिनों भीषण ठंडी की चपेट में है।   जनपद में इस समय ठण्ड की वजह से अस्त व्यस्त है। कई दिनों से सूर्य देवता के दर्शन लोगों को न के बराबर हुए हैं और दिन रात शीत लहरी ही चल रही है,  बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी या तो घरों में रजाई के अंदर दुबके अपना जीवन गुजार रहे हैं या फिर अलाव के सहारे इस भयंकर ठण्ड से अपना बचाव करते नजर आ रहे हैं।
वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता  ने कहा ऐसे कठिन मौसम में सबसे ज्यादा उन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिनके पास न तो पहनने और ओढ़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े हैं और न ही अलाव के लिए लकड़ी। इन सभी गरीब बेसहारा लोगों की जरूरतों को देखते हुए नगर के कई समाजसेवियों ने यह निर्णय लिया है हम सब लोग नगर में गरीब बेसहारा लोगों को उनकी जरूरतों के हिसाब से उनको गर्म कपड़े और खाद्य सामग्री भेंट करें

गरीबों के चेहरों पर दिखेगी  मुस्कान -हरचरन सिंह चन्नी मीडिया प्रभारी रोटी बैंक

कम्बल वितरण  आयोजित  इस समारोह में  शिकोहाबाद क्षेत्र के अधिकांश नगर गांवों के सैकड़ों लोग को  अपने तन ढकने के लिए कंबल रजाई  मिलेगी  पिछले वर्ष भी  नगर के समाजसेवियों ने  गरीब  बेसहारा लोगों को कंबल वितरण करके लोगों की खुशियों में चार चांद लगा दिए थे  ! जिनकी दशा देखकर वास्तव में ऐसा लग रहा था कि अगर ऐसे लोगों को ठण्ड से बचाव के लिए उचित प्रबंध नहीं किया गया तो उनके साथ कोई गंभीर हादसा भी हो सकता है।

फिलहाल इस व्यवस्था से ऐसे लोगों को बड़ी राहत मिली जो 80 की भी उम्र पार चुके है या जो शारीरिक रूप से विकलांग हैं और उनके न तो कोई सहारा है और न ही इन लोगों के पास पर्याप्त पैसा ही है कि अपने से इंतजाम कर सकें। कम्बल पाकर इन गरीब और असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई पड़ रही थी। वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता कहना है कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा हर किसी में होना चाहिए। जो लोग समाज सेवा करते हैं वह सदैव प्रसन्न रहते हैं। उनका नाम होता है। समाज सेवा का दूसरा बड़ा लाभ यह है कि इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। जीवन में पैसा रुपया कुछ साथ नहीं जाता बल्कि व्यक्ति द्वारा किये गये नेक कार्य ही साथ जाते हैं। दुनियां में नहीं रहने के बाद भी लोग उनको याद करते हैं। हमेशा याद रखो कि समाज में जो लोग परेशान हैं उनकी मदद करो तो आत्मिक सुख का अनुभव होगा।

Friday, December 27, 2019

नगर शिकोहाबाद मैं फिल्मी सितारे मचाएंगे धूम 31 दिसंबर को देंगे नगर में दस्तक


नगर शिकोहाबाद मैं फिल्मी सितारे मचाएंगे धूम 31 दिसंबर को देंगे नगर में दस्तक

शिकोहाबाद : राष्ट्रीय हाईवे नंबर दो पर स्थित एचकेएच फार्म हाउस पर 31 दिसंबर को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। जिसका नाम एचकेएच शिकोह 2020 रखा गया है। इस कार्यक्रम में मुंबई के कलाकार आकर प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के लिए आयोजक एचकेएच परिवार जीजान से जुटा हुआ है। कार्यक्रम में अपनी जगह (सीट) बुक कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए इंजिनयर मोहन यादव व पूर्व इंजीनियर हाकिम सिंह यादव ने कार्यक्रम के बारे में पत्रकारों से एचकेएच फार्म हाउस पर वार्ता करते हुए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एचकेएच संस्था नगर में मुंबई के सितारों को लाने का प्रयास कर रही है। अगर यह प्रयास सफल रहा तो शीघ्र ही नगर में संगीता तिवारी जो मुंबई की प्रसिद्ध कलाकार फिल्म की सूटिंग भी करेगे। मोहन यादव ने बताया कि वह भी इस संस्था से जुड़े हुए हैं और उनका प्रयास है कि शिकोहाबाद की पहचान देश में ही नहीं विदेश में भी बनाई जाए। उन्होंने इस कार्यक्रम को नगर के विकास में मील का पत्थर बताया। कहा यह प्रयास सफल हुआ तो शीघ्र ही नगर में कई अन्य बड़े कार्यक्रम आयोजित कर बॉलीबुड की हस्तियों को बुलाया जायेगा। वार्ता के समय प्रणय यादव, राहुल यादव और डॉ. पीएस राना भी मौजूद रहे।

शांतिपूर्ण संपन्न हुई सुहाग नगरी में जुमे की नमाज डीएम एसएसपी ने रखी पैनी नजर




   लकी शर्मा ( भारत दैनिक समाचार)
फ़िरोज़ाबाद : सुहागनगरी में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा और शहरी एवं बाहरी पुलिस फोर्स के साथ चप्पे चप्पे पर नजर बनाये रखी। इस दौरान नालबंद चैकी की छत पर ही डीएम, एसएसपी ने भी पूरी निगरानी के साथ आसपास के क्षेत्रों में स्वयं भी नजर जमाये रहे। वहीं जुमे की नमाज के साथ ही शांतिपूर्वक दिन व्यतीत हुआ। बताते चलें कि बीते दिन ही जुमे की नमाज को लेकर फैल रही अफवाहों पर रोक लगाने को जिला प्रशासन द्वारा शहर की इंटरनेट सेवायें बंद कर दी गयीं थीं। वहीं अपर मुख्य निदेशक अजय आनंद ने भी सभी पुलिसिया अधिकारियों की क्राइम मीटिंग भी ली थी। इस तरह से शहर की सुरक्षा का खाका पूर्व में ही खींच लिया गया था। शुक्रवार को सुबह से ही शहर के घंटाघर मार्ग से लेकर नालबंद चौकी, थाना रसूलपुर तक कदम कदम पर पुलिस फोर्स तैनात रहा वहीं दूसरे मार्ग जाटवपुरी चैराहा, कश्मीरी गेट व अन्य मार्गो पर भी पुलिस बल की तैनाती रही। इसके अलावा नालबंद चौकी की छत पर डीएम चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी सचिन्द्र पटेल संग पूरे क्षेत्र में अपनी निगाहें बनाये रहे। जैसे ही दोपहर जुमे की नमाज का वक्त हुआ, तभी सतर्कता और बढ़ गयी, इस तरह से जुमे की नमाज शांतिपूर्वक शहर की सभी मस्जिदों में सम्पन्न हुई, किसी प्रकार का कोई विवाद सामने नहीं आया। डीएम चन्द्र विजय सिंह, एसडीएम राजेश कुमार, एसएसपी सचिन्द्र पटेल, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विजय कुमार संग अन्य सभी अधिकारी व बाहर से आया पुलिस फोर्स भी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहा। शहर के प्रमुख बाजारों में शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट, सदर बाजार, घंटाघर, नालबंद क्षेत्र, जाटवपुरी व अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी बाजार काफी हद तक खुला रहा।

Wednesday, December 25, 2019

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल का पांचवा जिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन


उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल का पांचवा जिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का  आयोजन
 चंद्र प्रकाश राठौड़
 शिकोहाबाद । उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के तत्वाधान में पांचवा जिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन श्री अग्रवाल पंचायती धर्मशाला किया गया।   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी रहे । वहीं विशिष्ट अतिथि एसडीएम एकता सिंह, सीओ इंदुप्रभा सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष मानवेंद्र  प्रताप सिंह लोधी, जसराना चेयरमैन अवनीश गुप्ता थे ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संगठन  मंत्री रमाशंकर गुप्ता ने की । व्यापार मंडल से   हरचरन सिंह चन्नी ने  कहां जनपद में चाहे कितने भी व्यापार मंडल क्यों ना हो लेकिन हम सबको एक होकर रहना होगा हमको अपनी  छोटी हो या बड़ी समस्या को सब एक होकर उठाएंगे तो का समाधान भी जल्दी होगा! इस अवसर पर  शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए  पुलिस उनके साथ है और साथ रहेगी। किसी भी समस्या को लेकर व्यापारी मेरे पास आ सकते हैं।
    समारोह में  मुख्य अतिथि  रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा  कि व्यापारी समाज के हितों के लिए भाजपा का काफी कार्य कर  रही है ।  उन्होंने कहा कि राम राज एक बार फिर लौट चुका है।   राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है ।  उन्होंने कहा कि इस  कलयुग के दौर  में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलितों के पैर धोए हैं । अब रामराज की शुरुआत हो चुकी है ।  सम्मेलन के दौरान रजनीकांत माहेश्वरी  ने कहा कि  कैब तथा एनआरसी का जो  कानून है, वो  देश हित में है।  यह कानून किसी को देश से निकालने के लिए नहीं बल्कि देश की नागरिकता देने के लिए है ।    इस अवसर पर  खाद्य अधिकारी बीएस कुशवाह, रितेश अग्रवाल, माधव गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मोहित बंसल,  भाजपा के नगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता, राजेश कुमार,  रमाशंकर गुप्ता, सुनील गोयल , वरुण कुमार, विष्णु पायल, संजय गुप्ता,  गगन तोमर, आशीष कुमार गुप्ता, डॉक्टर अनिल माथुर, विष्णु सक्सेना, अवनीश गोयल  आदि मौजूद रहे ।  कार्यक्रम का संचालन  राजेश अग्रवाल ने किया ।

मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन सहित आला अधिकारियों ने वरिष्ठ समाजसेवियों को दी बधाई

मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन सहित आला अधिकारियों ने वरिष्ठ  समाजसेवियों को दी बधाई

सर्द रात में   निराश्रयों को आश्रय देने के लिए नि:शुल्क रैन बसेरे का शुभारंभ  असहायों को मिलेगी ठंड से राहत
होटल ग्रीन पार्क परिवार ने आला अधिकारियों सहित वरिष्ठ समाजसेवीओ का किया जोरदार स्वागत सम्मान
  चन्द्र प्रकाश राठौड़
 शिकोहाबाद। बढ़ती ठंड का सबसे ज्यादा असर  गरीबों असहाय बेसारा लोगों पर पड़ रहा है। इसी कड़कडाती ठंड से राहत देने के उद्देश्य से   होटल ग्रीन पार्क के  आरडी रिसोर्ट  मैं  होटल ग्रीन पार्क के प्रबंधक राजीव गुप्ता एवं नगर वरिष्ठ समाजसेवी के प्रयासों से रैन बसेरा बनाया गया है। जिसमें निराश्रित  बेसारा  गरीब असहाय लोग जाकर ठंड से राहत पा  सकेंगे। सर्दी के बढ़ते प्रकोप से बचाने वाली यह सुविधा  खूब रास आ रही है।  बुधवार को इस रैन बसेरे का  उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी  नेहा जैन विशिष्ट अतिथि  शिकोहाबाद उप जिला अधिकारी  एकता सिंह  एव शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी  इंदु प्रभा  ने  अपने हाथों से  फीता काटकर  किया ।

 वहीं मंच पर  होटल ग्रीन पार्क परिवार ने आला अधिकारियों सहित बड़ी समाजसेवियों  जोरदार स्वागत सम्मान किया!
 समाजसेवी हरचरन सिंह चन्नी ने हमारे संवाददाता चंद्र प्रकाश राठौड़ को बताया सुविधा का लाभ गरीब और असहाय लोग  उठा रहे हैं। आयोजकों के अनुसार  बिस्तर मय रजाई गद्दा व आवश्यक दवाईयों से सुसज्जित यह सुविधा उन लोगों को मिल रही है जो मजबूर है और उनके पास ठंड से बचने का कोई साधन नही है।  यही नहीं होटल ग्रीन पार्क की तरफ से चाय नाश्ता के साथ साथ खाने की व्यवस्था की गई है!
मानवता की सेवा और कड़कड़ाती ठंड से मजबूर और जरूरतमंद लोगों को राहत देने के मुख्य उद्देश्य से चालू की गई यह सुविधा आम लोगों की नजर में वाकई काबिलेतारिफ है। और सुविधा का फायदा लेने वाले  इसे एक तरह से आम लोगो के लिये सर्दी से निजात दिलाने की कड़ी में अच्छा प्रयास मान रहे हैं। जरूरत है इन समाजसेवियों के प्रयास से  प्रशासन को सीख लेने की तथा सरकारी तौर पर जनमानस की सुविधा के लिए ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की। जनपद में   वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा इस सराहनीय कार्य की राजनेताओं सहित आला अधिकारी भी कर रहे हैं तारीफ़! वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता संचालक रोटी बैंक कहना है कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा हर किसी में होना चाहिए। जो लोग समाज सेवा करते हैं वह सदैव प्रसन्न रहते हैं। उनका नाम होता है। समाज सेवा का दूसरा बड़ा लाभ यह है कि इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। जीवन में पैसा रुपया कुछ साथ नहीं जाता बल्कि व्यक्ति द्वारा किये गये नेक कार्य ही साथ जाते हैं। दुनियां में नहीं रहने के बाद भी लोग उनको याद करते हैं। हमेशा याद रखो कि समाज में जो लोग परेशान हैं उनकी मदद करो तो आत्मिक सुख का अनुभव होगा। इस अवसर पर  पूर्व चेयरमैन रघुवर दयाल गुप्ता जसराना चेयरमैन अवनीश गुप्ता मनोज गुप्ता राजीव अग्रवाल मोहनलाल अग्रवाल  अजय आहूजा संजीव आहूजा पीएस राणा सहित नगर  के वरिष्ठ समाजसेवी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे

Tuesday, December 24, 2019

नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सर्द रात में निराश्रयों को आश्रय देने के लिए करेंगे रेन बसेरा का शुभारंभ


नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सर्द रात में निराश्रयों को आश्रय देने के लिए करेंगे रेन बसेरा का शुभारंभ

 बुधवार 25 12 2019 समय 2:00 आर डी रिपोर्ट मे उप जिलाधिकारी एकता सिंह फीता काटकर करेंगे  रेन बसेरे का शुभारंभ
 चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद : कड़कड़ाती सर्द हवाओं में गरीब एवं निराश्रयों को आश्रय देने के लिए  नगर के वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा विगत  वर्षो की भांति इस वर्ष भी होटल ग्रीन पार्क के प्रबंधक राजीव गुप्ता  सहित अन्य समाजसेवियों के सहयोग से आर डी रिसोर्ट  एटा रोड शिकोहाबाद  मे रेन बसेरा का शुभारंभ  25/ 12/ 2019  को समय 2:00 किया जाएगा।  मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी   एकता सिंह द्वारा फीता काटकर विधि विधान के साथ होगा।   नगर के समाजसेवी हरचरन सिंह चन्नी ने हमारे संवाददाता चंद्र प्रकाश राठौड़ को बताया यह नगर के वहीं वरिष्ठ समाजसेवी हैं जिन्होंने गरीब बेसहारा निराश्रित दिव्यांग लोगों  को  बरसों से  निशुल्क  अपनी संस्था  रोटी बैंक पर  शाम सुबह  भोजन खिलाने का कार्य करते हैं  आगामी समय में होने वाले  जनपद में भारी मात्रा में  कंबल वितरण   कार्यक्रम आयोजन भी करने वाले हैं जनपद में   वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा इस सराहनीय कार्य की राजनेताओं सहित आला अधिकारी भी कर रहे हैं तारीफ़! वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता संचालक रोटी बैंक कहना है कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा हर किसी में होना चाहिए। जो लोग समाज सेवा करते हैं वह सदैव प्रसन्न रहते हैं। उनका नाम होता है। समाज सेवा का दूसरा बड़ा लाभ यह है कि इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। जीवन में पैसा रुपया कुछ साथ नहीं जाता बल्कि व्यक्ति द्वारा किये गये नेक कार्य ही साथ जाते हैं। दुनियां में नहीं रहने के बाद भी लोग उनको याद करते हैं। हमेशा याद रखो कि समाज में जो लोग परेशान हैं उनकी मदद करो तो आत्मिक सुख का अनुभव होगा।

Thursday, December 19, 2019

सराफा लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी दबोचे

सराफा लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी दबोचे
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने अपनी टीम को दी  बधाई ।
  चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद। नगर के मैनपुरी रोड पर तीन दिसंबर को ज्वैलर्स से हुई लूट के मामले का पुलिस ने  गुरुवार को खुलासा कर दिया। दो बदमाशों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच  लिया। उनके कब्जे से लूटी स्कूटी, 13 हजार रूपये  की नकदी, लूट में प्रयुक्त , एक तमंचा ,6 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है।
गुरुवार को थाना परिषर में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने पत्रकार वार्ता में कहा कि बड़ा बाजार निवासी दिलीप चंदेल से 3 दिसंबर मैनपुरी रोड स्थित संत जनू बाबा कॉलेज के समीप से काली स्कोर्पियो में सवार छः बदमाशो ने दोनो स्वर्णकारों को कार में बंधक बनाकर ले गए तो वही उनका एक साथी स्कूटी लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद बदमाशो ने दो स्वर्णकारों को सिरसागंज के पास करहल रॉड पर छोड़कर फरार हो गए थे बदमाशो ने उनके पास से  लाखों रुपए के आभूषण वस्त्र नगदी  लूट लिया था। घटना के संबंध में अभियोग दर्ज कराया था। सीओ इन्दु प्रभा सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह व एसएसआई  पुलिस बल के साथ घटना का खुलासा करने जुट गए थे। गुरुवार  सुबह पुलिस  को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एटा रॉड इस्थित एससीआई गोदाम के समीप  लूट की घटना को अंजाम देने वाले कुछ बदमाश  मौजूद हैं।

इसी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो व्यक्ति को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम प्रवीन कुमार पुत्र जयपाल सिंह निवासी पलिया कला थाना जसराना, शिवपाल सिंह उर्फ गब्बर सिंह पुत्र स्वर्गीय राजपाल सिंह निवासी हीरानगर शिकोहाबाद बताया। उसके कब्जे से लूटी गई चार पेंडल पीली धातु, 13000 हजार नगद, एक स्कूटी एवं लूट में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, छह जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि अनिल कुमार पुत्र राजवीर निवासी उजीरपुर थाना एका , सौरभ कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मोहल्ला गाड़ीवान थाना जसराना, धर्मेन्द्र यादव निवासी वैबलपुर पैढत के पास थाना एका, जैकी निवासी अज्ञात जिनके साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्त पहले कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने अपनी टीम को बधाई दी।


अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन एंव अभिनंदन समारोह को लेकर बैठक का आयोजन

अखिल  भारतीय वैश्य एकता परिषद  की राष्ट्रीय अधिवेशन एंव अभिनंदन समारोह को लेकर बैठक का आयोजन
 मुख्य अतिथि होंगे माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या
 5 जनवरी 2020 को होगा कानपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अभिनंदन समारोह


 चन्द्र प्रकाश  राठौड़
शिकोहाबाद : अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक   एटा रोड स्थित  ग्रीन पार्क होटल में आहूत की गई। जिसमें 5 जनवरी 2020 को  कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के बारे में विचार-विमर्श कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की कार्ययोजना तैयार की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी एवं संगठन को विस्तार देने के लिए इस  अधिवेशन को  कानपुर में करने का निर्णय लिया गया है।
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने कहा है कि केंद्र सरकार को आयकर सीमा में छूट पांच लाख एवं जीएसटी में और राहत देने सहित कई मांगों को राष्ट्रीय अधिवेशन में रखा जाएगा।
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष  राजीव गुप्ता ने प्रेस वार्ता में कहा कि अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के तत्वावधान में राष्ट्रीय अधिवेशन  5 जनवरी 2020 को  कानपुर में होगा। अधिवेशन में प्रदेश एवं केंद्र की सरकार से संबंधी कई मांगें आयकर में पांच लाख की छूट, जीएसटी में राहत संबंधी कई प्रस्तावों को पास कर सरकार को भेजे जाएंगे।
ताकि आगामी बजट में सरकार इन्हें शामिल कर प्रदेश और देश के व्यापारियों को लाल फीताशाही एवं इंस्पेक्टर राज से राहत दिला सके। अधिवेशन में प्रदेश भर में जीते मेयर, पालिका अध्यक्षों, नगर पंचायतों के अध्यक्षों का सम्मान किया जाएगा।
 इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता महामंत्री सुभाष गुप्ता सचिव रमाशंकर गुप्ता प्रदेश मंत्री कुलदीप गुप्ता आदि परिषद के गणमान्य लोग उपस्थित रहेफ़िल्म

Wednesday, December 18, 2019

मौलाना धर्मगुरुओं से एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने की शांति बनाए रखने की अपील

मौलाना धर्मगुरुओं से एसपी ग्रामीण राजेश कुमार  ने की शांति बनाए रखने की अपील

 चंद्र प्रकाश राठौड़
शिकोहाबाद ! नागरिकता बिल के विरोध में हो रहे आंदोलन को लेकर एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने आज मौलाना और धर्मगुरुओं मंदिरों और मस्जिदों के पुजारियों के साथ एक मीटिंग आयोजित की। इस दौरान सभ्रांत नागरिक भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी से नागरिक संशोधन बिल के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बिल में ऐसा कुछ नहीं है, जिसका विरोध किया जाए। लेकिन फिर भी कुछ असमाजिक तत्व इसे हवा देने में लगे हुए हैं। ऐसे लोगों पर हम सभी को नजर रखनी है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर सांप्रदायक व भड़काऊ पोस्ट करता है तो उसे शेयर न करें। तत्काल उसकी जानकारी प्रशासन को दें। जिससे इस तरह के लोगों पर सख्त कार्यवाही की जा सके। प्रशसानिक अधिकारियों को धर्मगुरुओं और मोलानाओं ने नगर में शांति और सौहार्द बनाये रखने का आश्वासन दिया। मीटिंग में नगर की मस्जिदों के मोलाना और मुतबल्ली के अलावा मंदिरों के पुजारी और धर्मगुरुओं के अलावा मोलाना हबीब असरफ, सद्दाम हुसैन, अब्दुल वाहिद, मोलाना जैनुद्दीन आदि मौजूद रहे।

शिकोहाबाद विधायक कराएंगे बस स्टैंड का कायाकल्प

शिकोहाबाद विधायक कराएंगे बस स्टैंड का कायाकल्प

  एमएसटी के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे महीनों चक्कर और ना ही छोड़ेगी नगर के यात्रियों को हाईवे पर अधिकांश बसें बस स्टैंड होकर ही जाएंगी -  विधायक शिकोहाबाद
 शिकोहाबाद। नाम का बस अड्डा और सुविधाएं नदारद। यह हाल है शहर मे स्थित बस अडडे का। हालांकि, बस अडडा को समस्याओं से निजात दिलाने की सरकारी कवायद शुरू हो गयी है।  शिकोहाबाद विधायक डा मुकेश वर्मा ने इसके लिए  विधानसभा में  प्रस्ताव पेश किया। बस स्टैंड कायाकल्प के लिए  मंजूरी भी स्वीकृत हुई ।
वैसे नगर  विधायक डा मुकेश वर्मा ने वहां की व्यवस्था में सुधार के लिए हरी झंडी दे दी है। फिलहाल,  जल्दी कार्य शुरू होने की आशंका है।  नगर विधायक  डॉ मुकेश वर्मा ने बताया  नगर में स्थित  बस स्टैंड  की हालत  इतनी जर्जर हो चुकी है  ना तो  वहां पेयजल  शौचालय  प्रतीक्षालय  आदि  की व्यवस्था  उचित प्रकार नहीं है यात्रियों को  बस स्टैंड पर  बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जब नगर स्थित  बस स्टैंड  की मूलभूत सुविधाएं  उपलब्ध होगी  तो  यात्रियों को भी  असुविधा नहीं होगी !  उन्होंने बताया लोगों द्वारा पता चला है की अधिकांश बसें बस स्टैंड ना जाकर बाहर से ही यात्रियों  को छोड़ती  पर अब ऐसा संभव नहीं है अब अधिकांश बसें नगर स्थित बस स्टैंड होकर ही जाएंगी!

ठण्ड से बचाव के लिए नगर के वरिष्ठ समाजसेवी करेंगे 5000 से 10000 गरीब बेसहारा लोगों को कंबल वितरण

ठण्ड से बचाव के लिए  नगर के वरिष्ठ समाजसेवी  करेंगे 5000 से 10000 गरीब बेसहारा लोगों को कंबल वितरण
रविवार 22/12/2019  को होटल ग्रीन पार्क में  होंगे गरीबो बेसारा लोगो कम्बल
 शिकोहाबाद (चंद्र प्रकाश राठौड़)
 शिकोहाबाद:  समस्त जनपद इन दिनों भीषण ठंडी की चपेट में है।   जनपद में इस समय ठण्ड की वजह से अस्त व्यस्त है। कई दिनों से सूर्य देवता के दर्शन लोगों को न के बराबर हुए हैं और दिन रात शीत लहरी ही चल रही है,  बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी या तो घरों में रजाई के अंदर दुबके अपना जीवन गुजार रहे हैं या फिर अलाव के सहारे इस भयंकर ठण्ड से अपना बचाव करते नजर आ रहे हैं।
वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता  ने कहा ऐसे कठिन मौसम में सबसे ज्यादा उन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिनके पास न तो पहनने और ओढ़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े हैं और न ही अलाव के लिए लकड़ी। इन सभी गरीब बेसहारा लोगों की जरूरतों को देखते हुए नगर के कई समाजसेवियों ने यह निर्णय लिया है हम सब लोग नगर में गरीब बेसहारा लोगों को उनकी जरूरतों के हिसाब से उनको गर्म कपड़े और खाद्य सामग्री भेंट करें

गरीबों के चेहरों पर दिखेगी  मुस्कान -हरचरन सिंह चन्नी मीडिया प्रभारी रोटी बैंक

कम्बल वितरण  आयोजित  इस समारोह में  शिकोहाबाद क्षेत्र के अधिकांश नगर गांवों के सैकड़ों लोग को  अपने तन ढकने के लिए कंबल रजाई  मिलेगी  पिछले वर्ष भी  नगर के समाजसेवियों ने  गरीब  बेसहारा लोगों को कंबल वितरण करके लोगों की खुशियों में चार चांद लगा दिए थे  ! जिनकी दशा देखकर वास्तव में ऐसा लग रहा था कि अगर ऐसे लोगों को ठण्ड से बचाव के लिए उचित प्रबंध नहीं किया गया तो उनके साथ कोई गंभीर हादसा भी हो सकता है।

फिलहाल इस व्यवस्था से ऐसे लोगों को बड़ी राहत मिली जो 80 की भी उम्र पार चुके है या जो शारीरिक रूप से विकलांग हैं और उनके न तो कोई सहारा है और न ही इन लोगों के पास पर्याप्त पैसा ही है कि अपने से इंतजाम कर सकें। कम्बल पाकर इन गरीब और असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई पड़ रही थी। वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता कहना है कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा हर किसी में होना चाहिए। जो लोग समाज सेवा करते हैं वह सदैव प्रसन्न रहते हैं। उनका नाम होता है। समाज सेवा का दूसरा बड़ा लाभ यह है कि इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। जीवन में पैसा रुपया कुछ साथ नहीं जाता बल्कि व्यक्ति द्वारा किये गये नेक कार्य ही साथ जाते हैं। दुनियां में नहीं रहने के बाद भी लोग उनको याद करते हैं। हमेशा याद रखो कि समाज में जो लोग परेशान हैं उनकी मदद करो तो आत्मिक सुख का अनुभव होगा।

Friday, December 13, 2019

भारी ओलावृष्टि से फसलें चौपट, किसानों को दी जाएगी आर्थिक मदद - शिकोहाबाद विधायक

तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण  नगर के कई गांव  में फसल को काफी क्षति हुई है -  डॉ मुकेश वर्मा विधायक शिकोहाबाद
   भारत दैनिक समाचार (चंद्रप्रकाश राठौड)


शिकोहाबाद : गुरुवार देर शाम  भारी ओलावृष्टि और बारिश से  जनपद भर में जनजीवन ठिठुर गया। रेल और बस यातायात प्रभावित हो गया। करीब आधा घंटे तक ओला पड़ने से  जनपद भर में फसल चौपट हो गई है, जगह-जगह फॉल्ट होने से बिजली भी बाधित हुई है।

सुबह सात बजे गरज के साथ बारिश हुई थी। करीब एक घंटे की बारिश के बाद मौसम साफ हो गया था। उसके बाद देर शाम  शिकोहाबाद शहर,  फिरोजाबाद और जसराना  सहित कई शहरों  में गरज के साथ तेज बारिश और ओला पड़ने के कारण बिजली गुल हो गई। इस ओलावृष्टि के कारण  जनपद में गेहूं, चना, सरसों, राई और मटर की फसल बिछ गई है।  बिजली फाल्ट से शिकोहाबाद के गांव नगला बांध में रघुवीर सिंह कुशवाह की एक भैंस लगभग ₹80000 की करंट  लगने से मर गई  परिवार आर्थिक स्थिति से पहले ही गुजर रहा था एक और परिवार को झटका लगा परिवार में मायूसी छाई
 शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने बताया कि तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण  नगर के कई गांव  में फसल को काफी क्षति हुई है। नगला बांध ,उस्मानपुर जमालपुर,   हिंद लैंप के पीछे के लगभग एक दर्जन गांव का निरीक्षण किया तो देखा भारी मात्रा में किसानों का नुकसान हुआ है किसानों का दुख दर्द मुझ पर देखा नहीं गया   किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी और जल्द से जल्द इन को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी

Thursday, December 12, 2019

जनपद फिरोजाबाद तहसील शिकोहाबाद की कुछ खास खबरें

भारत दैनिक समाचार जुनैद खान
 जनपद फिरोजाबाद की तहसील शिकोहाबाद की कुछ खास खबरें

ठंड से बचने के लिए वरिष्ठ समाजसेवियों ने गरीब बेसहारा लोगों में वितरण किए कंबल स्वेटर
वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता, श्यामवीर राठौर ने  गरीब  बेसहारा दिव्यांग लोगों को बांटे स्वेटर  कंबल
शिकोहाबाद :  नगर के वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता ने जन्मदिन जन्म  के  मौके पर झोपड़पट्टी मैं गुजर-बसर करने वाले  गरीब बेसहारा लोगों को स्वेटर  वितरण किए !  तो वही नगर के समाजसेवी श्यामवीर राठौर ने गरीब बेसारा दिव्यांग लोगों को 151 कंबल वितरण किए कम्बल पाकर कड़ी सर्दी में गरीब बेसहारा लोगों के चेहरे खिल गए! शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने अपने संबोधन मे समाजसेवियों की इस कार्यशैली को देखते हुए उनकी जमकर तारीफ की और कहा  हर व्यक्ति को अपने हिसाब से किसी ना किसी की मदद करनी चाहिए
वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता ने अपने जन्मदिन पर का कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा हर किसी में होना चाहिए। जो लोग समाज सेवा करते हैं वह सदैव प्रसन्न रहते हैं। उनका नाम होता है। समाज सेवा का दूसरा बड़ा लाभ यह है कि इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। जीवन में पैसा रुपया कुछ साथ नहीं जाता बल्कि व्यक्ति द्वारा किये गये नेक कार्य ही साथ जाते हैं। दुनियां में नहीं रहने के बाद भी लोग उनको याद करते हैं। हमेशा याद रखो कि समाज में जो लोग परेशान हैं उनकी मदद करो तो आत्मिक सुख का अनुभव होगा। इस अवसर पर  चंद्र प्रकाश राठौड़ पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा विशाल गुप्ता नगर अध्यक्ष भाजपा हरचरन सिंह चन्नी वरिष्ठ समाजसेवी रोटी बैंक  आदि सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे!
युवक बना टप्पेवाजी का शिकार, मोबाइल लेकर फरार हुआ ठग
 पब्लिक ने दो टप्पेवाजों की जमकर की धुनाई , पुलिस को सौंपे
 स्वर्ण आभूषण दिखा ले गए छात्र का मोबाइल 
शिकोहाबाद । फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर  में अपराधियों के हौसले बुलंद है । आए दिन अपराधी अपनी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं । आज गुरुवार को एक छात्र  को कुछ टप्पेवाज युवकों  ने अपना शिकार बना लिया । टप्पेवाजी  का शिकार हुए छात्र  ने बाद में परिजनों की मदद से दो टप्पेवाजों  को पब्लिक की मदद से नगर पालिका के निकट पकड़ लिया तथा वहां पर उन दोनों की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया । पुलिस उन दोनों से पूछताछ कर उनके बारे में जानकारी हासिल करने में लगी है।
      शिकोहाबाद नगर  में आजकल  आपराधिक घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं। आए दिन लूट, छीनैती की घटनाएं को लुटेरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है । वही  अब  टप्पेवाजों  द्वारा भी  लोगों को ठगा जा रहा है । ऐसा ही मामला आज गुरुवार को दोपहर के वक्त देखने को मिला,  जहां पर  नगर के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी विवेक कुमार पुत्र अवधेश कुमार , जो कि  मैनपुरी रोड स्थित जेएस यूनिवर्सिटी में पढ़ता है, वह अपने घर से पैदल - पैदल मैनपुरी  चौराहा की तरफ आ रहा था । मैनपुरी चौराहा से  कुछ दूर पहले ही तीन युवक उसके पीछे आए तथा एक  पुढ़िया फेंक दी  तथा ठग  युवको ने  विवेक  से  कहा कि ये क्या पड़ा है ? जब छात्र ने लालच में आकर  उसको उठाया तो  इसमें सोने की चीज जैसी लगी। जिसके बाद विवेक ने उस कागज की पुड़िया  को खोलकर देखा तो उसमें पीली चीज दिखाई नजर आए ।  इसके बाद उन तीनों ने भी कहा कि  सोने के कुंडल है । वह उन तीनों को भी  इस कुंडल के बदले आधे रुपए दे दे।  छात्र ने उनसे  पैसे नहीं होने की बात कहीं ,  तो उन तीनों ने कहा कि वह अपना मोबाइल दे दे । जिसके बाद विवेक ने उनकी बातों में आकर अपना मोबाइल दे दिया । बाद में  उस  पुड़िया में रखी कुंडल जैसी  चीज को देखा,  तो वह उसे नकली नजर आई ।  जिसके बाद उसने अपने साथ हुई ठगी की  वारदात की जानकारी अपने बड़े भाई को दी।   बड़े भाई ने मोबाइल में लगे  जीपीएस सिस्टम से लोकेशन ली , तो उसका मोबाइल नगरपालिका के निकट बताया गया।  बाद में परिजन वहां पर पहुंचे, तो विवेक ने वहां पर खड़े दोनों ठगों  की तरफ इशारा कर दिया , जिसके बाद आसपास की  पब्लिक  तथा परिजनों ने उन दोनों की जमकर धुनाई करना स्टार्ट कर दी।  वहीं तीसरा युवक जिसके पास मोबाइल था वह भागने में सफल रहा । लोगों ने पिटाई करने को बाद  इसकी जानकारी पुलिस को दे दी । थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह भी  नगर पालिका के निकट पहुंच गए । वही  पालिका में मौजूद पालिकाअध्यक्ष अब्दुल वाहिद तथा अन्य  पालिका कर्मियों ने पिट रहे  दोनों  युवकों  को बचाकर पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने पूछताछ की  इन्होंने अपना नाम इकराम पुत्र  इसरार अहमद तथा  मो.  इमरान पुत्र  अबरार  निवासी  नगला बरी, थाना रसूलपुर , फिरोजाबाद बताए ।  इधर  प्रभारी निरीक्षक  भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों ठगों से  पूछताछ की जा रही है तथा घटना के संबंध में उनसे और जानकारी की जा रही । इसके अलावा भागे हुए तीसरे युवक  का भी पता लगा कर उसको भी हिरासत में लिया जाएगा ।
लेखपालों का आज तीसरे दिन भी जारी धरना प्रदर्शन
शिकोहाबाद- नगर में तीन दिन की हड़ताल पर गए लेखपालों ने विभिन्न मांगों को लेकर तीसरे दिन भी तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। हड़ताल की वजह से आय, जाति ,निवास प्रमाण पत्र सत्यापन के साथ अन्य सरकारी कार्य प्रभावित हो गए। अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने बताया कि जब तक लेखपालों की मांगों को नहीं माना जाएगा आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते लेखपाल बाइकों का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। लेखपाल संघ की जायज मांगों के संबंध में शासनादेश निर्गत कर समस्या का समाधान कराया जाए।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष विनय यादव, अवनेन्द्र प्रताप सिंह, सुशील यादव, सुमेश चंद्र, चंद्रभान सिंह, पूनम ,अल्पना, विवेक प्रताप, नरेन्द्र कुमार ,बृजेश कुमार, रामवीर सिंह, शरद दुबे के अलावा कई लेखपाल मौजूद रहे।


 द एशियन स्कूल के छात्र ने सी.बी.एस. ई मेरिट में जगह बनाकर शहर का नाम रोशन किया ---
सभी जनपद वाशियों व् शहर वाशियों को सूचित करते हुए हमें हर्ष हो रहा है कि एक बार फिर शिकोहाबाद नगर जसलई रोड स्थित द एशियन स्कूल के छात्र अंशुल कुमार पुत्र श्री उमेश बाबू ने सी.बी.एस. ई  कक्षा 12 की 2018-19 की परीक्षा में जनपद टॉपर रहे  और अब अंशुल को सी.बी.एस. ई 2019 की बारहवीं कक्षा में आल इंडिया मैरिट में स्थान पाकर विद्यालय व् जनपद का नाम रोशन किया ।अंशुल कुमार ने यह उपलब्धि भौतिक विज्ञान विषय में प्राप्त की है।प्रतिवर्ष संपूर्ण भारत में से बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए विद्यार्थियों में से 0.1%छात्रों को सी.बी.एस. ई मेरिट में स्थान देती है ।
वर्ष 2019 में लगभग 13 लाख छात्र-छात्राओं ने कक्षा   12 वीं की परीक्षा दी थी जिसमें अंशुल ने यह उपलब्धि प्राप्त की है।
छात्र अंशुल की इस सफलता से अभिभूत होकर विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र यादव ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा शिक्षकों द्वारा ऐसी प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध रहने की कामना की ।इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य    आसिम मंसूर,आशुतोष,ब्रजेश,विष्णु,कुलदीप ,अनुज ,शिवनाथ,सुनील ,धर्मेंद्र सक्सेना,नीलेश ,दीपक ओचानी ,राजकुमार ,साहिल,उपेंद्र,आरुषि ,उर्मिला ,शिवानी,रेनू,शगुफ्ता ,हनी आदि शिक्षक- शिक्षिकाओं ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।


 भूढ़ा पुल पर अज्ञात वाहन ने वृद्धा को रौंदा, घायल
शिकोहाबाद- नगर के हाईवे रोड पर स्थित भूढ़ा पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक अज्ञात वाहन ने एक वृद्धा को रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल भेजा है।
हाईवे रोड पर स्थित भूढ़ा पुल पर एक 80 वर्षीय वृद्धा पैदल कहीं जा रही थी। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसको रोंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । तभी वहां से गुजर रही एक छात्रा ने देखा तो वह दौड़कर अपने घर से एक कंबल लेकर आई और उसके ऊपर डालकर पुलिस को सूचना दे दी । सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह भी मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां पर पुलिस ने घायल वृद्धा को जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद भेज दिया।

ठंड से बचने के लिए वरिष्ठ समाजसेवियों ने गरीब बेसहारा लोगों में वितरण किए कंबल स्वेटर

ठंड से बचने के लिए वरिष्ठ समाजसेवियों ने गरीब बेसहारा लोगों में वितरण किए कंबल स्वेटर

वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता, श्यामवीर राठौर ने  गरीब  बेसहारा दिव्यांग लोगों को बांटे स्वेटर  कंबल
  भारत दैनिक समाचार (चंद प्रकाश  राठौड़)
शिकोहाबाद :  नगर के वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता ने जन्मदिन जन्म  के  मौके पर झोपड़पट्टी मैं गुजर-बसर करने वाले  गरीब बेसहारा लोगों को स्वेटर  वितरण किए !  तो वही नगर के समाजसेवी श्यामवीर राठौर ने गरीब बेसारा दिव्यांग लोगों को 151 कंबल वितरण किए कम्बल पाकर कड़ी सर्दी में गरीब बेसहारा लोगों के चेहरे खिल गए!

शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने अपने संबोधन मे समाजसेवियों की इस कार्यशैली को देखते हुए उनकी जमकर तारीफ की और कहा  हर व्यक्ति को अपने हिसाब से किसी ना किसी की मदद करनी चाहिए
वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता ने अपने जन्मदिन पर का कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा हर किसी में होना चाहिए। जो लोग समाज सेवा करते हैं वह सदैव प्रसन्न रहते हैं। उनका नाम होता है। समाज सेवा का दूसरा बड़ा लाभ यह है कि इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। जीवन में पैसा रुपया कुछ साथ नहीं जाता बल्कि व्यक्ति द्वारा किये गये नेक कार्य ही साथ जाते हैं। दुनियां में नहीं रहने के बाद भी लोग उनको याद करते हैं। हमेशा याद रखो कि समाज में जो लोग परेशान हैं उनकी मदद करो तो आत्मिक सुख का अनुभव होगा। इस अवसर पर  चंद्र प्रकाश राठौड़ पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा विशाल गुप्ता नगर अध्यक्ष भाजपा हरचरन सिंह चन्नी वरिष्ठ समाजसेवी रोटी बैंक  आदि सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे!

Wednesday, December 11, 2019

नगर में गरजा महाबली, अतिक्रमणकारियों में मची खलबली

भारत दैनिक समाचार (जुनैद खान)

शिकोहाबाद  में गरजा महाबली, अतिक्रमणकारियों  में मची खलबली


फ़िरोज़ाबाद  । एसडीएम एकता सिंह के निर्देश पर  नगर पालिका प्रशासन  ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान मुहल्ला रुकनपुर पर गरजे पालिका प्रशासन के महाबली ने हड़कंप मचा दिया। कई घंटे के इस अभियान के दौरान व्यापारियों में खलबली मची रही । नगर पालिका का यह अभियान जारी रहेगा । नगर पालिका ने शहर में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान उप जिलाधिकारी एकता सिंह के निर्देशन में चलाया गया। इस दौरान तहसीलदार सत्य प्रकाश ने नगर पालिका के ईओ अवधेश कुमार यादव  व कर्मचारियों तथा पुलिस बल को साथ लेकर मोहल्ला रुकनपुर  से लेकर अहमदिया स्कूल तक अतिक्रमण हटाया।
    प्रशासन के महावली ने कई स्थानों पर अतिक्रमण को हटाना शुरू किया तो  अबैध रूप से सड़क पर सामान रखने वालों  में हड़कंप मच गया। इस दौरान ईओ अवधेश कुमार यादव ने बताया कि व्यापारियों को एक दिन का समय दिया गया है । जो भी सामान सड़क पर रखा हुआ है, उसको हटा लें । अन्यथा की स्थिति में नगरपालिका की टीम द्वारा जमा करा दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं व्यापारी की होगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान नगर में जारी रहेगा। शहर  को अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाएगा । इस मौके पर कुलदीप सिंह, दिनेश यादव, रजनीश कुमार के अलावा  पालिका के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद का नाम रोशन:

 भारत दैनिक समाचार (चंद्र प्रकाश राठौड़)

मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में  जनपद का नाम रोशन:
फ़िरोज़ाबाद:-माध्यमिक शिक्षा विभाग आगरा मण्डल आगरा के तत्वावधान में  47 वीं जवाहरलाल नेहरू विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण की मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी के तीन दिवसीय आयोजन का समापन समारोह सेंट जोन्स गर्ल्स इण्टर कॉलेज आगरा में अत्यंत उत्साहपूर्वक किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वी कारविल, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ गीता सिंह,प्रबंधक डॉ बी एस सिंह ने प्रार्थना से कार्यक्रम को प्रारम्भ किया।
जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जनपद फ़िरोज़ाबाद से 44 प्रतिभागियों ने अपने वर्ग एवं उपविषयों पर पृथक- पृथक प्रतिभाग किया था। जिसमें जनपद के कुल 22 प्रतिभागियों में से  08 प्रतिभागियों ने स्वर्ण पदक,07 प्रतिभागियों ने रजत पदक एवं 07 प्रतिभागियों ने काँस्य पदक जीतकर जनपद फ़िरोज़ाबाद का नाम रोशन किया है।
जूनियर वर्ग में गोविन्द प्रताप ,कु अंजली पाठक,विकास कुमार अपने उपविषय में प्रथम स्थान ,नीतिज्ञ,कु भावना,कु अवंतिका शर्मा दुतीय स्थान ,उमेश कुमार,शीतल भारद्वाज, रोहित कुमार,कु खूश्बू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में कु विधि,आशीष कुमार, कु रोजी बानो, अर्जुन प्रथम स्थान,आजम खान,दुष्यंत कुमार, कु शिविन,कु सलोनी दुतीय स्थान, कु किरन,कु दीक्षा ने तृतीय श्रेणी अपने उपविषयों में प्राप्त किया।
अध्यापक संवर्ग में सतत कृषि पद्धतियों उपविषय पर अश्वनी कुमार जैन ने प्रथम स्थान एवं शैक्षिक खेल एवं गणितीय प्रतिरूपण में शीलेन्द्र करोलिया ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतिभागियों को डॉ मुकेश चन्द्र,मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा एवं जितेन्द्र कुमार मलिक मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक आगरा के द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र एवं मेडल सभी अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डी. डैनियल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में वीरेन्द्र वर्मा, रीनेश मित्तल,डॉ निखिल जैन,अमित तायल, अजय मिश्रा, राजकुमार, सनत चंदेल,हरीराम,प्रदीप कौशिक,श्रीमती नीरज यादव,श्रीमती अनु एवं जनपद फ़िरोज़ाबाद, आगरा, मथुरा, मैनपुरी के शिक्षक एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थिति रहा।
कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया।

Tuesday, December 10, 2019

स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत टूंडला को नंबर एक बनाने की अपील

स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत टूंडला को नंबर एक बनाने की अपील

भारत दैनिक समाचार  (शीलेंद्र कुमार )
*फिरोजाबाद :- टूंडला नगर के रामलीला मैदान में पालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर वासियों को स्वच्छता में योगदान देने की अपील की गई। वहीं, पालिका प्रशासन द्वारा कराए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि एसडीएम केपी सिंह तोमर ने कहा कि स्वच्छता को लेकर देश के प्रधानमंत्री भी झाडू लगाते हैं। हमें भी साफ-सफाई करने में सफाई कर्मचारियों का सहयोग करना चाहिए। वातावरण साफ सुथरा रखेंगे तो स्वास्थ्य ठीक रहेगा।*
*सफाई कर्मचारियों का उन्होंने आभार व्यक्त किया। चेयरमैन रामबहादुर चक ने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा नगर को साफ सुथरा रखने में पूरा योगदान दिया जा रहा है। कुछ लोग नगर पालिका की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए नगरवासियों को भी आवाज उठानी होगी। अधिशासी अधिकारी श्रीचन्द्र ने शौचालय का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।*
*कार्यक्रम के उपरांत एसडीएम केपी सिंह तोमर ने सभी को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने में अपना योगदान देने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम सभी आज यह संकल्प लेते हैं कि प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे और स्वच्छ व स्वस्थ टूंडला बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे। भाजपा के जिला महामंत्री दीपक चैधरी ने कहा कि हमें जिम्मेदार नागरिक बनना होगा। इस मौके पर राजकुमार जेई, आंशू चक, संजय मेवाती, नवीन कुमार, मनीष चतुर्वेदी, जोंटी चैधरी आदि मौजूद रहे।*

खड़े ट्रक में आग लगने से झुलसा परिचालक* थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मैनपुरी रोड की घटना* ग्वालियर से था आया गिट्टी लेकर जा रहा था इटावा सरकारी ट्रामा सेंटर से चिकित्सक ने व्यक्ति को किया आगरा रैफर

 लकी शर्मा
खड़े ट्रक में आग लगने से झुलसा परिचालक*
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मैनपुरी रोड की घटना*
ग्वालियर से था आया गिट्टी लेकर जा रहा था इटावा
सरकारी ट्रामा सेंटर से चिकित्सक ने व्यक्ति को किया आगरा रैफर
फिरोजाबाद-थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मैनपुरी रोड पर एक खड़े ट्रक में अचानक आग लग गयी। जिससे उसमें सवार परिचालक आग से बुरी तरह झुलस गया। जैसे तैसे उसे आग से बाहर निकाल उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां से नाजुक हालत के चलते उसे आगरा रैफर किया गया
थाना खेरागढ़ क्षेत्र बरहरा निवासी 18 वर्षीय धोनी पुत्र गुड्डू गिट्टी के ट्रक पर परिचालक है। यह गिट्टी का ट्रक आज थाना शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड पर खड़ा था तभी अज्ञात कारणों से ट्रक में आग लग गयी। जिससे उसमें सवार परिचालक धोनी भी आग में झुलस गया। आनन-फानन में उसे आसपास के लोगों व ट्रक चालक नन्ने द्वारा उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां चिकित्सक ने गंभीर हालत के चलते आगरा रैफर कर दिया
चालक ने बताया कि ग्वालियर से गिट्टी आती है और इटावा तक जाती है इसमें आज सुबह अचानक आग ल्रग गई। जिससे वाहन में सवार गुड्डू जो कि परिचालक है गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल उसे आगरा रैफर किया गया है-

Monday, December 9, 2019

सराफा लूटकांड में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिशें, शीघ्र हो सकता है खुलासा

चलती ट्रैन से गिरकर प्रोड की मौत
 भारत दैनिक समाचार (जुनेद खान)
शिकोहाबाद -आनंद बिहार दिल्ली से पुरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस से सोमवार साढ़े दस बजे के करीब एक अधेड़ चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसका शरीर दो भागों में बट गया। हादसे की जानकारी होते ही प्लेट फार्म पर मौजूद लोगों की चीख निकल गई। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।जीआरपी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 52 वर्ष के करीब है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अधेड़ कंपार्टमेंट के दरवाजे पर खड़ा था। उसका अचानक एक हाथ छूट गया और काफी देर तक लटका रहा। इसी दौरान उसका दूसरा हाथ भी छूट गया और  प्लेट फार्म नंबर दो पर ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान प्लेट फार्म पर मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों की चीख निकल गई। ट्रेन के पास होने के बाद प्लेट फार्म पर भीड़ एकत्रित हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया मृतक के पास फिरोजपुर पंजाब से इटावा का टिकट मिला है। कयास लगाया जा रहा है कि अधेड़ दिल्ली से नीलांचल एक्सप्रेस में गलती से बैठ गया। इसका स्टापेज इटावा में नहीं है। शिकोहाबाद में कॉशन लगने के कारण जैसे ही ट्रैन की गति धीमी हुई,  उतरने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान उसका हाथ छूट गया और ट्रैन के नीचे आ गया।


सराफा लूटकांड में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिशें, शीघ्र हो सकता है खुलासा
भारत दैनिक समाचार (जुनेद खान)
 शिकोहाबाद :, पांच दिन पूर्व दुकान बढ़ा कर घर लौटते समय सराफा कारोबारी से लूट मामले में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिशें दी जा रही हैं। जनपद के अलावा पडोसी जिलों में भी पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस के हाथ अपराधियों के गिरेवां तक पहुंच चुके हैं। कभी भी खुलासा हो सकता है। पांच दिन पूर्व फूलापुरिया निवासी सराफा कारोबारी पंकज और दिलीप चंदेल को स्कॉर्पियो सवार लुटेरों ने असलाह के बल पर लूट लिया था। दिलीप चंदेल ने घटना की रिपोर्ट अज्ञात लुटेरों के खिलाफ दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिशें दीं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों को ट्रेस करने में सफलता हासिल कर ली। लुटेरों की पुख्ता जानकारी के लिए पुलिस ने जनपद के अलावा पडोसी जनपदों में भी दबिश दी। इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लग गए हैं। पुलिस के हाथ अपराधियों के गिरेवां तक पहुंच चुके हैं। इंतजार सिर्फ अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे माल बरामदी का है। सोमवार को पुलिस ने पडोसी थाना क्षेत्र में लुटेरों की मौजूदगी की जानकारी होने पर दबिश दी। हालांकि कोई लुटेरा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस ने लुटेरों की घेराबंदी कर ली है। कभी भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर सकती है।
भारत दैनिक समाचार (जुनेद खान)
 शिकोहाबाद - हितैषी गोवंश समाज सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय सलाहकार अशोक राजपूत रविवार को नगर में आए इलैक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह से मिले। उन्होंने मंत्री को प्रदेश में गाय और गोवंश की हो रही बेकदरी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने गोवंस को सुरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा उचित कदम उठाये जाने की मांग की।रविवार को प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री का नगर में दौरा था। बघेल कॉलोनी स्थित अनिल प्रताप बघेल के आवास पर आयोजित जन सभा के दौरान उजाला हितैषी गोवंश समाज सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय सलाहकार ने मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की। राष्ट्रीय सलाहकार ने मंत्री से प्रदेश में गाय और गोवंश की हो रही बेकदरी पर चिंता व्यक्त की। गोवंश के उचित रख रखाव और उनको भरपेट चारा खिलाने पर सरकार से उचित कदम उठाये जाने की मांग की। इस पर मंत्री ने गोवंश सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय सलाहकार को उनकी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार गोवंश के लिए प्रत्येक गांव में अस्थाई गोशालायें खोल रही है। उनके लिए चारे की भी व्यवस्था की गई है। अगर गोशालाओं में गोवंश की उचित देखभाल नहीं हो रही है तो इस मामले में जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव अशोक शुक्ला भी मौजूद रहे।

सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन


सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

*जवाहर लाल इण्टर कॉलेज रतीगढ़ी नगला बीच फ़िरोज़ाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया।*
  भारत दैनिक समाचार (शैलेंद्र सिंह)
 फिरोजाबाद : जवाहर लाल इंटर कॉलेज रति का नगला बीच फिरोजाबाद की  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के  सात दिवसीय विशेष शिविर का  आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ  श्री अशोक अनुरागी जी ( जिला विद्यालय निरीक्षक फ़िरोज़ाबाद) के कर कमलों द्वारा फीता काटकर व श्री जगत नारायण उपाध्याय (पचोखरा पैठ मालिक)द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उदय प्रताप सिंह (ब्रजक्षेत्र मंत्री भाजपा) द्वारा की गयी।तथा अध्यक्ष जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्वयंसेवको ने स्वच्छता , पर्यावरण से सम्बंधित रंगारंग प्रोग्राम दिखाये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामगोपाल सिंह,कार्यक्रम अधिकारी उमेश चंद्र, यशपाल सिंह,विनोद पाल सिंह,प्रेमपाल सिंह, अनन्त प्रताप सिंह,जवाहर सिंह,जवर सिंह,महावीर सिंह,पम्मी सिंह,धीरेंद्र पाल सिंह,लाखन सिंह,नज्जु सिंह, गोपाल सिंह,धर्मेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की तारीफ*

 *Circle* **जनता क्यों कर रही पुलिस कप्तान व एसपी ग http://dhunt.in/bXvmt?s=a&uu=0xb3b661e5f92b48c0&ss=wsp Source : "C P Singh ...